Connect with us

खेल

रॉबिन उथप्पा का खुलासा, बालकनी से कूदकर आत्महत्या करना चाहता था

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली। भारत की 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा ने बताया कि अपने करियर में वह दो साल तक अवसाद और आत्महत्या के ख्यालों से जूझते रहे जब क्रिकेट ही एकमात्र वजह थी जिसने उन्हें ‘बालकनी से कूदने’ से रोका। भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके उथप्पा को इस साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा था। कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल स्थगित कर दिया गया है।

उथप्पा ने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के लाइव सत्र ‘माइंड, बॉडी एंड सोल’ में कहा, ‘मुझे याद है 2009 से 2011 के बीच यह लगातार हो रहा था और मुझे रोज इसका सामना करना पड़ता था। मैं उस समय क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सोचता था कि इस दिन कैसे रहूंगा और अगला दिन कैसा होगा, मेरे जीवन में क्या हो रहा है और मैं किस दिशा में आगे जा रहा हूं। क्रिकेट ने इन बातों को मेरे जेहन से निकाला। मैच से इतर दिनों या ऑफ सीजन में बड़ी दिक्कत होती थी।’

उथप्पा ने कहा, ‘मैं उन दिनों में इधर उधर बैठकर यही सोचता रहता था कि मैं दौड़कर जाऊं और बालकनी से कूद जाऊं। लेकिन किसी चीज ने मुझे रोके रखा।’ उथप्पा ने कहा कि इस समय उन्होंने डायरी लिखना शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘मैने एक इंसान के तौर पर खुद को समझने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद बाहरी मदद ली ताकि अपने जीवन में बदलाव ला सकूं।’

इसके बाद वह दौर था जब ऑस्ट्रेलिया में भारत ए की कप्तानी के बावजूद वह भारतीय टीम में नहीं चुने गए। उन्होंने कहा, ‘पता नहीं क्यो, मैं कितनी भी मेहनत कर रहा था लेकिन रन नहीं बन रहे थे। मैं यह मानने को तैयार नहीं था कि मेरे साथ कोई समस्या है। हम कई बार स्वीकार नहीं करना चाहते कि कोई मानसिक परेशानी है।’

इसके बाद 2014-15 रणजी सत्र में उथप्पा ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने अभी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है लेकिन उनका कहना है कि अपने जीवन के बुरे दौर का जिस तरह उन्होंने सामना किया, उन्हें कोई खेद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने नकारात्मक अनुभवों का कोई मलाल नहीं है क्योंकि इससे मुझे सकारात्मकता महसूस करने में मदद मिली। नकारात्मक चीजों का सामना करके ही आप सकारात्मकता में खुश हो सकते हैं।

SHARE THIS

खेल

ODI वर्ल्ड कप से पहले फिर इंजरी, अब प्रैक्टिस मैचों से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Published

on

SHARE THIS

 विश्व कप की तैयारी जारी है। अ​ब तो हम उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां पर प्रैक्टिस मैच भी शुरू हो गए हैं। तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब महज छह ही दिन और बचे हैं। लेकिन टीमों की टेंशन अभी तक जारी है। कोई न कोई झटका टीमों को लग ही रहा है। अब विश्व कप से पहले बांग्लादेश की टीम को भी एक झटका लगा है, हालांकि पता चला है कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।

दरअसल बांग्लादेश की टीम क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के लिए भारत आ चुकी है। इस बीच जानकारी मिली है कि टीम के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हो गए हैं। वे फुटबाल खेल रहे थे, इसी दौरान उनके चोट आ गई। इसके बाद बताया जाता है कि शाकिब अल हसन विश्व कप के मुख्य मुकाबलों से पहले अपने प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाएंगे। बांग्लादेश की टीम को अपने वार्मअप मैच दो टीमों से खेलने हैं। टीम आज गुवाहाटी में श्रीलंका से अपना प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इसमें मेहंदी हसन मिर्जा को कप्तान बनाया गया है। वहीं दो अक्टूबर को भी टीम इंग्लैंड से अपना मुकाबला खेलेगी। ये मुकाबला भी गुवाहाटी में खेला जाएगा, इसे भी शाकिब अल हसन मिस कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर पहले मुकाबले तक वे ठीक नहीं हुए तो इसे भी मिस कर सकते हैं। विश्व कप का आगाज तो पांच अक्टूबर से हो जाएगा, लेकिन बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच सात अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी।

बांग्लादेश टीम की कमान भी शाकिब अल हसन के हाथ में 
वैसे तो शाकिब अल हसन की चोट ज्यादा चिंता की बात नहीं है, लेकिन अगर वे कुछ मैच मिस करते हैं तो भले दिक्कत हो सकती है। टीम के कप्तान भी शाकिब अल हसन ही हैं। टीम पिछले कुछ समय से ठीकठाक प्रदर्शन कर ही है। टीम को विश्व कप जीतने का दावेदार तो नहीं माना जा रहा है, लेकिन इतना जरूर है कि कई बड़ी टीमों वे टक्कर जरूर दे सकते हैं। विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है, वो काफी मज​बूत नजर आ रही है। बात चाहें बल्लेबाजी की हो या फिर गेंदबाजी की। ऐसे में देखना होगा कि शाकिब अल हसन की चोट कब तक ठीक हो पाती है।

विश्व कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद , शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

अब तक केवल 6 टीमें खेल पाई हैं सारे विश्व कप, भारत के अलावा और कौन?

Published

on

SHARE THIS

आईसीसी विश्व कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इससे पहले भी भारत विश्वकप की मेजबानी करता रहा है, लेकिन ऐसा पहली दफा है, ज​ब पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को मिली है। भारत के कुल 10 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे। केवल हैदराबाद ऐसा वेन्यू है, जहां टीम इंडिया अपना कोई भी मुकाबला नहीं खेलेगी। लेकिन इससे पहले कि विश्व कप का श्रीगणेश हो, आपको ये जानना चाहिए कि अब तक कितने वनडे विश्व कप खेले गए हैं और कौन सी टीमें ने सारी विश्व कप में प्रतिभाग किया है।

अब तक खेले गए हैं कुल 12 वनडे विश्व कप, 13वें की तैयारी 

वनडे क्रिकेट विश्व कप का आगाज साल 1975 में हुआ था, तब से लेकर अब तक हर चार साल बाद विश्व कप आयोजन होता आया है। अब तक 12 विश्व कप हो चुके हैं और 13वें संस्करण की तैयारी जारी है। जब पहला विश्व कप खेला गया था, तब उसमें केवल 7 ही टीमें ने हिस्सा लिया था। ये वो दौर था जब क्रिकेट की दुनिया में वेस्टइंडीज का जलवा और दबदबा होता था। ये बात इसी से समझी जा सकती है कि साल 1975 और 1979 का वर्ल्ड कप इसी टीम ने अपने नाम किया था। 1983 में भी वेस्टइंडीज की टीम फाइनल में पहुंची थी। लेकिन लगातार तीन विश्व कप जीतकर खिताब जीतने की हैट्रिक पूरी करने से भारतीय टीम ने उसे रोक दिया था। उस साल भी वेस्टइंडीज को ही चैंपियन बनने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा वनडे विश्व कप, इस बार भी जीत की प्रबल दावेदार
अब आपको बताते हैं कि अब तक कौन सी ऐसी टीमें रही हैं, जिन्होंने हर बार विश्व कप खेला है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले से लेकर अब तक सारे विश्व कप खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1987 में पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। तब टीम की कमान ऐलन बॉर्डर के हाथ में थी। इसके बाद साल 1999, साल 2003, साल 2007 और साल 2015 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। सबसे ज्यादा पांच बार विश्व कप जीतने वाली टीम भी यही है। टीम ने 12 विश्व कप में हिस्सा लिया है। इसके बाद नंबर आता है इंग्लैंड का। वैसे तो इंग्लैंड में क्रिकेट बहुत ज्यादा लोकप्रिय खेल है और उसे ही इसका जन्मदाता भी माना जाता है। लेकिन पहली बार विश्व कप का खिताब जीतने के लिए उसे लंबा इंतजार करना पड़ा। साल 2019 में टीम ने पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले इंग्लैंड की टीम फाइनल तक का तो सफर कई बार तय करती आ रही थी, लेकिन खिताब से कुछ दूर रह जा रही थी। इस टीम ने भी पूरे 12 विश्व कप खेले हैं।

टीम इंडिया ने साल 1983 और 2011 में जीता विश्व कप का खिताब 
टीम इंडिया की बात की जाए तो भारत ने भी सारे 12 विश्व कप अब तक खेले हैं। भारत ने साल 1983 में पहली बार विश्व कप का खिताब कपिल देव की कप्तानी में अपने नाम किया था। इसके बाद  साल 2003 में टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई। साल 2011 में फिर से एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने विश्व कप का खिताब जीता। भारत ने भी अब तक 12 के 12 विश्व कप खेले हैं। न्यूजीलैंड भी उन टीमों में शुमार की जाती है, जिसने सारे विश्व कप खेले हैं। टीम हमेशा से काफी मजबूत मानी और जानी जाती रही है, लेकिन ताज्जुब की बात ये है कि टीम ने अब तक एक भी बार खिताब पर कब्जा नहीं किया है। साल 2015 और 2019 में लगातार दो बार टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गई। पाकिस्तान ने भी अब तक खेले गए सारे विश्व कप में हिस्सा लिया है। टीम ने साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीता था। इसके बाद साल 1999 में भी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराकर दूसरी बार खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं होने दिया।

वेस्टइंडीज के बिना पहली बार खेला जाएगा वनडे विश्व कप 
श्रीलंका की बात करें तो टीम ने साल 1996 में अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीता था। इसके बाद साल 2007 और 2011 में भी टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब जीतने से वंचित रह गई। श्रीलंका ने भी अब तक सारे विश्व कप खेले हैं। वेस्टइंडीज ने भी अ​ब तक खेले गए 12 विश्व कप खेले हैं। लेकिन इस बार टीम ने क्वालीफाई नहीं कर पाया है। वेस्टइंडीज ने साल 1975 और 1979 का विश्व कप अपने नाम किया था। इसके बाद 1983 में टीम फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन इसके बाद से टीम ने कभी भी फाइनल तक नहीं खेल पाया, जीतने की बात तो दूर की है। इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है, जब वेस्टइंडीज के बिना ही वनडे विश्व कप क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

ODI वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में नहीं खेलेगा ये धाकड़ कप्तान, टीम पर मंडराया बड़ा संकट

Published

on

SHARE THIS

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। लेकिन अब इससे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन नहीं खेल पाएंगे। इससे न्यूजीलैंड के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है कि उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा, वो भी वर्ल्ड कप के पहले मैच में। न्यूजीलैंड की टीम एक बार भी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। टीम को वर्ल्ड कप 2015 और 2019 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उनके घुटने का अभी रिहैब चल रहा है। आज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले प्रैक्टिस मैच में वह सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में ही खेलेंगे। वॉर्म-अप मैच में उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लैथम संभालेंगे। सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे प्रैक्टिस मैच में वह बल्लेबाजी और फील्डिंग कर सकते हैं।

कोच ने कही ये बात 

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि पहले ये सुनिश्चित करना है कि केन विलियमसन के पास मैच फिटनेस पाने के समय हो। शुरू से ही हमने केन की वापसी पर एक अलग रुख रखा है। उनकी रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है और यह जानने की जरूरत है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के हिसाब से खुद को तैयार कर सकें। हम केन के रिहैबलिटेशन के लिए दिन-ब-दिन दृष्टिकोण अपनाना जारी रखेंगे और वापसी के लिए कोई दबाव नहीं डालेंगे।

न्यूजीलैंड को जिताए कई मैच 

केन विलियमसन को आईपीएल 2023 के दौरान कैच पकड़ते समय चोट लग गई थी। उसके बाद से ही वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है। लेकिन अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। विलियमसन का पहले मैच में ना खेलना। न्यूजीलैंड के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। उनकी गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है और उन्होंने अपने दम पर न्यूजीलैंड की टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 161 वनडे मैचों में 6554 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक दर्ज हैं।

न्यूजीलैंड की टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending