बॉलीवुड तड़का
रेप का आरोप लगने के बाद शहनाज गिल के पिता ने दी सफाई, बोले- मैं पूरे दिन घर पर था
बिग बॉस 13 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह गिल के खिलाफ एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया है। संतोख पर पीड़ित महिला ने बंदूक की नोक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब इस मामले को लेकर खुद संतोख सिंह ने सफाई पेश की है।
एक स्थानीय चैनल से बातचीत में संतोख ने कहा, “महिला ने जिस दिन रेप के आरोप लगाए हैं, मैं पूरे दिन घर पर था। मेरे पास पर्याप्त सबूत हैं। मेरा घर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे हैं। इसके फुटेज सबकुछ साबित कर देंगे।”
उन्होंने आगे बताया, “वह महिला तलाकशुदा है और उनका एक बच्चा भी है। वह मेरे बिजनेस पार्टनर लकी संधू से शादी करना चाहती हैं। मैं लकी को लंबे समय से जानता हूं और मैंने उन्हें अपना यह निजी मामला खुद के बल पर सुलझाने की सलाह भी दी है।”
इससे पहले शहनाज के भाई और संतोख सिंह के बेटे शहबाज ने भी इस आरोप को झूठा और बकवास बताया था।
बता दें, बिग बॉस के बाद से ही शहनाज गिल अपने भाई शहबाज के साथ मुंबई में रह रही हैं।
बॉलीवुड
करीना कपूर की फिल्म पर भारी पड़ी ‘तुम्बाड’, दोबारा रिलीज होकर भी कर दिया कमाल
‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर काफी वक्त से करीना कपूर लोगों के बीच चर्चा में हैं. फिल्म में उन्हें बिल्कुल ही अलग अवतार में देखा गया है. ये फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में लगी. ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है, जिसमें करीना ने एक जासूस का किरदार निभाया है. इस रोल के लिए उन्हें काफी ज्यादा तारीफें मिल रही है. हालांकि, फिल्म की तारीफों की तुलना अगर इसकी कमाई से की जाए तो ये फिल्म काफी पीछे है. लेकिन दो दिन की खराब कमाई के बाद से तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है. फिल्म की कमाई में आई बढ़त के बाद भी ये फिल्म ‘तुम्बाड’ से पीछे ही है. जबकि इस हफ्ते बॉलीवुड की फिल्मों में एकलौती करीना की फिल्म रिलीज हुई है.
जसमीत भामरा’ के किरदार में करीना को जितनी सराहना मिली, वो फिल्म की कमाई में नजर नहीं आ रही है. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के साथ ही तुम्बाड री-रिलीज की गई थी जिसने ओपनिंग डे पर ही 1.60 करोड़ रुपए का कमाई की थी, लेकिन ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की बात करें तो पहले दिन 1.15 करोड़ रुपए से ओपनिंग की. दूसरे दिन फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले ठीक कमाई की. हालांकि, तीसरे दिन फिल्म की स्थिति थोड़ी संभलती नजर आ रही है. तीसरे दिन की कमाई देखें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने 2.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
तुम्बाड की कमाई से खा गई मात
‘द बकिंघम मर्डर्स’ के पहले वीकेंड की कुल कमाई 5.30 करोड़ रुपए है. करीना की इस फिल्म की ओपनिंग को काफी खराब माना जा रहा है. ये फिल्म वीकेंड पर रिलीज की गई थी, इसलिए इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें थी. तुम्बाड से तुलना की जाए तो तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 3.04 करोड़ रुपए का कमाई की है. रिलीज के बाद से तुम्बाड की टोटल कमाई 7.34 करोड़ रुपए है. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ एक फ्रेश फिल्म होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास असर नहीं दिखा पाई है. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को दो वर्जन में रिलीज किया गया है, जिसमें एक हिन्दी और दूसरा हिंग्लिश है. हिंग्लिश वर्जन में 80 फीसदी डायलॉग इंग्लिश और 20 फीसदी हिंदी में हैं. फिल्म में करीना जासूस के तौर पर एक बच्चे की तलाश करती हैं. कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है.
6 साल बाद तुम्बाड हुई री-रिलीज
तुम्बाड 6 साल पहले 2018 में रिलीज हुई थी. उस वक्त फिल्म ने पहले दिन केवल 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया था. हालांकि, रिलीज के कुछ वक्त बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स देना शुरू किया. इस बीच कई सारी फिल्मों को री-रिलीज किया गया है, जिसमें मौके का फायदा उठाते हुए तुम्बाड के मेकर्स ने भी इसे री-रिलीज करने का फैसला लिया. तुम्बाड के री-रिलीज के साथ ही फिल्म के एक्टर सोहम शाह ने इसके सीक्वल का अनाउंसमेंट भी कर दिया है.
बॉलीवुड
रोड ट्रिप पर आया हार्ट अटैक, फेमस स्टार की गई जान…
Mumbai:- लोकप्रिय पॉप ग्रुप जैक्सन 5 बनाने वाले भाइयों में से एक टिटो जैक्सन का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जैक्सन फैमिली में कुल 9 बच्चे थे, जिसमें टिटो जैक्सन तीसरे नंबर पर थे। सुपरस्टार माइकल और बहन जेनेट भी इस परिवार से निकले कलाम के पॉपुलर सिंगर थे। वैसे गौर करने वाली बात है कि माइकल जैक्सन के सभी भाई-बहन म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े रहे और परिवार को म्यूजिक इंडस्ट्री का लोकप्रिय परिवार बनाया। टीटो जैक्सन के बेटे टीजे, ताज और टैरिल ने रविवार को इंस्टाग्राम पोस्ट कर के जानकारी दी की उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।
हार्ट अटैक ने ली फेमस सिंगर की जान
दिवंगत पॉपुलर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के घर से बुरी खबर आई है, उनके भाई और सिंगर टीटो जैक्सन का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो टीटो जैक्सन रोड ट्रिप पर थे और गाड़ी चलाते हुए उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। उसकी वजह से ही उनकी मौत हुई है। मगर अभी तक आधिकारिक तौर पर उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
परिवार ने की निधन की पुष्टि
माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्शन भी उनकी तरह ही एक बेहतरीन डांसर और सिंगर थे। जैक्शन के परिवार और दोस्त स्टीव मैनिंग ने टीटो के निधन की पुष्टि की है। 70 साल की उम्र में जैक्शन 5 के मेम्बर टीटो ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
इंटरनेशनल लेवल पर थे फेमस
गाना गाने और डांस करने के अलावा टीटो गिटार भी बजाना जानते थे और वो अपने स्टीव मैनिंग के साथ इवेंट किया करते थे। 60 और 70 के दशक की शुरुआत में टीटो ने इंटरनेशनल लेवल पर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उनके अचानक चले जाने से उनके फैंस काफी उदास हो गए हैं और सोशल मीडिया पर पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।
बॉलीवुड
टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस शादी के 3 साल बाद बनेगी मां, मैटरनिटी वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी
श्रद्धा आर्या जो इन दिनों जी टीवी के ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का किरदार निभा रही हैं। टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर अपने पति राहुल नागल संग रोमांटिक और यूनिक तरीके से प्रेग्नेंसी की घोषणा की। साथ ही कपल ने अपना पहला मैटरनिटी वीडियो भी शेयर कर दिया है, जिसमें दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री और उनके पति राहुल नागल एक साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रद्धा ने अपने पति राहुल के साथ पहला मैटरनिटी वीडियो भी शेयर किया है जो समुद्र पर शूट किया गया है।
प्रेग्नेंट है श्रद्धा आर्या
मैटरनिटी वीडियो में श्रद्धा आर्या को अपने पति राहुल के साथ डांस करते हुए अपना बेबी बंप दिखाते हुए देखा जा सकता है। कपल के बीच के इस प्यारे पल को समुद्र तट पर रखे एक छोटे गोल शीशे और प्रेग्नेंसी किट में देखा जा सकता है, जिसके जरिए उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या ने लिखा, ‘हम एक छोटे से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।’ जैसे ही श्रद्धा ने यह वीडियो शेयर किया, उनके प्रशंसकों और दोस्तों ने उनपर प्यार और शुभकामनाओं की बौछार करना शुरू कर दी। कृष्णा मुखर्जी, रश्मि देसाई, माही विज, अनीता हसनंदानी और कई अन्य लोगों ने इस कपल को बधाई दी और उनके पोस्ट पर दिल खोलकर शुभकामनाएं दीं।
श्रद्धा आर्या ने शेयर किया मैटरनिटी वीडियो
श्रद्धा आर्या मैटरनिटी वीडियो में खूबसूरत पेस्टल गुलाबी रंग की ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही हैं। कई दिनों से अफवाहें थी कि वो प्रेग्नेंट हैं। वहीं कुछ लोग इस फेक न्यूज भी बता रहे थे। वहीं श्रद्धा आर्या ने पति राहुल नागल के साथ प्रेग्नेंसी की घोषणा कर सबका मुंह बंद कर दिया है। राहुल नागल और श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर, 2021 शादी की थी और अब तीन साल बाद वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। आपको बता दें कि, छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता का किरदार निभा रही हैं।
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ में एक साथ इतने पदों को मिली मंजूरी
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर नवापारा में भजनों की मधुर गूंज से झूम उठे भक्त
-
देश-विदेश6 days ago
उत्तराखंड में क्यों नहीं करना चाहिए गणपति की मूर्ति का विसर्जन जाने इसकी धार्मिक मान्यता
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम समुदाय ने खाने और रहने का किया इंतजाम
-
देश-विदेश6 days ago
1 लाख 25 हजार सुपारी से सजी भगवान गणेश की प्रतिमा, 20 कारीगरों ने किया महाकाल वन के युवराज का निर्माण
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन