Connect with us

राजनीति

राहुल ने सरकार से पूछा, ऐसा क्या हुआ कि मोदी राज में चीन ने भारत की जमीन छीन ली

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर लद्दाख गतिरोध को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि ऐसा क्या हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते चीन ने भारत की जमीन ‘छीन’ ली।

गांधी ने एक ट्वीट के साथ खबर साझा की है, जिसमें एक रक्षा विशेषज्ञ के हवाले से आरोप लगाया गया है कि सरकार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के पीछे हटने को लेकर मीडिया को ‘गुमराह’ कर रही है और गलवान घाटी में पीछे हटना भारत के लिए हानिकारक है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के रहते भारत माता की पवित्र ज़मीन को चीन ने छीन लिया?’

गांधी लद्दाख में गतिरोध को लेकर मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारत की जमीन चीन के ‘हवाले’ करने का भी आरोप लगाया है।

उल्लेखनीय है कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच बीते आठ सप्ताह से पूर्वी लद्दाख में विभिन्न स्थानों पर गतिरोध बना हुआ है। हालांकि, अब सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।
यह गतिरोध 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद और बढ़ गया था, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इस झड़प में चीनी सेना को भी नुकसान की खबरें हैं जिसने अब तक इसका ब्योरा नहीं दिया है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास में गृहप्रवेश किया

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 5 अक्टूबर 2024 : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नवरात्रि के पावन अवसर पर आज विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर नवा रायपुर में नवनिर्मित नए मुख्यमंत्री निवास में गृहप्रवेश किया। मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय के साथ मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपनी माता श्रीमती जसमनी देवी से आशीर्वाद ग्रहण कर गृह प्रवेश किया।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रानी डेका काकोटी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। गृहप्रवेश कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

आयोजित संपूर्णता अभियान समापन कार्यक्रम में शामिल हुये विधायक अग्रवाल

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नीति आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले के आकांक्षी ब्लाक लखनपुर में 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा था। जिसका समापन कार्यक्रम 5 अक्टूबर दिन शनिवार को लखनपुर जनपद कार्यालय में संपन्न हुआ।

समापन कार्यक्रम में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ,लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, माता सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया वहीं संपूर्णता अभियान समापन कार्यक्रम के अवसर पर आकांक्षा ब्रांड वोकल फोर लोकल के तहत विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये गए थे। विधायक अग्रवाल तथा अन्य अतिथियों ने स्टॉल का निरीक्षण करते हुए महिला समूह के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

साथ ही माननीय विधायक ने आकांक्षा ब्रांड (वोकल फोर लोकल) के तहत स्थानीय सामानों को बढ़ावा देने नगर पंचायत कार्यालय की ओर से एक दुकान आवंटित करने निर्देशित किया है। इसके अलावा आकांक्षी ब्लाक लखनपुर में विभागों के शत प्रतिशत कार्य को लेकर एनआरएलएम विभाग की महीला समूह ए एन एम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की तारीफ करते हुए पुरस्कृत कर सम्मानित किये।

प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रमाण पत्र अतिथि के हाथ हो प्रदान किया गया। विधायक राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिये। इस दौरान जिला पंचायत सी ईओ नूतन कुमार कंवर अपर कलेक्टर सुनील नायक मुख्य कार्य अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय एसडीओ दिलीप कुमार मिंज कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज , शोभिता शुक्ला, सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह अनिल गुप्ता, जयपाल साहू सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

युवा आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने किया पदभार ग्रहण

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 05 अक्टूबर 2024  : राज्य शासन द्वारा नियुक्त श्री विश्व विजय सिंह तोमर गृह जिला सरगुजा ने आज छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष पद पर पदभार ग्रहण कर लिया। इस गरिमामयी अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायकगण श्री सुशांत शुक्ला, गुरु खुशवंत साहेब, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending