बॉलीवुड तड़का
मीरा चोपड़ा ने जूनियर एनटीआर को पहचानने से किया इंकार तो मिली रेप की धमकी, शिकायत दर्ज

बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा को ट्विटर पर रेप की धमकियां मिल रही हैं। दरअसल, मीरा ने अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब सेशन रखा था, जिसमें मीरा फैंस के सवालों का जवाब दे रही थीं। इस बीच किसी फैन ने मीरा से जूनियर एनटीआर के बारे में पूछ लिया।
मीरा ने जवाब में कहा कि वो जूनियर एनटीआर को नहीं जानती हैं। वो उनकी फैन नहीं हैं. मीरा के इसी बात से फैन की भवनाएं आहत हो गई और वह नाराज हो गए। उस व्यक्ति ने ट्विटर पर मीरा चोपड़ा को भद्दे-भद्दे कमेंट किए और साथ ही एक्ट्रेस का रेप करने की तक की धमकी भी दी।
This is a deleted tweet by @ntrbheem9999. Attaching the screenshot. @hydcitypolice @CyberCrimeshyd i would like to report this person and various otjer abusive and death threatning tweets on my timeline. @twitter i request you to suspend this account! https://t.co/RT908ABMMD pic.twitter.com/Fi7Rh4O7el
— meera chopra (@MeerraChopra) June 2, 2020
यहां तक कुछ ने मीरा चोपड़ा पोर्न स्टार तक कह दिया। इतना ही नहीं लोगों तो यहां तक असंवेदनशील हो गए कि लिख दिया कि मीरा चोपड़ा के माता-पिता कोरोना से मर जाएं। इतने ट्रोल होने के बाद मीरा को गुस्सा आ गया. मीरा ने ऐसे कुछ लोगों के खिलाफ साइबर पुलिस में शिकायत कर दी।
मीरा चोपड़ा ने जूनियर एनटीआर को भी टैग करके पूछा कि, क्या सिर्फ इसलिए कि मैं महेश बाबू की फैन हूं आपकी नहीं, इसलिए आपके फैंस मुझे गालियां देंगे? मीरा ने लिखा है कि उम्मीद है कि आप मेरा ट्वीट इग्नोर नहीं करेंगे। हालांकि जूनियर एनटीआर की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
बॉलीवुड
‘लियो’ के नए पोस्टर में दिखा थलपति विजय का दमदार लुक, इस दिन जारी होगा फिल्म का ट्रेलर

साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं में से एक थलपति विजय इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘लियो’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। जब से फिल्म का एलान हुआ है, तभी से फैंस इसकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर और गानों ने फैंस के बीच इसके ट्रेलर को लेकर जबर्दस्त बज बना दिया है। लेकिन फैंस का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
नए पोस्टर के साथ विजय ने किया ‘लियो’ के ट्रेलर रिलीज का एलान
हाल ही में विजय ने सोशल मीडिया पर ‘लियो’ का नया पोस्टर जारी कर फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान किया है। सामने आए इस नए पोस्टर में विजय को जंगली जानवर के साथ लड़ते हुए देखा जा सकता है। बर्फीली पहाड़ी के बीच विजय का ये दमदार पोस्टर फैंस की एक्साइटमेंट को नेक्स्ट लेवल हाई कर रहा है। वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए विजय ने बताया है कि फिल्म ‘लियो’ का ट्रेलर 5 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। जी हां, महज दो दिन बाद फैंस के बीच ‘लियो’ का ट्रेलर आने वाला है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट जरुर बढ़ गई होगी।
इस दिन रिलीज होगी ‘लियो’
बता दें कि ‘लियो’ में विजय के साथ संजय दत्त खलनायक के रूप में दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में त्रिशा, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मंसूर अली खान, मैथ्यू थॉमस, प्रिया आनंद जैसे कई कलाकार भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के लिए संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया है और मनोज परमहंस सिनेमैटोग्राफी के हेड हैं। पैन इंडिया तमिल फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे तमिल के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
बॉलीवुड
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा और ऐश्वर्या राय ने पेरिस में दिखाया फैशन का जलवा!

बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चना अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को बहुत प्यार करते हैं। दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है। नव्या नवेली की खूबसूरती को देखते ही फैंस जानना चाहते कि वो बॉलीवुड में कब एंट्री करेंगी? फिलहाल, वो इस बार अपनी बॉलीवुड एंट्री को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि अपनी मामी ऐश्वर्या के साथ पेरिस में जलवे बिखेरने के लिए चर्चा में हैं। जी हां, नव्या और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही पैरिस में फैशन का जलवा बिखेरते नजर आई हैं। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
ऐश्वर्या का दिखा रैंप पर जलवा
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐश्वर्या कई बार अपनी मॉडलिंग स्किल्स दिखा चुकी हैं। उन्होंने मिस वर्ड का ब्यूटी पेजेंट भी अपने नाम किया था। अब कई सालों बाद एक्ट्रेस फिर से अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती नजर आई हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल में ही गोल्डन कलर का गाउन पहनकर पेरिस फैशन वीक में बतौर शो स्टॉपर वॉक की। उनका स्टाइल और अंदाज पहले की तरह ही कॉन्फीडेंट और जरा हटके था। एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक और मेकअप ऑन पॉइंट था।
नव्या ने भी किया रैंप पर वॉक
इस बार ऐश्वर्या ने विदेश में अकेले ही अपनी खूबसूरती के जलवे नहीं बिखेरे, बल्कि इस बार उनकी भांजी यानी अमिताभ बच्चना की नातिन नव्या नवेली नंदा भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने भी रेड शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में वॉक की। उनका स्टाइल अपनी मामी से बिल्कुल अलग जरूर था, लेकिन कॉन्फीडेंस ठीक वैसा ही नजर आया। जहां ऐश्वर्या दर्शकों को फ्लाइंग किस देती नजर आईं तो वहीं नव्या नवेली नंदा ने भी दर्शकों की ओर देखर हाथ वेव किए। अब दोनों के रैंप वॉक के वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।
नव्या ने पहले पोस्ट की थी एक तस्वीर
बता दें, नव्या नवेली नंदा ने इससे पहले भी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ नजर आई थीं। इस तस्वीर में नव्या बीच में बैठी नजर आईं। उन्होंने इस फोटो पर एक कैप्शन भी लिखा था, ‘सबसे ऊपर ये…’ इस तस्वीर से साफ हुआ की नव्या को चियर अप करने के लिए नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन भी साथ गई हैं। बात करें, ऐश्वर्या की तो ये उनके लिए कोई पहला मौका नहीं है, वो पहले भी पेरिस फैशन वीक में वॉक कर चुकी हैं। हाल में ही एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए थे।
बॉलीवुड
तेजस का धाकड़ टीजर हुआ रिलीज, कंगना रनौत के एयरफोर्स पायलट लुक और डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Tejas Teaser गांधी-शास्त्री जयंती पर कंगना रनौत और निर्माताओं आरएसवीपी मूवीज ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ का दमदार टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। फिल्म में कंगना भारतीय एयरफोर्स पायलट का रोल प्ले करते नजर आएंगी। इस टीजर में फ्लाइंग सूट पहने कंगना रनौत को एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के लिए तैयार होते देखा जा सकता है। कंगना इस टीजर में भारतीय एयरफोर्स पायलट की वर्दी में एक सशक्त महिला के रूप में दिख रही हैं।
तेजस का टीजर हुआ रिलीज
निर्माताओं और एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ का टीजर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही टीजर मिनटों में वायरल हो गया। कंगना रनौत ने ‘तेजस’ का टीजर रिलीज करते हुए लिखा, ‘अपने राष्ट्र के प्यार के लिए उड़ान भरने को मैं पूरू तरह से तैयार हूं! भारत को छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं।’ इस पोस्ट के साथ ही फिल्म और ‘तेजस’ के ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी भी शेयर की गई है।
कंगना रनौत के लुक-डायलॉग्स ने मचाया तहलका
‘तेजस’ टीजर में कंगना रनौत के लुक और डायलॉग्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। टीजर में आपको देश के प्रति प्यार देखने को मिलेगा। ये टीजर इसलिए भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है क्योंकि आज गांधी-शास्त्री जयंती है और देश पर बनी फिल्म से जुड़ी जानकारी आज के दिन शेयर कर कंगना रनौत ने फिल्म की रिलीज से पहले ही मूवी का शानदार प्रमोशन करना शुरू कर दिया है।
इस दिन रिलीज होगा तेजस का ट्रेलर
फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर 8 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं ये फिल्म सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत ‘तेजस’ के बाद जल्द ही ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि
-
आस्था4 days ago
पितरों को जल कितने बजे देना चाहिए? घर में पूर्वजों की तस्वीर लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
गांव अवैध शराब बिक्री को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थाने
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
विधायक लालजीत सिंह राठिया ने वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंसीधर गुप्ता के निधन पर जताया गहरा शोक
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, अपने 9 सांसदों को लड़ा सकती है विधानसभा चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
मंत्री मोहन मरकाम ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिनों का सम्मान