क्राइम
*राजधानी में पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा अपराध ,पुलिस कुछ गंभीर मामलों को सुलझाने में रही सफल ,लेकिन नहीं लगा पाया अपराध पर अंकुश*
रायपुर ।रायपुर जिले में वर्ष 2019 में पुलिस ने गंभीर मामलों में 22 प्रकरणों में आजीवन कारावास की सजा आरोपियों को दिलाने में पुलिस सफल रही वही तेलीबांधा थाना के पाक्सो एक्ट में 20 दिन में आरोपी को दिलवाई आजीवन कारावास की सजा दिलवाई ।राजधानी में कम्युनिटी पुलिसिंग शुरू की जिसमें कई अच्छे फीडबैक मिले है इसी के साथ वर्ष 2019 में हर हेड हेलमेट अभियान में 16 हजार हेलमेट जनता में वितरित किये गये।आगामी दिनों में अभियान को हर हेड हेलमेट 2.0 शुरू करने जा रहे है जिसमें राज्य सरकार भी शामिल होगी ।
उक्त जानकारी आज रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए पत्रकारवार्ता में कहा ।उन्होंने बताया कि 2018 और 2019 के बीच एक साल में हत्या – 2018 में 59 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 73 तक पहुँच गया.बलात्कार- 2018 में 222 घटनाएं हुई थी, लेकिन 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 254 तक पहुँच गया।
लूट- 2018 में 79 घटना हुई थी, लेकिन 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 86 तक पहुँच गया।
छेड़खानी- 2018 में 189 अपराध दर्ज हुए थे, लेकिन 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 221 तक पहुँच गया।
अपहरण- 2018 में 402 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 445 तक पहुँच गया।नकबजनी- 2018 में 521 घटनाएं हुई, लेकिन 2019 यह आंकड़ा बढ़कर 583 पहुँच गया.
आर्म्स एक्ट- 2018 378 मामले सामने आएं थे, लेकिन 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 524 पहुँच गया.
इसी तरह चाकूबाजी की घटना बीते वर्ष की तुलना में कुछ कम रही है. 2018 में चाकूबाजी की 141 घटनाएं हुई थी, लेकिन 2019 में 139 घंटनाएं हुई. वहीं 2019 में डकैती की एक भी घटना राजधानी में नहीं हुई.
वहीं इन आंकड़ों के बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ़ शेख़ ने कहा कि हमारी पुलिस ने कई बड़े मामलों को सुलझाने का काम किया है. कई घटनाओं में तत्काल सफलता मिली है. हमने 10 से अधिक नवाचार के काम किए हैं. विशेषकर हेलमेट को लेकर जो जागरूरता अभियान चलाया उसका व्यापक असर राजधानी में दिखा है.
उन्होंने कहा कि रायपुर जिले में 700 पुलिस बल की कमी है. इसे पूरा करने विभाग को प्रस्ताव दिया गया है. वहीं 2019 में 647 पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. 120 की निंदा हुई, 14 की वेतन वृद्धि रोकी गई है, जबकि 4 एसआई और एएसआई को अर्थदंड दिया गया है, वहीं तीन आरक्षकों को किया बर्खास्त किया गया है.
वहीं उन्होंने कहा कि पुराने प्रकरणों को डिटेक्ट करने की कोशिश की जा रही है. पंकज बोथरा हत्याकांड की फाइल फिर से खोली गई है. इस मामले में कई कड़ियाँ जुड़ना बाकी है जिसे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ इस वर्ष महिला कमांडो गठित करने का निर्णय लिया गया है.
हमने सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनता से संवाद स्थापित करने का काम किया है. सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए भी लोगों की समस्याओं को निवाहरण करने का प्रयास किया है. फेसबुक लाइव के जरिए भी हम फीड हमें मिलते रहा है. हम जनता की सेवा, सुरक्षा के लिए हर क्षण तत्पर है. बढ़ती घटनाओं को रोकना हमारी जिम्मेदारी है. हम अपराधों पर नियंत्रण करने के अभियान सतत् जुटे हुए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि समाज की ओर से भी हमे पूरा सहयोग मिलते रहेगा. समाज के साथ पुसिसिंग को बेहतर किया जा सकता है. जहाँ अपराधों को बढ़ने को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि राजधानी की पुलिसिंग फेल रही है, हमने पूरी चुनौती और मजबूती के साथ काम किया है. पुलिस हमेशा बेहतर काम करने में लगी रहती है. आगे भी अच्छा करेंगे. हर हेड हेलमेट अभियान को जारी रखेंगे. हम चाहेंगे कि जनता की ओर से सुझाव मिलते रहे. जनता की शिकायतों को दूर करने में पुलिस हमेशा प्रयासरत रहेगा।
क्राइम
बिहार के एक सनकी पति ने पत्नी का काटा गला, फिर दो बच्चों की कर दी हत्या..
आरा: भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की लोहे की खंती से गोदकर हत्या कर दी। गांव तथा आसपास के इलाके में इस घटना से सनसनी मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतकों में सीमा देवी, उसकी 8 वर्षीया पुत्री सोनिया कुमारी तथा 10 माह का पुत्र विध्वंत कुमार शामिल हैं। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अजीमाबाद थाना अंतर्गत मिल्की गांव में सूचना प्राप्त मिली थी कि गांव के रहने वाले लालू यादव नामक व्यक्ति की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पति-पत्नी के बीच के आपसी विवाद के बाद लालू को गुस्सा आया और उसने खंती से वार करके अपनी पत्नी सहित दो नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी।
लालू ने पहले पत्नी का गला धड़ से अलग कर दिया और फिर अपने दो बच्चों को एक-एक कर खंती से गोद- गोदकर मार डाला। तीनों के शव एक ही कमरे में मिले हैं। खून से मिले शव को देखकर आसपास के लोग सन्न रह गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस और सीनियर पदाधिकारी तथा एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना के समस्त कारणों की जांच की जा रही है। तीनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आरंभिक जांच में पता चला है कि हत्यारा पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस आगे का अनुसंधान और आवश्यक विधि संगत कार्रवाई कर रही है।
क्राइम
अर्न्तराज्यीय नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे,थाना झगराखाण्ड पुलिस की कार्यवाही
सुरेश मिनोचा:मनेंद्रगढ़/एमसीबी: नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयों की तस्करी करने के मामले में जिले की झगड़ाखांड पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त दोनों महिलाएं सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश से अवैध नशीली दवाइयों को लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने का कार्य कर रही थी। उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग के द्वारा पूरे रेंज में चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के परिपालन में पुलिस अधीक्षक एम.सी.बी. चंद्रमोहन सिंह के द्वारा जिले में नशे के सौदागरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअशोक वाडेगावकर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ ए,. टोप्पो के कुशल मार्गदर्शन पर
थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक अमित कश्यप के द्वारा नशे के व्यापार की रोकथाम एवं नशे के सौदागरो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु थाने में एक टीम बनाकर नशे के सौदागरो की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
इसी दरमियान 09.09.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भालूगडार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर म.प्र. से दो महिलाएँ अपने कब्जे में अवैध रूप से मादक द्रव्य नशीली इंजेक्शन को रखकर बिक्री
करने के आशय से अपने भूरे रंग की टी. व्ही. एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक- एम.पी. / 65-जेड.ए./ 6944 में रखकर बिजुरी से घुटरीटोला खोंगापानी की ओर आ रही हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी
झगराखाण्ड के द्वारा अपनी टीम को अर्न्तराज्यीय नशे के सौदागरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया,घुटरीटोला बैरियर खोंगापानी में पहुंचकर घेराबन्दी कर तथा मुखबिर के बताये अनुसार बिजुरी की ओर से भूरे रंग की टी.व्ही.एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक- एम.पी. / 65-जेड. ए. / 6944 से
आने वाली दोनो संदिग्ध महिलाओं को रोककर उनका नाम पता पूछा गया।स्कूटी चालक महिला द्वारा अपना नाम कु. पुष्पा सिंह उर्फ रानी स्व. रामजवित सिंह उम्र 21 वर्ष होना तथा उसके पीछे बैठी
महिला द्वारा अपना नाम मीरा सिंह पति स्व० रामजवित सिंह उम्र 41 वर्ष होना बताते हुए स्वयं को स्कूटी चालक महिला की माँ होने एवं वार्ड क्र.-07 भालूगडार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) की रहने वाली बताये।उनकी भूरे रंग की टी. व्ही. एस. जुपिटर स्कूटी वाहन
क्रमांक एम.पी. / 65-जेड.ए. / 6944 की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की के अन्दर एक हरे रंग के थैले में रखे मादक द्रव्य नशीले इंजेक्शन AVIL इंजेक्शन की 99 शीशी (प्रत्येक 10 एमएल) कीमत लगभग 30000/ रूपये एवं काले रंग की पॉलीथीन में रखे BUPRENORPHINE इंजेक्शन की 99 शीशी (प्रत्येक 2 एमएल) नशीली इंजेक्शन कीमत लगभग 5000/ रूपये का मिला, उक्त इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर
आरोपीगण द्वारा बहुत समय से इसका व्यापार करना बताये एवं इंजेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताये। अपराध में संलिप्त में प्रयुक्त भूरे रंग की टी.व्ही.एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक – एम.पी. / 65-जेड.ए./ 6944 इंजन नम्बर CGSEN1502666 एवं चेचिस नम्बर-MD626CG56NTE27013 हैं।जिसे 09.09.2024 को आरोपीगण से जप्त किया जाकर आरोपीगण को 09.09.2024 को गिरफ्तार किया गया एवं दोनो आरोपी महिलाओं के विरूद्ध धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक अमित कश्यप, उपनिरी. अशोक
कुमार मिश्र, सउनि. राकेश शर्मा चौकी प्रभारी खोंगापानी, प्र.आर. संतोष सिंह, प्र.आर. रवि शर्मा,
आर. प्रमोद यादव, आर.सतीश यादव, आर.बाबूलाल, म.आर. साधना सरोज एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
क्राइम
कोलकाता में रेप के बाद पीड़िता की मां ने कोलकाता पुलिस पर लगाए आरोप
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. लोग विरोध प्रदर्शन के जरिए दुष्कर्म और हत्या की घटना के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच पीड़िता के माता-पिता ने भी ने कोलकाता पुलिस पर अपराध को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. रविवार (08 सितंबर) को पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अपराध को छिपाने की कोशिश की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पीड़िता की मां ने कहा कि हमें आसानी से न्याय नहीं मिलने वाला बल्कि हमें इसे छीनना पड़ेगा और ये सभी की मदद के बिना संभव नहीं है. बता दें कि रविवार को कोलकाता रेप मर्डर केस में न्याय की मांग करते हुए हजारों लोगो ने मार्च निकाला और पीड़िता के माता-पिता भी इसमें शामिल हुए.
कोलकाता पुलिस पर बड़ा आरोप
पीड़िता की मां ने कोलकाता पुलिस पर मदद नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने कहा, ‘पुलिस ने शुरुआत से ही हमारा सहयोग नहीं किया. अगर वो थोड़ा भी सहयोग करते तो हमें उम्मीद की झलक मिल सकती थी. पुलिस ने इस जघन्य अपराध को छिपाने की कोशिश की और सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई.
‘कांप उठती हूं’
पीड़िता की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब कभी भी मैं अपनी बेटी की मौत से पहले झेले गए दर्द के बारे में सोचती हूं तो कांप उठती हूं. उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी का सपना समाज सेवा था लेकिन अब ये प्रदर्शनकारी ही मेरे बच्चे हैं.’ पीड़िता के पिता बोले कि लोगों के भारी समर्थन ने उन्हें अपनी बेटी के लिए न्याय की आवाज उठाने की हिम्मत दी है. अहम ये है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने में हुई 14 घंटे की देरी के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों के साथ ही पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सौरभ अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणो की मांग