Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*मानपुर सरपंच चुनाव में बीजेपी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भोजेश शाह को मिली करारी हार*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर ।प्रदेश में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के 3 फरवरी को हुए पंचायत चुनाव में आये नतीजों में सबसे चौकाने वाले नतीजे सुदूर अंचल क्षेत्र मानपुर से आई जिसमें एक ऐसे प्रत्याशी की छोटे चुनाव में हार हुई जो पूर्व में बीजेपी की टिकट से विधानसभा का प्रत्याशी भी रह चुका है, जिसमें उसे हजार से भी कम वोटों से हार मिली थी। तथा लगातार 2 बार सरपंच भी था। क्षेत्र की जनता ने तत्कालीन सरपंच के कार्य से त्रस्त होकर पहले ही उसे हराने का निर्णय कर लिया था, जनता अपनी नाराजगी पहले ही जाता चुकी थी जो चुनाव प्रचार के दौरान जनता द्वारा सीधे भगाये जाने की खबरों से भी स्पष्ट हो गया था। जहाँ

मानपुर विधानसभा अंतर्गत कई जगह निर्विरोध निर्वाचन की खबर आई वहीं इस हार से बीजेपी से आदिवासियों की नाराजगी साबित हुई। सूत्रों की माने तो इस चुनाव में तथाकतिथ स्वयं भू सामाजिक नेता की हार हुई ।हम ऐसे बड़े नेता की बात कर रहे जिसकी रायपुर तक पहुँच है और इही पहुंच खी वजह से दंभ भर कर 10 सालों से एक छत्र राज किया और अपनी डेरा भर लिया और इसी गुरुर की सजा जनता को मिल रही थी। इस गुरुर को लोकतंत्र के मालिक जनता ने चकना चूर कर दिया और घमण्ड तोड़ दिया। इस चुनाव में खड़े अन्य प्रत्यासशयों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक भोजेश शाह ने इस चुनाव में लाखों रुपये खर्च किये, धन बल का जोरदार उपयोग किया, नकद पैसे बाटने की बात भी जनता कर रही थी।
विश्वस्त सूत्रों की माने तो बीजेपी नेता उमाकांत उर्फ राजू टँडिया ने खुल कर पार्टी विरोधी काम किया और पार्टी के ही भोजेश को हराने में महती भूमिका निभाई, जबकि भोजेश ने राजू टँडिया की पत्नी को जनपद सदस्य बनाने के लिए खुल कर वोट मांगा था।
इस चुनाव के चुनावी माहौल में राजू टँडिया और भोजेश का अलग ही चेहरा देखने मिला जहाँ भोजेश ने अपने ही साथी सुरजु टेकाम की पत्नी जैनी बाई को जिला पंचायत सदस्य में हराने में पूरी भूमिका निभाया वहीं भोजेश के ही पुराने साथी व बीजेपी नेता राजू टँडिया ने हरीश उर्फ राजू लाटिया के पक्ष में माहौल देख कर भोजेश को हराने के लिए भोजेश के ही विरुद्ध खड़े सरपंच प्रत्याशी हरीश लाटिया के साथ खड़े होकर अपना हित साधकर बीजेपी साथी भोजेश को हराने में मदद की, वहीं इस चुनाव के बाद कट्टर बीजेपी कार्यकर्ता राजू टँडिया को पार्टी से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

भ्रष्टाचार के कारण गई कांग्रेस की सरकार : राजेश मूणत

Published

on

SHARE THIS

रायपुर:  भाजपा नेता राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गिरोह बनाकर भ्रष्टाचार के लिए काम कर रही थी, जनहित में काम नहीं की. अगर काम करती तो सरगुजा से लेकर बस्तर की सीटों में एकतरफा निर्णय नहीं आता. जनता को भय और आतंकवाद से मुक्ति चाहिए था, इसलिए भाजपा को चुना.

पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक राजेश मूणत ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर कहा कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा बसाया था, वही उजड़ रहे हैं. प्रशासन यह चिन्हित करें कि कब्जाधारी कौन हैं. उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही थी
यह अधिकारी बताएं. जिन अधिकारियों ने गड़बड़ की है. उन पर तो निश्चित ही गाज गिरेगी.

मूणत ने कहा कि 15 साल के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को सरकारी बंगला देने में देरी कर दी. तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी मंडल ने बंगला अलॉटमेंट करने की बात कही, लेकिन कांग्रेस सरकार ने महीनों तक बंगला नहीं दिया. जो बंगला दिया वह थर्ड क्लास का था. मंत्रियों को सुरक्षा देने से भी मना कर दिया, लेकिन अभी मुख्यमंत्री को बंगला अलॉट कर दिया गया है.

उन्होंने सवाल किया कि सरकार गठन से पहले कैसे बंगला अलॉट कर दिए गए. अफसर सुधर जाएं, क्योंकि अभी भी कई अधिकारी कांग्रेस के समर्थन में काम कर रही है. मूणत ने विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि संगठन की अपनी प्रक्रिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का गठन होगा. मुख्यमंत्री बीजेपी का ही कोई कार्यकर्ता बनेगा.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।

  • राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
  • मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
  • छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा

Image

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending