खबरे छत्तीसगढ़
लॉक डाउन के दौरान महिला समूहों ने जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा 1372 क्विंटल लघु वनोपज,गांव में ही खरीदी कर रहे हैं लघु वनोपज

एस एच अजहर दंतेवाड़ा 29 मार्च 2020। राज्य सरकार की मंशानुरूप जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा अपने गांव में ही किया जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन होने के चलते साप्ताहिक हाट बाजार बंद हैं। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के सहयोग से सभी एहतियात बरतने के साथ महिला समूहों द्वारा अपने गांव में ही लघु वनोपज का संग्रहण किया जा रहा है। इसके साथ इन महिला समूहों द्वारा संग्राहकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम सम्बन्धी समझाईश दी जा रही है। जिले में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा अब तक 1372 क्विंटल 49 किलोग्राम लघु वनोपज की खरीदी कर 6 हजार 469 संग्राहकों को 39 लाख 92 हजार 426 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जिससे संग्राहकों को अपने गाँव में ही लघु वनोपज का वाजिब दाम मिल रहा है।
वनमण्डलाधिकारी दन्तेवाड़ा संदीप बलगा ने इस बारे में बताया कि राज्य शासन की मंशानुरूप जिले में गरीबी उन्मूलन अभियान के तहत वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। राज्य शासन द्वारा 22 प्रकार के विभिन्न लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन घोषित है और सभी साप्ताहिक हाट बाजार बंद है। इसे ध्यान रखकर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण संग्राहकों को उनके लघु वनोपज का उचित मूल्य प्रदान करने प्रयास किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों द्वारा अपने गांव में ही चरोटा बीज, हर्रा, बेहड़ा, फूलझाडू, आटी इमली, महुआ फूल, नागरमोथा,कालमेघ इत्यादि लघु वनोपज का संग्रहण कर संग्राहकों को नकद भुगतान किया जा रहा है। जिससे संग्राहकों को अपनी जरूरी चीजें खरीदने के लिए राशि उपलब्ध हो रही है। महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वनोपज संग्रहण के दौरान कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिये सामाजिक अलगाव सम्बन्धी निर्देशों का परिपालन किया जा रहा था वहीं संग्राहकों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूकता निर्मित करने की अहम भूमिका निभाई जा रही है। जिला प्रशासन वनोपज संग्राहकों के लघु वनोपज की खरीदी करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। संग्राहक अपना वनोपज गांव के चिन्हित महिला स्व सहायता समूहों के पास लेजाकर बेच सकते हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य से लाभान्वित हो सकते हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
तेज रफ़्तार कार ने नाबालिग को कुचला, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर : टिकरापारा मे एक नाबालिग के एक्सीडेंट मे मौत मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सुबह के वक़्त पेपर बाँट कर लौट रहे एक नाबालिग बच्चे को रौद कर फरार हो गया था। हादसे मे बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी थी। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी चालक को पकड़ा है।
खबरे छत्तीसगढ़
सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन संबंधी दी गई जानकारी

रायपुर : सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से वर्ष 2023 में प्रशिक्षण उपरांत छत्तीसगढ़ कैडर के 4 आईपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य नियंत्रण कक्ष/डॉयल 112, इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च सहित राज्य के सड़क सुरक्षा परिदृश्य, यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा के कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
वर्तमान में सुभाषचन्द्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में प्रशिक्षणरत इन अधिकारियों को एआईजी ट्रैफिक एवं अध्यक्ष-अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) संजय शर्मा द्वारा प्रवर्तन, जनजागरूकता/यातायात शिक्षा आदि के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, नियंत्रण हेतु प्रयास, अभियांत्रिकीय सुधार/प्रयास, आपातकालीन देखभाल, ड्रायविंग सिम्यूलेटर, ई-ट्रैक, यातायात कर्मियों एवं वाहन चालको के प्रशिक्षण, ड्रायविंग लायसेसिंग, फिटनेस जांच के नवीन उपायों सहित सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण तथा समीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
खबरे छत्तीसगढ़
दिल्ली में बोले टीएस सिंहदेव ये हार की वजह नहीं,ईवीएम का मुद्दा उठाना ठीक नहीं

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उम्मीदों के उलट आएं नतीजों के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर मीडिया से बातचीत की हैं। उन्होंने पार्टी की हार, ईवीएम और समीक्षा जैसे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें कही हैं।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे