खबरे छत्तीसगढ़
*राजधानी में चौथा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह आज से*
रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म एवं विजुअल सोसायटी, आज 10 फरवरी से 14 फरवरी तक राजधानी रायपुर में चौथा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह आयोजित कर रही है. संस्कृति भवन स्थित गुरू घासीदास संग्रहालय परिसर में हो रहाहै यह अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह, आदिवासी- दलित अस्मिता और सामाजिक न्याय को समर्पित है
छत्तीसगढ़ फिल्म एवं विजुअल सोसायटी के अध्यक्ष, रंगकर्मी सुभाष मिश्र ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का शुभारंभ सुप्रसिद्ध फिल्मकार सुधीर मिश्रा और स्वानंद किरकिरे के हाथों हुआ।
समारोह का निर्देशक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समीक्षक अजित राय को नियुक्त किया गया है जिन्होंने पहली बार 2015 और 2016 में रायपुर फिल्मोत्सव की शुरुआत की थी। मिश्र ने बताया कि पांच दिवसीय फिल्मोत्सव में देश—विदेश की चुनी हुई फिल्मों का प्रर्दशन किया जाएगा और उन पर चर्चा की जाएगी। फिल्मों के प्रदर्शन के अलावा वरिष्ठ फिल्मकार श्याम बेनेगल के सीरियल संविधान पर अतुल तिवारी मास्टर क्लास करेंगे।
फिल्म संगीत पर पंकज राग और फिल्म पत्रकारिता पर एनडीटीवी के एडिटर एंटरटेनमेंट प्रशांत सिसोदिया की मास्टर क्लास होगी। हिंदी सिनेमा में अल्पसंख्यकों की छवियों और राजनीति पर शाहिद और अलीगढ़ जैसी फिल्मों के निर्देशक हंसल मेहता और श्याम बेनेगल की समर के लेखक अशोक मिश्रा मास्टर क्लास करेंगे।
भारतीय फिल्मों में खलनायक की अवधारणा पर प्रेम चोपड़ा से विशेष संवाद आयोजित किया जाएगा। पिछले रायपुर फिल्मोत्सवों की तरह छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी के लिए सिनेमा में कैरियर और रोजगार को लेकर पटकथा, अभिनय, निर्देशन और फिल्म निर्माण को लेकर कई वर्कशाप आयोजित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय—अंतरराष्ट्रीय फिल्में दिखाई जाएंगी :
चौथे अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में शोहरत बटोर चुकी तनिष्ठा चटर्जी की फिल्म रोम रोम में का विशेष प्रर्दशन किया जाएगा जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसी के साथ मशहूर उर्दू लेखक इस्मत चुगताई की याद में राहत काजमी की फिल्म लिहाफ का प्रर्दशन किया जाएगा जिसमें मुख्य भूमिका तनिष्ठा चटर्जी ने निभाई है।भारतीय मूल के मशहूर ब्रिटिश फिल्मकार अवतार भोगल की फिल्म आनर कीलिंग और बांग्लादेश के तौफीक अहमद की फागुन हवाएं और कई देशी विदेशी फिल्में रायपुर फिल्मोत्सव का खास आकर्षण होंगी।
नंदलाल नायक की आदिवासी लड़कियों की तस्करी और गुलामी परक्ष धुमकुडिय़ा, मुसहर जाति के जीवन पर कामाख्या नारायण सिंह की भोर, चरण सिंह पथिक की कहानी पर गजेंद्र श्रोत्रिय की कसाई, जान स्टीनबैक की रचना आफ माइस एंड मैन पर आधारित यशपाल शर्मा अभिनित मूसो आदि कई फिल्में रायपुर फिल्मोत्सव में दिखाई जाएंगी।
अमित राय की रोड टू संगम का विशेष प्रर्दशन करेगा। हंसल मेहता की शाहिद और सुधीर मिश्रा की हजारों ख्वाहिशें ऐसी दिखाई जाएगी। पवन शर्मा की वनरक्षक और ब्रीणा के साथ ही राजा बुंदेला की अलेक्स हिंदुस्तानी दिखाई जाएगी जो ओमपुरी की आखिरी फिल्म है।
शार्ट फिल्म का प्रदर्शन, अजित रॉय की मास्टर क्लास, सिनेमा का आनंद और उसका उत्सव पर परिचर्चा, अर्जेंटिन की फिल्म थिंकिंग आफ हिम, कामाख्या नारायण सिंह की मास्टर क्लास, पवनी पाण्डे का बॉलीवुड संगीत, फिल्म भोर का प्रदर्शन इत्यादि आयोजन होंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
हमारे आने वाली पीढ़ी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में रू-ब-रू होगी : मंत्री देवांगन
रायपुर, 12 सितम्बर 2024:सामाजिक एकता विपरीत परिस्थिति में भी एक दूसरे को मदद करने के लिए प्रेरित करती है। एकजुट रहना, मजबूत रिश्ते और मजबूत समाज के निर्माण में एकता विशेष महत्व रखता है। प्रदेश के अन्य समाज की भांति देवांगन समाज भी छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी है। यह समाज व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे आकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस आशय के उद्गार वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने रायपुरा स्थित सत्यम विहार में परमेश्वरी भवन में आयोजित देवांगन समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है, जिससे समाज तरक्की के राह पर आगे बढ़ सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज देवांगन समाज की एकजुटता मिशाल है। हमारे आने वाली पीढ़ी भी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में इसी तरह से मिशाल पेश करेगा। हमारा यह कर्तव्य है कि पारंपरिक और आधुनिक समाज की मुख्य धारा में सभी को शामिल कर सकें तो निश्चित रूप से वे समृद्ध व लाभान्वित हो सकते हैं। इससे समाज और मजबूत बन सकता है। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने माता परमेश्वरी की पूजन अर्चना कर समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंत्री श्री देवांगन ने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा की विष्णु देव सरकार आने के बाद हर योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नरेंद्र देवांगन, किरण देवांगन, दद्दू देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
रायपुर, 12 सितम्बर 2024 :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 13 सितम्बर को राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे।
राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।
खबरे छत्तीसगढ़
खट्टी स्कूल में हुआ तिथि (न्योता) भोजन का आयोजन,बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद:- आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में तिथि (न्योता) भोजन तेजस्विनी शर्मा ने शैक्षिक उपलब्धि पर दिया । इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक गण विशेष रूप से उपस्थित थे। जन्म दिवस, विशेष उपलब्धि एवं अन्य अवसरों पर तिथि ( न्योता )भोजन देने की कड़ी में आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को तेजस्विनी शर्मा ने तिथि ( न्योता )भोजन दिया जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर .पी .दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा एवं तेजस्विनी शर्मा के परिजनों ने अपने हाथों से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को भोजन परोस ख़ुशी में सबको अपना सहभागी बनाया । इस अवसर पर उपस्थित पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ही श्री दास एवं श्री शर्मा ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज तेजस्विनी शर्मा ने प्राथमिक शाला के समस्त विद्यार्थियों को परिचय पत्र प्रदान कर अपनी ओर से उपहार दिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विप्लव घृतलहरे ने भी खट्टी पहुंचकर तेजस्विनी शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा, अजय रोहरा,धर्मेन्द्र कुमार, दल प्रसाद साहू, शिवेश शुक्ला, चैनसिंह यादव, गिरीश शर्मा, डोमनलाल साहू, देवेंद्र कांशी, नारायण चंद्राकर, चित्रकान्त शर्मा, उत्प्ल यादव, निर्मला शर्मा, रेखा शर्मा, टोकेश्वरी आमदे, मीना यादव, ग्रामीण जन शांतुराम ध्रुव, गयाराम निषाद, रामप्रसाद ध्रुव,प्रभुराम यादव, शैलसिंह ध्रुव, परस राम, लीलाम्बर सिंह, कृष्णाराम ध्रुव, तामेश्वर यादव, धर्मेंद्र ध्रुव,ममता निषाद, चम्पा बाई, साधना चंद्राकर, रूखमणी यादव, कन्या बाई, परमेश्वरी ध्रुव, लोमीन बाई, अश्वनी बाई, पूर्णिमा कमार,चमेली ध्रुव,संगीता देवांगन,डिगेश्वरी ध्रुव,खिलेश्वरी बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सौरभ अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणो की मांग