Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

लॉक डाउन में 9 सदस्यीय परिवार दाने-दाने को मोहताज, गाँव के जनप्रतिनिधी नहीं दे रहे है ध्यान

Published

on

SHARE THIS

नवापारा राजिम । लॉक डाउन में अभनपुर के ग्राम पंचायत तर्री के एक परिवार के 9 लोग दाने-दाने के मोहताज हो गये हैं . ग्राम सरपंच और प्रशासन द्वारा इन लोगों की कोई सुध नहीं ली जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार ये सभी बालोद जिले के ग्राम कन्हेरी के रहने वाले हैं और सांप दिखा कर मिलने वाले दान से अपनी रोजी रोटी चलाते हैं . यह सभी महाशिवरात्रि के दिन राजिम आए थे और तर्री के खाली पड़े सरकारी जमीन में चार झोपड़ी बना यह सोचकर निवास करने लगे कि कुछ दिन क्षेत्र में पैसे कमाकर वापस चले जाएंगे . लेकिन कोरोना के चलते लागू नियमित लॉकडाउन के कारण इन लोगों का तर्री से बाहर निकलना बंद हो गया . जिससे इनकी आजीविका बंद हो गई . शासन द्वारा इन लोगों को 5-5 किलो नि:शुल्क चांवल प्रदान किए गए थे, जो कि अब खत्म हो गए है , साथ ही साथ इनके पास बचे पैसे भी खत्म हो गए . पिछले 7 दिनों से इन लोगों के पास खाने-पीने के लिए अन्न का एक दाना भी नहीं है और बीते कल से इन लोगों ने कुछ भी नहीं खाया है . 9 सदस्यीय इस परिवार में एक 67 वर्षीय वृद्धा और एक 9 माह का मासूम भी है . मां के भूखी प्यासी होने के चलते मासूम को भी दूध नसीब नहीं हो पा रहा है . भूखा-प्यासा यह परिवार लोगों से सहयोग मांग रहा है . वहीं दूसरी ओर ग्राम की सरपंच पुष्प बैरवा मामले में संज्ञान लेकर परिवार के मदद की बात कह रही हैं मगर अभी तक इनके द्वारा कोई सहयोग इन्हें नही दिया गया है । जानकार सूत्र यहां तक बताते हैं कि नगर में लगभग 26 दिनों से चल रहे जैन मंदिर के भंडारे से प्रतिदिन दोनों वक्त इस परिवार को स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर राजीव भवन में पसरा सन्नाटा,बीजेपी को जबरदस्त बढ़त

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : रायपुर राजीव भवन में सन्नाटा पसरा हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी को जबरदस्त बढ़त मिल रही है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है. खबर लिखे जाने तक पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव सीट पर भारी मतों से जीत मिली है. कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज 3866 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वही बीजेपी चीफ अरुण साव 25575 वोटों से आगे चल रहे है. ओपी चौधरी 34993 वोटों से अपनी सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

बीजेपी – 55 

कांग्रेस – 32 

अन्य  – 3 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर में ढोल नगाड़ों पर झूम रहे भाजपा कार्यकर्ता…

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : छत्तीसगढ़ में अब तक जो रुझान आ रहे हैं। उनमें उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी 53 और कांग्रेस 37 पर चल रही है। इसी बीच भाजपा कार्यालय में जय श्री राम के नारे गूंजने लगे हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर में नाचते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, भ्रष्टाचार की वजह से जनता आक्रोश में दिखाई दे रहा है। हमने स्पष्ट तौर पर तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ा, पहला कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, सरकार ने जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया। दूसरा मुद्दा सीएम भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार में शामिल होना, प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी। तीसरा मसला प्रदेश में विकास के सारे काम ठप्प पड़े थे। ये सारे मसले शहरी और ग्रामीण दोनों मतदाताओं के मन में बसे थे। और दोनों ही क्षेत्रों से मतदाताओं ने इन्हीं मुद्दों पर भाजपा के पक्ष में वोट दिया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बीजेपी को बढ़त पर बोले अरुण साव, कमल खिलने वाला है

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है। कमल खिलने वाला है। छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है…यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं…”

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending