क्राइम
मां की मौत के बाद ,24 घंटे के भीतर बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

दुर्ग। शिवनाथ नदी (shivnath river) में शनिवार को अनियंत्रित होकर कार (car accident) समेत नदी में गिरने के बाद बचाए गए युवक (youth) ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide) कर ली। नदी में कार हादसे के दौरान साथ में युवक की मां भी बैठी थी जिसे बचाया नहीं जा सका था। मां की मौत का गम, पिता की बीमारी और घरू कलह से व्यथित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हालाकि खुदकुशी (suicide) का कारण पुलिस ने पति-पत्नी में विवाद होना बताया है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने शनिवार दोपहर ग्राम बोरई दुर्ग निवासी जामवंती बाई साहू(58)और उनका बेटा वेद प्रकाश साहू(25) कार से दुर्ग से अपने गांव बोरई जा रहे थे तभी वे कोटनी के पास शिवनाथ नदी (shivnath river) में बने एनीकट से गुजर रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर एनीकट से नीचे नदी में जा गिरी और कार डूबने के कारण मौके पर ही उसकी मां जामवंती की मौत हो गई, वहीं स्थानीय लोगों की मदद से युवक की जान बचाई जा सकी।
इस बीच युवक ने कल देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने खुदकुशी का कारण पति-पत्नी में विवाद होना बताया है। झामबती साहू के पति शंकरसाहू आईटीआई से सेवानिवृत्त हुएहैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले ही डॉक्टरों ने उसे कैंसर पीड़ित बताया था। पति की बीमारी सुनकर वह परेशान रहने लगी थी। परिवार के सदस्यों का कहना है कि इलाज के लिए जामवंतीबाई व उसका बेटा पैसा निकालने दुर्ग के एक बैंकआए थे। पैसा निकालकर घर लौट रहे थे तब उनकी कार (car accident) नदी में गिर गई थी।
बैंक से लौटते वक्त हुआ था हादसा
बताते हैं कि युवक के पिता को गंभीर रोग से पूरा परिवार तनाव में था। युवक अपनी मां के साथ दुर्ग के एक बैंक से पैसा निकालकर लौट रहा था। तभी बैंक से लौट रहे माँ- बेटे की कार नदी में गिर गई। बेटा तैरकर निकाल गया था पर मां की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक स्टेयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर कार नदी में जा गिरी थी।
क्राइम
उज्जैन रेप केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लिया

उज्जैन में एक नाबालिक लड़की के साथ दिल्ली की निर्भया जैसी हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी एक ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस रात 8 बजे तक खुलासा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक बच्ची की 6 लोगों से अलग-अलग जगह मुलाकात हुई थी। इनमें से 4 ऑटो चालक और दो राहगीर थे। सू्त्रों के मुताबिक तीन ऑटो चालकों से पूछताछ के बाद एक चौथे ऑटो चालक तक पुलिस पहुंची।
ऑटो चालक ने सबूतों से भी छेड़छाड़ की
इस ऑटो चालक ने पूरी घटना के बाद अपने ऑटो के अंदर के सबूतों से छेड़छाड़ की थी। उसने अपने ऑटो के नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ की थी। उसका फोन भी पिछले 24 घंटे से स्विच ऑफ था। पुलिस ने जब इस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई का खुलासा हो गया। पुलिस इस घटना के बारे में रात 8 बजे खुलासा कर सकती है।
वायरल हुआ सीसीटीवी वीडियो
उज्जैन में 12 साल की एक लड़की सोमवार को सड़क पर खून से लथपथ हालत में पाई गई और मेडिकल जांच में उसके साथ रेप किए जाने की पुष्टि हुई। एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें ये पीड़ित बच्ची रेप के खून से सनी और अर्धनग्न हालत में दर-दर भटकती रही और मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई और अपने-अपने दरवाजे भगा दिया।
यूपी की रहनेवाली है नाबालिग लड़की
नाबालिग लड़की पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन शर्मा ने कहा, “लगभग 12 साल की एक बच्ची सोमवार को उज्जैन के महाकाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक सड़क पर खून से लथपथ पाई गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा जांच में उसके साथ रेप की पुष्टि हुई है।’’ एसपी ने कहा कि चूंकि नाबालिग की हालत गंभीर है इसलिए उसे आगे के इलाज के लिए मंगलवार को इंदौर ले जाया गया। महाकाल थाने में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी। अब पुलिस ने इस केस के मुख्य आरोपी ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है।
क्राइम
सारंगढ़ सत्या माइक्रोफाइनेंस के कर्मचारी ने घर घूसकर महिला से छेड़छाड़ व अधेड़ व्यक्ति से मारपीट

सारंगढ़ : अंडरवर्ल्ड या गैंगस्टर्स की हफ्तावसूली तो आपने फिल्मों में खूब देखी होगी लेकिन, कितना बुरा होगा जब छोटे से एक लोन को नहीं चुका पाने पर आपको गालियां, धमकियां और घर में महिला के साथ छेड़छाड़ जैसे घटिया कृत्या को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी द्वारा की जायें तथा रात के 8 बजें रात्रि को इस तरह के मेंटल टॉर्चर झेलने पड़े और वो भी ऐसे वक्त में जब पूरा गांव रात्रि 8 बजें सो रहा हो और सहायता के लिए आस पास कोई न ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। ताजा मामला सारंगढ़ अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गुड़ेली का है जहां छोटे लोन देने वाली सत्या माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों ने घर के अंदर घूसकर वसूली के पैसे न देने पर डंडे व लात घुसो से अधेड़ व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी। अधेड़ व्यक्ति की जमकर धुनाई को देख घर की महिलाओं ने बीच-बचाव किया बीच-बचाव करने आये महिलाओं पर भी माइक्रोफाइनेंस के कुछ कर्मचारियों ने गलत नियत रखते हुए महिलाओं के साथ भी गलत कृत्या करने तक का प्रयास किया। जिसकी शिकायत सारंगढ़ थाने में लिखित शिकायत देकर उचित कार्यवाही की अपील की है।
तथा वहीं छोटे लोन देने वाली डिजिटल कंपनियों के लोन रिकवरी के तरीके से तंग आकर कई बार माइक्रोफाइनेंस कंपनीयों के खिलाफ RBI ने एक्शन भी लिया है, और गाइडलाइंस बनाई और निर्देश जारी किए लेकिन फिर माइक्रोफाइनेंस कंपनीयों की दादागिरी कम होने का नाम नहीं ले रही है।क्या RBI के सर्कुलर के बाद इन कंपनियों ने लोगों को गाली देना, डराना-धमकाना बंद कर दिया है ? नहीं इसका ताजा उदाहरण सारंगढ़ के सत्या माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसने सारी हदें पार कर दी और वसूली के रुपये न देने पर घर घूसकर अधेड़ व्यक्ति पर जमकर धुनाई कर दी और बीच-बचाव करने आये महिलाओं के हाथ बाह तक खीच डाले
क्राइम
घर से निकालने पर बेटे ने किया पिता का मर्डर

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे ने अपने ही पिता की बेदर्दी से हत्या कर दी। यह पूरी घटना जांजगीर-चांपा जिले के शांतिनगर की है, जहां बेरहम बेटे ने अपने पिता पर ईंट से हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया। वहीं, इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पिता अपने बेटे शंकर सारथी को किसी कारण से घर से निकाल रहा था और बेटे से गाली-गलौज कर रहा था। इससे गुस्से में आकर बेटे ने पास में रखी ईंट से अपने पिता पर हमला कर दिया। घटना में पिता दयाराम सारथी के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे इलाज के लिए बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
-
क्राइम5 days ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ईसाई आदिवासी महासभा ने पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर शहर में निकाली विशाल रैली,सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
प्रत्येक लोकसभा से 2 महिलाओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे विश्राम गृह छुरा
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
परिवर्तन यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री से सुजल कोठारी ने मुलाकात कर किया स्वागत
-
क्राइम7 days ago
जयस्तंभ के मल्टीलेवल पार्किंग में नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
नगर मुस्लिम समाज ने मरीजों को किया फल वितरण
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की