Connect with us

खेल

*राधा-शेफाली का शानदार प्रदर्शन, भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में लगाया जीत का चौका*

Published

on

SHARE THIS

मेलबर्न। स्पिनर राधा यादव की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की एक और धमाकेदार पारी की मदद से भारत ने शनिवार को श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की और ग्रुप ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया।

राधा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 113 रन ही बनाने दिए। भारतीय टीम ने 14.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी लेकिन इस जीत से उसका ग्रुप ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित हो गया। भारत ने लीग चरण में अपने सभी चारों मैच जीते और इस तरह से उसने आठ अंक हासिल किये। अब उसकी टीम बढ़े मनोबल के साथ सेमीफाइनल में उतरेगी। श्रीलंका की यह लगातार तीसरी हार है।

SHARE THIS

खेल

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, रोहित ने नंबर-1 खिलाड़ी को किया बाहर

Published

on

SHARE THIS

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम है। ये मैच लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच से पहले सभी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का इंतजार था। कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा टॉस के वक्त कर दिया।

टीम में इन बल्लेबाजों को मिली जगह
टीम के लिए ओपनिंग करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा उठाएंगे। यही दो खिलाड़ी पिछली बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेलने उतरे थे। वहीं नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा उतरेंगे। इसके अलावा नंबर 4 पर विराट कोहली की बारी आएगी।

मिडिल ऑर्डर में रहाणे
वहीं टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे को जगह मिली है। रहाणे करीब एक साल से ज्यादा के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को मौका मिला है। ईशान किशन को डेब्यू का मौका नहीं मिला है। इसके अलावा इकलौते स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं। वहीं रोहित ने दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर कर दिया है।

टीम में चार तेज गेंदबाज
टीम इंडिया में चार तेज गेंदबाजों के रूप में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को चुना गया है। वहीं जयदेव उनादकट को मौका नहीं मिल पाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

WTC 2023 Final : ऑस्‍ट्रेलिया के लिए बड़ा सिर दर्द है ये बल्‍लेबाज, शतक लगा तो टीम इंडिया बनेगी चैंपियन!

Published

on

SHARE THIS

टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी फाइनल में उतरने जा रही है। साल 2021 में भी भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्‍तानी में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, लेकिन तब सामने न्‍यूजीलैंड थी और भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया था। लेकिन दो ही साल के भीतर भारतीय टीम ने फिर से लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए डब्‍ल्‍यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है, इस बार कप्‍तानी रोहित शर्मा के हाथ में है। साथ ही उम्‍मीद की जा रही है कि इस बार तो कम से कम दस साल का सूखा खत्‍म होगा और टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी का खिताब लेकर घर वापस आएगी। इस बीच ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भी काफी तगड़ी है और इससे मुकाबला कोई आसान कम नहीं होगा, तब और भी ज्‍यादा जब इंग्‍लैंड की हरी पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती नजर आई है। लेकिन कंगारू टीम के लिए टीम इंडिया का एक बल्‍लेबाज सिर दर्द बन सकता है। हम बात कर रहे हैं अजिंक्‍य रहाणे की।

अजिंक्‍य रहाणे के टेस्‍ट शतक के बाद टीम इंडिया नहीं हारी है एक भी मैच

टीम इंडिया के टेस्‍ट बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे का आज जन्‍मदिन है। बर्थडे के अगले ही दिन वे मैदान पर टीम इंडिया को आईसीसी का खिताब दिलाने के लिए मैदान में उतरेंगे। अजिंक्‍य रहाणे के बारे में शायद एक बात आप नहीं जानते होंगे, वो कमाल की है। अजिंक्य रहाणे ने अब तक टेस्‍ट क्रिकेट में 12 शतक लगाए हैं और जब भी उनके बल्‍ले से शतकीय पारी निकली है, टीम इंडिया वो मेच नहीं हारी है। शतक लगाने के बाद टीम इंडिया जीती है और नहीं तो मैच बराबरी यानी ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ है। अजिंक्‍य रहाणे ने अपना पहला टेस्‍ट शतक साल 2014 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था, वो मैच बराबरी पर खत्‍म हुआ था। इसके बाद साल 2014 में ही रहाणे ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 103 रन की शानदार पारी खेली और वो मैच भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही थी। इसके बाद उसी साल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उन्‍होंने 147 रन की पारी खेली और ये मैच ड्रॉ पर खत्‍म हुआ।

अजिंक्‍य रहाणे का शतक, यानी टीम इंडिया की जीत तय
साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ अजिंक्‍य रहाणे एक और टेस्‍ट शतक लगाते हैं। जो टीम इंडिया जीत जाती है। इसके बाद उसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 127 रन की पारी आती है और टीम ने जीत दर्ज की। इसके बाद उसी सीरीज में रहाणे 100 रन की नाबाद पारी खेलते हैं और भारतीय टीम विजयी होती है। साल 2016 में अजिंक्‍य रहाणे वेस्‍टइंडीज के खिलाफ नाबाद 108 रन की पारी खेलते हैं और मैच बराबरी पर खत्‍म हो जाता है। उसी साल यानी 2016 में अजिंक्‍य रहाणे के बल्‍ले से न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 188 रन बनाते हैं और भारतीय टीम एक और मैच अपने नाम करती है। साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ रहाणे 132 रन बनाते हैं और टीम इंडिया जीत जाती है। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में रहाणे के बल्‍ले से 102 रन आते हैं और ये मैच टीम इंडिया के नाम रहता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में ही 115 रन बनाते हैं और वो मैच भी भारतीय टीम अपने कब्‍जे में कर लेती है। साल 2020 में अजिंक्‍य रहाणे ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 112 रन की पारी खेली और ये मैच भी टीम इंडिया जीत जाती है।

अजिंक्‍य रहाणे के लिए ऑस्‍ट्रेलिया को बनानी होगी खास रणनीति

अजिंक्‍य रहाणे ने जो 12 शतक लगाए हैं, उसमें से हारी तो एक भी नहीं है, वहीं तीन मैच ड्रॉ होते हैं और बाकी मैच भारतीय टीम जीत जाती है। पिछले पांच मैचों में जब भी अजिंक्‍य रहाण ने शतक लगाया है तो भारतीय टीम जीती है। अब जबकि टेस्‍ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अजिंक्‍य रहाणे की एक बार फिर से वापसी हुई है तो ये मौका वे अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए वे सिरदर्द बन जाएंगे। वैसे भी आईसीसी पहले ही ऐलान कर चुका है कि अगर मैच ड्रॉ या फिर टाई होता है तो दोनों टीमों को ज्‍वाइंट विनर घोषित किया जाएगा। देखना होगा कि जन्‍मदिन के दूसरे ही दिन जब अजिंक्‍य रहाणे वापस मैदान में उतरते हैं तो वे बल्‍ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

WTC Final : टेस्‍ट क्रिकेट में सात जून को रचा जाएगा इतिहास, रोहित शर्मा और पैट कमिंस बनाएंगे कीर्तिमान

Published

on

SHARE THIS

डब्‍ल्‍यूटीसी 2023 का फाइनल अब करीब है। टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया है। अब रोहित शर्मा और पैट कमिंस एक दूसरे के आमने सामने होंगे। खास बात ये है कि ये पहली बार हो रहा है, जब भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें किसी न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर टेस्‍ट में टकरा रही हैं। इससे पहले जो भी टेस्‍ट हुए हैं, वो या तो भारत में हुए हैं या फिर ऑस्‍ट्रेलिया में। लेकिन चूंकि ये फाइनल है, इसलिए मुकाबला इंग्‍लैंड के द ओवल में होने जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा और ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस के लिए सात जून से होने वाला महामुकाबला काफी अहम होने जा रहा है। जीत चाहे जिसकी भी हो, लेकिन दोनों खिलाड़ी एक नया मुकाम हासिल करेंगे।

रोहित शर्मा के पास बतौर कप्‍तान पहली बार आईसीसी खिताब जीतने का मौका

टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा दूसरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्‍तानी कर रहे हैं। इससे पहले वे टी20 विश्‍व कप 2022 में भी कप्‍तान थे, हालांकि तब वे भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए थे, लेकिन उनके पास सालभर के भीतर ही ये दूसरा मौका आया है, जिसे वे इस बार जाने नहीं देना चाहेंगे। इस बीच जब इससे पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आईपीएल 2023 से पहले आई थी, तब कंगारू टीम की कमान पैट कमिंस के हाथ में थी, लेकिन चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच ऑस्‍ट्रेलियाई टीम हार गई थी, इसके बाद पारिवारिक परेशानी के कारण पैट कमिंस वापस अपने घर लौट गए थे, और टीम की कमान स्‍टीव स्मिथ को सौंपी गई। तब ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने एक मैच जीता था और एक मैच बराबरी पर खत्‍म हुआ था। अब फिर से पैट कमिंस अपनी टीम की कमान फाइनल में संभालते हुए नजर आएंगे।

रोहित शर्मा और पैट कमिंस द ओवल में खेलेंगे अपना 50वां टेस्‍ट मुकाबला
इस बीच रोहित शर्मा अपने 50 टेस्‍ट में उतरने जा रहे हैं। इससे पहले वे अब तक 49 टेस्‍ट खेल चुके हैं। खास बात ये है कि उनके विरोधी कप्‍तान यानी पैट कमिंस भी 49 मैच खेल चुके हैं और अगला मुकाबला उनका भी 50वां टेस्‍ट होगा। इससे पहले शायद ही कभी ऐसा देखने के लिए मिला हो, जब आपस में भिड़ रही दो टीमों के कप्‍तान बराबर टेस्‍ट मैच खेलकर एक साथ अपना 50 टेस्‍ट मुकाबला खेल रहे हों। रोहित शर्मा के अब तक के टेस्‍ट आंकड़ों की बात की जाए तो वे 49 टेस्‍ट की 83 पारियों में बल्‍लेबाजी कर चुके हैं। इसमें उनके नाम 3379 रन दर्ज हैं। वे टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक नौ शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका टेस्‍ट में औसत 45.66 का है, वहीं स्‍ट्राइक रेट 55.94 का रहा है। इतना ही नहीं उनके नाम दोहरा शतक भी दर्ज है। वहीं अगर पैट कमिंस की बात की जाए तो वे अब तक खेले गए 49 टेस्‍ट में 217 विकेट अपने नाम करने में कायमाब रहे हैं। उनकी इकॉनमी इस फॉर्मेट में 2.73 की है। वहीं औसत 21.50 का रहा है। वे एक बार दस विकेट लेने में भी सफल रहे हैं। अब दोनों कप्‍तानों के पास मौका है कि वे पहली बार अपनी अपनी टीम के लिए बतौर कप्‍तान आईसीसी का खिताब अपने नाम करें। देखना होगा कि जीत कौन सी टीम दर्ज करती है।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending