Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय लोक अदालत हेतु सूचना

Published

on

SHARE THIS

एस एच अजहर दंतेवाड़ा,19 जून 2020।।  मुख्य न्यायाधीश, मुख्य संरक्षक  एवं  कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा आगामी 11 जुलाई 2020 शनिवार को राजीनामा योग्य मामलों मोटर दुर्घटना दावा एवं पारिवारिक विवादों पर विशेष रूप से केंद्रीय राज्य स्तरीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा अपील करता है कि जिस किसी भी व्यक्ति का उपरोक्त के प्रकरण यदि न्यायालय में लंबित हो तो लोक अदालत दिनांक 11 जुलाई 2020 का लाभ उठाकर प्रकरण का निराकरण करावें। लोक अदालत में प्रकरण का निराकरण से पक्षकारों को कोर्ट फीस तुरंत वापस होती है एवं लोक अदालत का निर्णय अंतिम स्वरूप का होता है जिसमें अपील, दलील नहीं होती है तथा दोनों पक्षकारों की जीत होती है एवं सालों से चल रही रंजीश एक ही दिन में समाप्त होकर भाईचारा बढ़ता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा 07856-252534 तथा ईमेल आईडी- दिशा डॉट दंतेवाड़ा एट जीमेल डॉट कॉम में संपर्क किया जा सकता है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

महिला नक्सली की मौत, मुठभेड़ में हुई थी घायल

Published

on

SHARE THIS

दंतेवाड़ा :  छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित दंतेवाड़ा से मुठभेड़ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दंतेवाड़ा के नहाड़ी क्षेत्र में 20 सितंबर को हुए मुठभेड़ में दो महिला नक्सली की मौत हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली भी घायल हो गई थीं, जिसकी मौत की खबर सामने आ रही है. रविवार को दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने घायल महिला नक्सली के मौत की पुष्टि की है. पुलिस के अनुसार, बीते दिनों दंतेवाड़ा के नक्‍सल प्रभावित नहाड़ी के जंगलों में मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी.

पुलिस और नक्सलियों के बाच मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के शव मुठभेड़ के बाद मिले थे. जिसमें पांच लाख की इनामी लखमे और दो लाख की इनामी मंगली का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया था. जिसके बाद केरलापाल एरिया कमेटी मेंबर हिर्रे सपना के मौत की खबर सामने आई है. नहाड़ी मुठभेड़ में यह महिला नक्सली घायल हो गई थी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

2 दिन पहले नदी में बहा था छात्र, आज मिली लाश

Published

on

SHARE THIS

राजनांदगांव :  जिले के घुमरिया नदी में नाबालिग की डूबकर मौत हो गई। रविवार को युवक का शव बरामद कर लिया गया है। हादसा नहाते वक्त हुआ। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, डोंगरगढ़ का रहने वाला मिथिलेश यादव (16) अपनी मां चंपा यादव के साथ तीज में बगडई गांव आया हुआ था। छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ता था। यहां 22 सितंबर को वो घुमरिया नदी में नहाने के लिए गया था, लेकिन तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। शुक्रवार को शव नहीं मिल सका। इसके बाद दुर्ग से भी SDRF की टीम बुलाई गई। दुर्ग और राजनांदगांव SDRF की टीम ने शनिवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 2 दिन से लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण शव के दूर बह जाने की आशंका थी, इसलिए टीम ने बगडई से लेकर मटिया, भड़कुना, भाकरी, रूदगांव, रातापायली, मेधा गांव तक नाबालिग की तलाश की गई।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

आमसभा, छिंदगढ़, सुकमा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 24 सितंबर 2023  : आमसभा, छिंदगढ़, सुकमा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा

1. छिंदगढ़ में रेस्ट हाउस के निर्माण की घोषणा।

2. तालनार में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए 30 बिस्तर अस्पताल निर्माण की घोषणा।

3. आमजनों की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए पोरदेम मार्ग में नवीन पुल का निर्माण होगा।

4. मनकापाल से पुसेर मार्ग में मलगेर नदी में पुलिया का निर्माण।

5. हम्मीरगढ़ से लिटीरास के बीच बारू नदी में पुल निर्माण की घोषणा।

6. सुकमा जिले के मनकापाल, किस्टाराम, जगरगुंडा, बस्तर जिले के पोटानार, धुरागांव गूमड़पाल में धान खरीदी केंद्र की घोषणा।

7. रोकेल से पेदारास के मध्य बारू नदी पर पुल निर्माण की घोषणा।

8. केरलापाल से पोंगा भेज्जी मार्ग स्थित रेवड़ी नाला में पुलिया निर्माण की घोषणा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending