खबरे छत्तीसगढ़
लैंप्स प्रबंधक पर कार्यवाही नहीं होने से भोपालपटनम क्षेत्र के किसान ने दी आंदोलन की चेतावनी

बीजापुर से घनश्याम यादव
भोपालपटनम में छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार के द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के लिए और किसान उत्पादित फसलों की कीमत मार्कफेड बाजारों में सही दाम मिले इसके लिए सरकारों ने समय-समय पर विभिन्न प्रकार के फसलों का उचित किसानों को प्रदाय करने सारी योजनाएं बनाती है लेकिन कुछ लेंप्स में कार्यरत कर्मचारियों के कारण इन सब योजनाओं से वंचित हो जाते हैं ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे अंतिम जिला बीजापुर तहसील भोपालपटनम के क्षेत्र के किसानों का है पिछले कई सालों से प्रभारी लेंप्स प्रबंधक के द्वारा क्षेत्र के किसानों को कई तरह से परेशान कर रहा है जिसकी शिकायत समय-समय पर अपने अपने स्तर पर किसानों ने तहसीलदार व थाना प्रभारी एस डीएम एवं जिला स्तर तक शासन प्रशासन को अवगत कराएं हैं मगर आज पर्यंत तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया गया है ग्राम अटुकपललो के किसान कमती नारायण और मेटलाचेरु राम पेटा नरोना पल्ली के किसानों ने प्रभारी लैंप्स प्रबंधक द्वारा की जाने वाली भारी अनियमितताओं के बारे में समय-समय पर जिला प्रशासन को शिकायत की है जिस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में क्षेत्र के किसानों ने हताश होकर ब्लॉक किसान संगठन का गठन किया जिससे कि किसानों पर होने वाले अन्याय की विरुद्ध एक मंच से लड़ाई लड़ सके इस संगठन के माध्यम से ब्लॉक किसान संगठन के अध्यक्ष अल्वा मदनैया एवं संगठन के पदाधिकारी सदस्य अनिल पामभोई कोरम कृष्णा राव सडमेक शंकरलाल के नीलैया नीलम गणपतराव संजय अमरपल्ली वासन रामचंद्रन कोरम बुधराम अनिल वासम यालम शकर पोरतेट चंद्रयां वासन चंद्रयां काका महेश सदस्यों ने 3/ 7 /2020 को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर प्रभारी लेंस प्रबंधक द्वारा किसानों पर किए जा रहे भारी अनियमितताओं के बारे में जानकारी देते हुए तत्काल निष्पक्ष जांच कर क्षेत्र के किसानों को न्याय दिलाने की मांग की है लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से प्रभारी प्रबंधक द्वारा किए जाने वाले भारी अनियमितताओं का उल्लेख किया गया है जिसमें भोपालपटनम लेंस में वर्ष 2019 20 में धान खरीदी हेतु लेंप्स प्रबंधक द्वारा किसानों का धान विक्रय केंद्र हेतु टोकन जारी किया गया नियत दिनांक एवं नियत खरीदी स्थल में किसानों द्वारा धान लेकर आया लेकिन खरीदी प्रभारी द्वारा धान का क्रय नहीं किया गया जिससे बहुत से किसान अपना धान बेचने से वंचित रह गए टोकन जारी करने के बाद भी धान खरीदी नहीं किया गया जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को दी गई थी तात्कालिक कलेक्टर द्वारा जांच एवं पंचनामा करवाया गया फिर भी खरीदी प्रभारी ने किसानों का धान नहीं खरीदा जिस की निष्पक्ष जांच की जाए ।
वर्तमान सरकार द्वारा किसानों की केसीसी ऋण माफ किया गया जिसे भोपालपटनम क्षेत्र के किसान काफी खुश हैं लेकिन लेंप्स प्रबंधक की कार्यशैली से सारे किसान नाखुश हैं जिसकी शिकायत बीजापुर के पूर्व विधायक एवं वन मंत्री महेश गागड़ा ने किया था जिस पर भोपालपटनम के तहसीलदार द्वारा जांच कर पंचनामा की गई तो सही पाया गया और जिसकी शिकायत लैंप्स के उपाध्यक्ष जी प्रेम कुमार ने भी थाना भोपालपटनम में किया था । प्रभारी प्रबंधक एकमात्र किसान का 5 लाख रुपए 5 एकड़ जमीन पर ली गई कर्ज माफी हो गया जिसकी जांच की आवश्यकता है । प्रभारी प्रबंधक के द्वारा जिस जमीन पर समस्त काश्त बता कर ₹5 लाख रुपए शासन से भिन्न लिया गया वह जमीन बफर जोन के अंतर्गत आता है उक्त जमीन की संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन कर निष्पक्ष जांच करने की मांग भी किया गया है ब्लॉक किसान संगठन के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रभारी प्रबंधक द्वारा अपने स्वय के रसूख दारों को निरस्त भूमि पर कर्ज दिला कर शासन को लाखों का नुकसान करवाया । प्रभारी प्रबंधक द्वारा अपने चहेते किसानों को उद्यानिकी फसल आलू अदरक टमाटर जैसे फसलों का केसीसी ऋण दिलवाकर किसानो के उसी रकबा खसरा में धान खरीदी कर शासन प्रशासन को गुमराह कर नियमों को ताक में रखकर अपने मनमानी ढंग से क्षेत्र के किसानों को परेशान किया जा रहा । क्षेत्र के किसानों का कर्ज तो माफ हुआ है मगर आज पर्यंत तक किसानों को कर्ज माफी प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है किसान संगठन द्वारा लिखित शिकायत में क्षेत्र के किसानों को जिला सहकारी बैंक केंद्रीय मर्यादित शाखा द्वारा किसानों को मांग अनुसार ऋण राशि नहीं दिया जानाऔर कई महीनों से संस्था में पासबुक एंट्री नहीं किया जाना शामिल है।साथ ही साथ किसान संगठन ने मांग की है कि धान आवक अधिक होने के कारण मददेड क्षेत्र के कोंगूपलली में नवीन धान खरीदी केंद्र खोला जाए बारेगुडा क्षेत्र के वरदली में खरीदी केंद्र खोला जाए एवं तारलागुडा क्षेत्र के लिए भद्रकाली में नवीन खरीदी केंद्र खोला जाए और ग्राम गोरला में भी नवीन धान केंद्र खोलने की मांग की है प्रभारी प्रबंधक द्वारा जिस प्रकार से क्षेत्र के किसानों को परेशान करने की शिकायत समय-समय पर करने पर भी समय सारणी जिला प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं करना कई सवालों को जन्म देता है किसान संगठन के अध्यक्ष ने मीडिया के माध्यम से कहा है कि इस इस लिखित शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर हम समस्त क्षेत्र के किसान आंदोलन करने की चेतावनी देते हैं जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
खबरे छत्तीसगढ़
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में भर्ती के लिए रजिस्टर्ड डाक से 9 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 सितम्बर 2023 : कार्यालय छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ.ग.) एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में रिक्त अनुवादक (हिन्दी से अंग्रजी), सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर ऑपरेटर , प्रोसेस राईटर , वाहन चालक एवं भृत्य, आदेशिका वाहक के पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2023 की संध्या 5 बजे तक रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट /कोरियर द्वारा अनिवार्य रूप से पहुंच जाना चाहिए। लिफाफा में स्पष्ट रूप् से आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो और पता में “छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर (छत्तीसगढ) पिन 495001 (परीक्षा सेल अनुभाग) में भेज सकते हैं। वेबसाईटhttps://cgslsa.gov.in/(सीजी एसएलएसए डॉट जीओवी डॉट इन) से विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीें किया जायेगा।
व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवासी आदि से संबंधित प्रमाणपत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित (सेल्फ अटेस्टेड) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। लिखित परीक्षा पश्चात् अर्हताधारी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होने हेतु पृथक सूचना दी जायेगी। जिन उपयुक्त अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा तिथि के पूर्व तक उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वे वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पहचान पत्र तथा ड्राईविंग-लायसेंस/ वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड सहित उपस्थित होंगे। यदि उनकी उम्मीदवारी सही पाई गई तो कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी।
खबरे छत्तीसगढ़
नगर के गणेश पंडालों में हुआ हवन कार्यक्रम, डीजे एवं झांकियों के साथ आज होगा विसर्जन

परमेश्वर राजपूत, छुरा : बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक छुरा नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर विराजित भगवान गणेश पंडालों पर हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही शाम शीतला गणेशोत्सव समिति के द्वारा भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया गया। सभी गणेश पंडालों को भव्यता के साथ सजाया गया है और आज शाम को विसर्जन के अवसर पर डीजे, धूमाल एवं झांकियों का आयोजन के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा। नगर के चौक चौराहों पर पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया है। चुंकि सभी चौक चौराहों के गणेश मूर्तियों स्थापित है जिसमे एक साथ विसर्जन किया जाना है जिसे देखने के लिए क्षेत्र भर के लोग पहुंचते हैं। विसर्जन होते देर रात हो जाता है जिसके चलते सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाली गई

हुजुर नबी पैगम्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मुए मुबारक की जियारत जामा मस्जिद सक्ती मे करवाई गई
सक्ती : नगर के सुन्नी मुस्लिम भाईयों के द्वारा ईस्लाम के आखिरी नबी पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस के मौके पर जामा मस्जिद सक्ती से जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाली गई जुलुस जामा मस्जिद सक्ती से पुरे नगर भ्रमण करते हुए वापस मस्जिद पहुँची जुलुस नगर भ्रमण करने के दौरान सक्ती के मुस्लिम भाईयो के द्वारा समस्त दुकानो और आस पास के लोगो को गुलाब का फुल भेंट कर आपसी भाईचारा का मिसाल पेश किया गया जुलुस नगर भ्रमण के दौरान अग्रवाल समाज एवं एवं नगर कांग्रेस के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी इस अवसर पर अग्रवाल समाज के एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल कमल शर्मा भुरु अग्रवाल पिंटू ठाकुर एवं काफी संख्या में अग्रवाल समाज के नवयुवक शामिल रहे वही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा के द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को अग्रसेन चौक में स्वागत किया गया इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आबिद खान पूर्व विधायक भाजपा के डॉक्टर खिलावन साहू जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गब़ेल वरिष्ठ भाजपा नेता राम अवतार अग्रवाल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल अमन डालमिया उदय वर्मा रामनरेश यादव रंजन सिन्हा अन्नपूर्णा राठौर परमेंद्र ठाकुर लखन देवांगन नटवर नेताम अनूप अग्रवाल भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्याय साजिद खान स्वास्तिक श्रीवास्तव कमल यादव मुस्लिम समाज के लोगो को स्वागत किया गया नबी के जन्मदिवस के मौके पर नबी के द्वारा कहे गये एवं शांति की बात जुलुस मे नारा लगाकर एवं नात शरीफ पढ़ कर बताई गई ।
नगर भ्रमण कर जुलुस जामा मस्जिद सक्ती पहुचने पर हुजुर की शान मे सक्ती के पेशईमाम हजरत मोईन रजा के द्वारा उम्दा आवाज मे सलाम पढी गई तत्पश्चात मुल्क की अमन चैन व शांति की दुआ अल्लाह के बरगाह मे सभी सुन्नी मुस्लिम मोमीन भाईयों के द्वारा हाथ उपर कर मांगी गई इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के हाजी तैय्यब अली रिज्वी, हाजी वाहेद खान, हाजी मुनव्वर वारसी, हाजी गुलाम नबी, भाई महबूब खान, शम्स तमरेज खान, रिजवान खान, मोहम्मद अजलाल आजम खान, राजा भाई, हज्जा भाई, जमाल खान, सुल्तान खान, रमजान खान, सुलेमान खान,बंटी भाई, रज्जब अली, रज्जाक अली, फैजान खान, सोनु खान, शाबा खान, सुहैल खान, रूस्तम खान, राशीद खान, हफिज खान, इकबाल खान, जावेद खान, सकिल अहमद, करीम खान, गुलाम मनिहार, नासिर हुसैन, शफिक अहमद, तैय्यब खान, दानीश खान, इम्तियाज खान, गनी वकील, अलीम खान, ऐजाज खान, अयाज खान, पिन्टू खान, असलम खान, राजु खान,साजिद खान, वाजीद खान, आबिद खान,छोटु खान सहित समस्त नगर के मुस्लिम भाई जुलुस मे शिरकत किये, इस अवसर पर नगर के पुलिस प्रशासन के जवान सहित महिला पुलिस भी पुरे जुलुस मे मुस्तैद थे जुलुस जामा मस्जिद सक्ती पहुचने पश्चात तमाम नबीयो के सरदार हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम एवं गौस-ए-पाक की मुए मुबारक की जियारत करवाई गई जिस पर जुलुस पर शरीक तमाम मुस्लिम भाईयों के द्वारा पाक साफ होकर व वजु कर दुरूद शरीफ पढ़ते हुए हुजुर की मुए मुबारक की जियारत करते हुए ईद मिलादुन्नबी की मुबारक़बाद मौके पर अपनी-अपनी, ख्वाहिशे, मुराद मांगी गई। वही नगर निरीक्षक विवेक शर्माके नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था बनाए में सराहनीय योगदान रहा।
-
क्राइम5 days ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ईसाई आदिवासी महासभा ने पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर शहर में निकाली विशाल रैली,सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
प्रत्येक लोकसभा से 2 महिलाओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे विश्राम गृह छुरा
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
परिवर्तन यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री से सुजल कोठारी ने मुलाकात कर किया स्वागत
-
क्राइम7 days ago
जयस्तंभ के मल्टीलेवल पार्किंग में नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
नगर मुस्लिम समाज ने मरीजों को किया फल वितरण
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की