Connect with us

राजनीति

राजस्थान में राजनीतिक संकट, सचिन पायलट के नोटिस ने बढ़ाई गेहलोत सरकार की मुसीबत

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली। राजस्थान सरकार में सत्ता के लिए जारी रस्साकशी के बीच पार्टी के नेता सचिन पायलट के करीबी सूत्रों ने रविवार को कहा कि अपनी ही सरकार को अस्थिर करने की कथित कोशिश की जांच में पूछताछ के लिए पेश होने का उप मुख्यमंत्री को पत्र भेजे जाने से सारी हदें पार हो गई हैं। इससे, पायलट समर्थक विधायकों का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तहत काम करना मुश्किल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि पायलट का समर्थन कर रहे विधायक पायलट को गहलोत खेमे द्वारा बार-बार कमजोर किए जाते नहीं देख सकते और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) द्वारा उप मुख्यमंत्री को पत्र भेजे जाने का उद्देश्य उन्हें अपमानित करना है।

सूत्रों ने बताया कि पायलट अभी दिल्ली में हैं और उनके समर्थक विधायकों ने संकल्प लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए पत्र भेजे जाने के बाद वे लोग मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में काम नहीं कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक पायलट समर्थक विधायकों ने कहा है कि पहले भी समस्याएं थी लेकिन इस पत्र ने सारी हदें पार कर दी हैं और इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

गहलोत का भी बयान दर्ज करने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा उन्हें नोटिस जारी किए जाने के बारे में सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री को नोटिस सिर्फ एक छलावा है, ताकि उप मुख्यमंत्री को एसओजी द्वारा तलब और अपमानित किया जा सके। गहलोत के पास गृह विभाग का भी प्रभार है।

एक सूत्र ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि पार्टी के किसी मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री को इस तरह का पत्र भेजा गया हो।

गहलोत और पायलट को नोटिस जारी किए जाने से पहले शुक्रवार को एसओजी ने हिरासत में लिए गए 2 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी। गहलोत सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त करने में कथित संलिप्तता को लेकर यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया था कि भाजपा उनके विधायकों को मोटी रकम की पेशकश कर उनकी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया था कि उनकी सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

SHARE THIS

देश-विदेश

देश को मिलीं 9 वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कहा- 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली: देश को आज फिर 9 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है। पीएम मोदी ने इन्हें वर्चुअली हरी झंडी दिखाई है। ये 9 नई वंदे भारत ट्रेनें ग्यारह राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी और लोगों को यात्रा के लिए एक बेहतर माध्यम देंगी। इन ट्रेनों के संचालन से पुरी, मदुरै और तिरूपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को नई कनेक्टिविटी मिलेगी। ये ट्रेनें काफी तेज होंगी, जिससे यात्रियों के समय की काफी बचत होगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं। ये वंदे भारत ट्रेनें नए भारत के नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक हैं। देश में आधुनिक कनेक्टिविटी विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की यह गति और स्केल 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिल्कुल मैच कर रही हैं और यही आज का भारत चाहता है।

पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी है। जिन जगहों पर वंदे भारत ट्रेन पहुंच रही हैं, वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। इससे वहां रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। पीएम ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जो पिछले कई सालों से विकसित नहीं हुए हैं। इन स्टेशनों को विकसित करने का काम चल रहा है। अमृत काल में बने नए स्टेशन ‘अमृत भारत स्टेशन’ कहलाए जाएंगे।रेल मंत्री ने क्या कहा?

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है। आज स्टेशन साफ हैं। नई सुविधाएं दी जा रही हैं। देशभर में रेलवे स्टेशनों की पुरानी व्यवस्था को बदलकर आज की और भविष्य की जरूरतों के अनुसार नवनिर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ महीनों पहले अमृत भारत स्टेशन की 508 स्टेशन का भूमिपूजन किया था।

किन राज्यों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी?

ये 9 ट्रेनें 11 राज्यों राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। ये ट्रेनें अपने मार्गों पर सबसे तेज ट्रेन होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने में मदद करेंगी। इन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से देश में रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत होगी।

नई ट्रेनों के नाम

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस

हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

विजयवाड़ा – चेन्नई (रेनिगुंटा के माध्यम से) वंदे भारत एक्सप्रेस

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस

राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

अभनपुर और राजिम विधानसभा में इस बार जरूर खिलेगा कमल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया पलटवार किया प्रेस कांफ्रेंस

Published

on

SHARE THIS

 

 

कृष्णा मेश्राम–पत्रकार नवापारा राजिम  : रायपुर जिले में गोबरा नवापारा के कृषि उपज मंडी सहित गरियाबंद जिले में बीते कल हुए भाजपा के परिवर्तन यात्रा के बाद आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश भाजपा नेताओं ने राजिम रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को लुटेरी, झूठी और भूपेश, अकबर, और ढेबर की भ्रष्ट सरकार बताया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि झूठ बोलने में कांग्रेस नेताओं के पास पीएचडी है, वहीं जिले की दोनो विधानसभा में भारी बहुमत से जीत का दावा किया है।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा को किसानों की समझ नहीं है बताया था, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि रविंद्र चौबे जी हमे न सिखाए कि किसानों की तरक्की और बेहतरी के लिए क्या हो सकता है, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने किसानों का शोषण किया है, केंद्र सरकार जो धान का समर्थन मूल्य देती है, उसको जोड़कर छत्तीसगढ़ में किसानों को दिया जाता है, उन्होंने आगे कहा इनके नेता कोरा झूठ बोलते है, कि धान खरीदी में केंद्र सरकार का कोई योगदान नहीं है, अरुण साव ने कहा कि धान खरीदी में ट्रांसपोर्टिंग का खर्चा, मिलिंग का खर्चा, टूटत का खर्चा, और सुखत का खर्चा यहां तक बारदाना और सुतली तक का खर्च केंद्र सरकार देती है, इसलिए किसानों की बेहतरी पर रविंद्र चौबे भाजपा को न सिखाए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ को लूट रही भूपेश अकबर और ढेबर की सरकार – अरुण साव

Published

on

SHARE THIS

राधेश्याम सोनवानी गरियाबंद- राजिम  : भाजपा के परिवर्तन यात्रा के 13वे दिवस के प्रातः कालीन समय में पत्रकार वार्ता संपन्न हुई जिसमें विशेष रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा, रायपुर सांसद सुनील सोनी, यात्रा सह प्रभारी महेश गागड़ा ,प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा अशोक बजाज, अमित चिमनानी विमल चोपड़ा, गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजेश साहू , उपस्थित हुए ।

परिवर्तन यात्रा के 13वें दिवस राजिम में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि यात्रा का आज 13वा दिन है यात्रा का अनुभव यह है कि छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है छत्तीसगढ़ में परिवर्तन किसलिए छत्तीसगढ़ की तरक्की के लिए, छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए, छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए, छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में हो रहे घोटाले दर घोटाले से मुक्ति के लिए यह परिवर्तन आवश्यक है परिवर्तन यात्रा जहां से भी हो करके गुजरी है वहां की जनता ने इस यात्रा को अपना अपार आशीर्वाद और स्नेह प्रदान किया है ।

कांग्रेस राज में घोटाले ही घोटाले

अरुण साव ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ में शराब के घोटाले कोयला घोटाले निरंतर हो रहे हैं साथ ही साथ युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए दुबई से युवाओं प्रशिक्षित करके उन्हें सट्टा के कारोबार में उतारा जा रहा है छत्तीसगढ़ धर्मांतरण का, अपराध का, नशे का, माफिया का गढ़ बन गया है उनका परिवार उनके लिए अच्छा सोचता है परंतु यह सरकार नौजवानों को नशे सट्टा जैसे असामाजिक बीमारियों की ओर धकेल रही युवाओं के लिए रोजगार नहीं है इस सरकार के पास और रोजगार के नाम पर भी उनसे छल किया जा रहा है पीएससी जैसे व्यापक परीक्षा में कांग्रेस की सरकार घोटाला करती है कांग्रेस के करीबियों को कांग्रेस के रिश्तेदारों के बच्चों को पैसे लेकर के नौकरियां दी जा रही इस सरकार में यह सरकार भूपेश अकबर और ढेबर की सरकार है जो तुष्टिकरण की राजनीति छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं वोट बैंक की राजनीति छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं नित प्रतिदिन धर्मांतरण का मामला छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा है सनातन पर निरंतर हमले हो रहे हैं भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या बिरनपुर में कर दी जाती है मलकीत सिंह की हत्या भिलाई में होती है हजारों की संख्या में कवर्धा शहर में एक वर्ग विशेष के लोग तलवार लहरा करके समाज में लोगों के बीच में आतंक और भय पैदा करते हैं सरकार को ढाई करोड़ जनता की फिक्र नहीं है सरकार को केवल अपने वोट बैंक की फिक्र है ।

छत्तीसगढ़ में विकास,खुशहाली के लिए परिवर्तन जरूरी:अरुण साव

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार आने पर भाजपा का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ में किसान , महिला, युवा सब खुशहाल हो छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के लोगों की सरकार बने यही हमारा लक्ष्य है । महिला आरक्षण पर अरुण साव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से महिला हित की बात की है और महिलाओ के हित के लिए काम किया है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला स्व सहायता समूह ऐसी महती योजनाएं जिससे महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य बीजेपी की सरकार ने किया है साथ ही साथ भाजपा संगठन ने अपने संगठन की नियुक्तियों में 33% आरक्षण पहले से ही लागू करके रखा हुआ है ।

धान खरीदी का पैसा केंद्र की मोदी सरकार का:अरुण साव

उन्होंने कहा कि रविंद्र चौबे 3600 रुपए समर्थन मूल्य की बात कहते हैं परंतु 55 से 60 साल तक कांग्रेस की सरकार देश में रही इन्होंने कभी भी गांव गरीब किसान के लिए कोई बात नहीं की ना ही कार्य किया है इस सरकार ने किसानों से धोखा किया है 2003 के पूर्व उनकी सरकार प्रदेश में थी तब भी यह पानी में डूबो डूबो करके धान खरीदी का कार्य करते रहे आज भी उनकी सरकार में रकबा काटकर गिरदावरी बनाया जा रहा ट्यूबवेल के लिए खाद के लिए किसानों को परेशान किया जा रहा है किसानों के साथ छल किया जा रहा है यह सरकार धान खरीदी पर केवल कोरा झूठ बोलती है किसानों से केंद्र की सरकार धान खरीदी के समर्थन मूल्य के साथ-साथ ट्रांसपोर्टिंग का मिलिंग का बारदाना का सुतली तक का पैसा केंद्र सरकार दे रही है । उन्होंने राजिम जिला निर्माण की बात पर कहा की आप आज जिस जिले के निवासी हैं गरियाबंद जिला वह जिला भी भाजपा की सरकार में बनी और अनेक विकास के कार्य जिले में भाजपा की सरकार में संपन्न हुए परंतु आज भूपेश बघेल की सरकार में ना एक नया प्राथमिक स्कूल बना ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना इस पर भूपेश बघेल जवाब क्यों नहीं देते केवल केंद्र की योजनाओं पर प्रश्न उठाने का कार्य भूपेश बघेल का है स्वयं की विफलताओं का उनके पास कोई जवाब नहीं है आप सब अच्छे से जानते हैं 2014 से पूर्व रेलवे की क्या स्थिति रही है और वर्तमान में रेलवे की क्या स्थिति है आज देश के प्रत्येक रेलवे स्टेशनों का संधारण और संरक्षण माननीय मोदी जी की सरकार में भव्यता के साथ संपन्न हो रहा है ।

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल परिवारवाद की राजनीति की उपज:शिवरतन शर्मा

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी शिवरतन शर्मा जी ने बताया कि यह यात्रा मां दंतेश्वरी के प्रांगण से प्रारंभ होकर के अब तक 1157 किलोमीटर की दूरी तय करके 16 जिलों से होते हुए 33 विधानसभा में 20 रोड सभा के साथ 33 स्वागत सभा एवं 34 आम सभा संपन्न कर चुकी है और सभी जगह पर जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद इस यात्रा को प्राप्त हुआ है निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की जनता ने मन बना लिया है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन अवश्य लाना छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना है ।

उन्होंने आगे कहा कि यह जो सरकार है वह निश्चित रूप से निकम्मी सरकार है राजिम के जो वर्तमान विधायक हैं अमितेश शुक्ल वह बिल्कुल निष्क्रिय विधायक है 5 सालों में उन्होंने केवल अपने आप को मंत्री बनाने के लिए ही प्रयत्न किया जनता के विकास के लिए क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार का प्रयास उनके द्वारा नहीं हुआ अमितेश शुक्ल परिवारवाद की राजनीति का परिणाम है उनके परिवार के लोग भी पूर्व में राजनीति में रहे यह भी हैं इनका उद्देश्य केवल राजनीति है जनता का विकास जनता की भलाई क्षेत्र के विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending