क्राइम
*युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान ,पुलिस जांच में जुटी*
रायपुर । राजधानी के मंदिर हसौद में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । बता दें कि मंदिर हसौद थाना पुलिस ने युवक की पहचान मोवा पंडरी दिनेश यादव 25 वर्ष के रुप में की गई है । मृतक अकाउंटेंड का काम करता था । पुलिस ने बताया कि खुदकुशी का कारण अभी अज्ञात है । मंदिर हसौद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये चीरघर भिजवा दिया है ।
क्राइम
नागपुर में एक ही परिवार के 4 लोग फांसी से लटके मिले, घटना के पीछे क्या वजह..
नागपुर:- महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. एक घर में दंपति और उनके दो बेटे अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस को आत्महत्या करने का संदेह है. पड़ोसियों ने जब घर में सन्नाटा पसरा देखा तो पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो सभी के शव फंदे से लटक रहे थे. वहीं मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. नागपुर में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 68 वर्षीय विजय मधुकर पचोरी, 55 वर्षीया मामा, जोकि मधुकर पचोरी की पत्नी थीं और उनके बेटे गणेश और दीपक के रुप में हुई है.
पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
घर में सन्नाटा पसरा देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने पहुंचकर घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजे को तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ जैसे ही घर के अंदर घुसे तो देखा कि परिवार के चारों लोगों के शव फंदे से लटक रहे थे. पुलिस ने सभी शवों को नीचे उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. जिससे ये साफ है कि परिवार के सभी लोगों ने एक मामले में बड़े बेटे के जेल जाने की वजह से आत्महत्या कर ली है.
तनाव में था परिवार
नागपुर ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घर में मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि धोखाधड़ी के एक मामले में बेटे की गिरफ्तारी के कारण परिवार तनाव में था. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि घर का दरवाजा तोड़ा गया तो परिवार के सभी सदस्य फंदे से लटके हुए पाए गए. जिनकी पहचान की गई है.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट पर परिवार के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि वहां बरामद एक सुसाइड नोट से पता चलता है कि इस वर्ष की शुरुआत में मध्य प्रदेश के पंढुरना पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में बड़े बेटे की गिरफ्तारी के कारण परिवार बहुत तनाव में था.
क्राइम
एलोवेरा की खेती के नाम पर 08 करोड़ रू० लेकर धोखाधड़ी,05 साल से फरार आरोपी को बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश से किया गया गिरफ्तार
बिलाईगढ़ : प्रकरण की प्रार्थिया किरण साहू निवासी टुंडरी द्वारा दिनांक 30.06.2019को थाना बिलाईगढ़ उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपिया लीला वर्मा , अरुण वर्मा,उमेंद्र ,अनिल कुम्भज, उमा वर्मा के द्वारा गांव के महिलाओं तथा ग्रामवासियों को एलोवेरा खेती करने, रोजगार दिलाने, उनके द्वारा जमा की जाने वाली राशि पर प्रति माह 5%ब्याज देने का झांसा देकर आसपास के 200 ग्रामवासियों से करीब 08 करोड़ रु जमा कराकर फरार हो गये है।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बिलाईगढ़ में आरोपीयों के विरूद्ध अप क्र 209/19धारा 420 ,34भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के कायमी बाद से 04 आरोपी (अरुण,उमेंद्र,अनिल, उमा वर्मा )को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था आरोपिया लीला वर्मा 05साल से फरार चल रही थी।
आम जनता से धोखाधड़ी व ठगी कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।इसी कड़ी में अति पुलिस अधी. श्री कमलेश्वर चंदेल तथा एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर भोपाल रवाना किया गया था जहां मकान में छिपकर रह रहे आरोपीया लीला वर्मा पति उमेंद्र वर्मा उम्र 58 वर्ष को गुलमोहर कालोनी,थाना शाहपुरा जिला भोपाल( मध्यप्रदेश )से पकड़ा गया।
आरोपीया लीला वर्मा को थाना बिलाईगढ़ लाकर पूछताछ पश्चात दिनांक 22/9/24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव, स०उ०नि० विमला मनहर, प्रकाश रजक, प्र०आर० चंद्रशेखर पटेल, देव सिदार,आरक्षक सतपाल अनिल कपूर महिला आर रीना बघेल, सायबर सेल प्रभारी स०उ०नि० रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
क्राइम
साधु वेश में पकड़ाए दो शातिर, काला साया होने का डर दिखाकर ठगी कर रहे थे लोगों से
मुंगेली : काला साया का भय दिखाकर 70 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने ठगने वाले दो कथित साधुओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र का है। रौनाकापा निवासी वीर कुमार साहू के घर 28 सितंबर को दोपहर दो अज्ञात व्यक्ति साधु के वेश में आए और पूजा करने के बहाने ठगी कर भाग निकले। साहू ने पुलिस को बताया कि दोनों व्यक्ति उसकी पत्नी पुष्पा साहू को काला साया का डर दिखाकर पूजा करने की बात कहने लगे। उन्होंने सोने की एक फुल्ली, चांदी की एक जोड़ी पायल और 70,000 रुपये नकद ठग लिए। ठगी के बाद दोनों साधु फरार हो गए।
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान कर मुंगेली-लालपुर रोड से दोनों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंजय लालदेव (37 वर्ष) और बिदुर कुमार लालदेव (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने रौनाकापा में पूजा करने के बहाने ठगी करने की बात कबूल कर ली। उनके पास से 70,000 रुपये नकद, चांदी की एक जोड़ी पायल, सोने की एक फुल्ली, और 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जांच में यह भी सामने आया कि मंजय लालदेव ने सात महीने पहले बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र में भी पूजा के नाम पर एक महिला से चांदी की पायल ठगी थी। उसे भी अब जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान महिला श्रोताओं के गले से सोने के जेवरात पार मचा अफरातफरी
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की धरना रैली जशपुर में जैन सैलाभ…..
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अवैध उत्खनन कर ब्लास्टिंग…जल, जंगल व जमीन का हो रहा नुकसान…ठेकेदार द्वारा उस स्थान पर निवासरत कोरवा परिवार को हट जाने को किया जा रहा प्रताड़ित…कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन…
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कलयुगी बेटे ने मोबाइल रिचार्ज के लिए पिता को टांगी से काट डाला: पैसे मांगने पर नहीं मिला तो कर दी हत्या, गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पद से निलंबित संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता के मामले में आया एक नया मोड़
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यदि समय पर सड़क नहीं बनी तो प्रदर्शन कारी ग्रामीणों के साथ मैं बैठूंगा :विधायक अग्रवाल
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 04 व्यक्ति पकड़ाये
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार