Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

रेडक्रास व शिक्षक संघ के सदस्यों ने बांटी खाद्य सामग्री ग्राम मुंगवाल व बुदेली पहुँच कर चलाया जागरूकता अभियान

Published

on

SHARE THIS

मयंक सोनी भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ एवं जूनियर रेडक्रास भानुप्रातपपुर की टीम द्वारा लॉक डाउन के चलते गांव के अति वृद्ध, शून्य आय एवं बेसहारा व्यक्तियों व परिवारों को एक समय की सब्जी प्रदान करने के उद्देश्य से स्वयं राशि एकत्र कर सुदुर अंचल के गांव मुंगवाल व बुंदेली पहुची। जहां ऐसे परिवारों को चिन्हित कर सरपंच महेश उइके व जनपद उपाध्यक्ष सुनाराम तेता के हाथों सहायता सामग्री वितरित कराई गयी।

उपस्थित लोगो को मनरेगा व अन्य कार्यो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, हाथ धोने ,सेनेटाइजर का उपयोग करने , गुड़ाखू, तम्बाखू, बीड़ी ,सिग्रेट से दूर रहने ,बासी और ठंडे खाद्य पदार्थो का उपयोग नही करने , सामाजिक शिष्टाचार में कुछ दिनों तक हाथ मिलाने और चरण स्पर्श से परहेज करने, लॉक डाउन में बेवजह बाहर नही निकलने , बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाने , घरों और गलियों को साफ रखने ,सर्दी खांसी वालो की जानकारी देने ,आइसोलेशन में रह रहे लोगो से दूर रहने आदि के बारे में जागरूक किया गया। भानबेड़ा के साप्ताहिक बाजार में दुकान ,पसरा लगाने वालों को तथा सामग्री ले रहे लोगो को शारीरिक दूरी , एवं मास्क प्रयोग करने के लिए अनुरोध किया गया। इस अभियान में शिक्षक संघ के पदाधिकारी ,रेडक्रास वालेन्टियरों में टिकेश ठाकुर , सदेसिंह कोमरे , राजेश शर्मा , लखन जुर्री , प्रेमलाल हुपेंडी ,पारस उसेंडी ,कीर्तन मंडावी आदि शामिल रहे। बुंदेली में बटी सामग्री का व्ययभार कीर्तन मंडावी प्रधान पाठक बुंदेली ने वहन किया।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर में ढोल नगाड़ों पर झूम रहे भाजपा कार्यकर्ता…

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : छत्तीसगढ़ में अब तक जो रुझान आ रहे हैं। उनमें उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी 51 और कांग्रेस 37 पर चल रही है। इसी बीच भाजपा कार्यालय में जय श्री राम के नारे गूंजने लगे हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर में नाचते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, भ्रष्टाचार की वजह से जनता आक्रोश में दिखाई दे रहा है। हमने स्पष्ट तौर पर तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ा, पहला कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, सरकार ने जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया। दूसरा मुद्दा सीएम भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार में शामिल होना, प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी। तीसरा मसला प्रदेश में विकास के सारे काम ठप्प पड़े थे। ये सारे मसले शहरी और ग्रामीण दोनों मतदाताओं के मन में बसे थे। और दोनों ही क्षेत्रों से मतदाताओं ने इन्हीं मुद्दों पर भाजपा के पक्ष में वोट दिया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बीजेपी को बढ़त पर बोले अरुण साव, कमल खिलने वाला है

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है। कमल खिलने वाला है। छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है…यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं…”

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों में भाजपा को बढ़त

Published

on

SHARE THIS

 छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए आज सुबह से वोटों की गिनती जारी है. इसी कड़ी में बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना जारी है. यहां 7 राउंड की गिनती हो चुकी है. अब तक के आए रुझानों में तीनों सीटों पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस पीछे चल रही है.

बेमेतरा विधानसभा सीट से भाजपा के दीपेश साहू 3,133 वोटों से लीड पर है, साजा सीट से ईश्वर साहू 4,100 वोटों से आगे है और नवागढ़ सीट से दयाल दास बघेल 5,300 मतों से आगे चल रहे हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending