Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*रायपुर बेकिंग विधानसभा, सदन में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से सवाल पूछने से किया*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। सदन में भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से सवाल पूछने से इनकार कर दिया कहा कि मेरे दल ने यह निर्णय लिया है कि शिव डहरिया से सवाल नहीं करेंगे इसलिए मैं पूरी विनम्रता से सवाल पूछने से इनकार करता हूं.

अजय चंद्राकर के सवाल पूछने से इनकार करने पर स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने व्यवस्था दी कि सदन में प्रश्न सरकार से किया जाता है।उसका जवाब मंत्री द्वारा सरकार की ओर से दिया जाता है इसलिए किसी भी मंत्री से सवाल नहीं पूछने जैसा व्यवहार सदन में उचित नहीं है.
संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि अजय चंद्राकर लगातार दो कार्यकाल तक संसदीय कार्य मंत्री रहे हैं. नए सदस्य हैं नए मंत्री बने कई बार हास परिहास में कई तरह की बातें होती रहती है. इसलिए किसी मंत्री के साथ बहिष्कार जैसी बातें नहीं होनी चाहिए ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

तेज रफ़्तार कार ने नाबालिग को कुचला, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : टिकरापारा मे एक नाबालिग के एक्सीडेंट मे मौत मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सुबह के वक़्त पेपर बाँट कर लौट रहे एक नाबालिग बच्चे को रौद कर फरार हो गया था। हादसे मे बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी थी। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी चालक को पकड़ा है।

राजधानी मे तड़के टिकरापारा इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार बालक को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे मे बच्चे की मौके पर मौत हो गयी। बच्चा रोड क्रॉस कर रहा था इसी दौरान चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर नाबालिक बालक के सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोंट लगकर नाक से खून निकलने लगा और उसकी मौत हो गयी।
 शिकायत के बाद पुलिस ने आई. टी. एम. एस. कैमरो की फुटेज प्राप्त कर वाहन चालक लख्मीनारायण नागर्ची को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना टीकारापारा मे धारा 304 का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन संबंधी दी गई जानकारी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से वर्ष 2023 में प्रशिक्षण उपरांत छत्तीसगढ़ कैडर के 4 आईपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य नियंत्रण कक्ष/डॉयल 112, इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च सहित राज्य के सड़क सुरक्षा परिदृश्य, यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा के कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

वर्तमान में सुभाषचन्द्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में प्रशिक्षणरत इन अधिकारियों को एआईजी ट्रैफिक एवं अध्यक्ष-अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) संजय शर्मा द्वारा प्रवर्तन, जनजागरूकता/यातायात शिक्षा आदि के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, नियंत्रण हेतु प्रयास, अभियांत्रिकीय सुधार/प्रयास, आपातकालीन देखभाल, ड्रायविंग सिम्यूलेटर, ई-ट्रैक, यातायात कर्मियों एवं वाहन चालको के प्रशिक्षण, ड्रायविंग लायसेसिंग, फिटनेस जांच के नवीन उपायों सहित सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण तथा समीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

दिल्ली में बोले टीएस सिंहदेव ये हार की वजह नहीं,ईवीएम का मुद्दा उठाना ठीक नहीं

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उम्मीदों के उलट आएं नतीजों के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर मीडिया से बातचीत की हैं। उन्होंने पार्टी की हार, ईवीएम और समीक्षा जैसे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें कही हैं।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending