Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*वर्षों से स्थित पार्षद कार्यालय महात्मा गांधी वार्डें में रातों-रात बना विधायक कार्यालय -प्रमोद साहू*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर । रायपुर नगर निगम के महात्मा गाँधी वार्ड क्र.12 में विगत पच्चीस वर्षों से पार्षद कार्यालय संचालित हो रहा था लेकिन इस बार निगम चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद वहाँ रातों-रात किसी ने विधायक कार्यालय लिखवा कर ताला लगा दिया है जो आज पर्यंत लगा हुआ है,जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद डाँ.प्रमोद साहू ने अपने सहयोगियों के साथ कार्यालय के बाहर ही टेबल-कुर्सी लगाकर बैठने का निर्णय लिया है

ताकि आम जनता के दैनिक कार्यों का निदान किया जा सके और आगे भी प्रतिदिन वो इसी तरह कार्यालय के बाहर प्रातः 9 से 11 बजे बैठकर आम जनता से मुलाक़ात करेंगे!
आला अधिकारी भी इस मामले में पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे है और विधायक के बाहर होने का हवाला दिया जा रहा है । लेकिन इस विषय पर पार्षद डाँ.प्रमोद साहू का कहना है कि दलगत राजनीती से परे इस तरह की छोटी सोच और मानसिकता वाली राजनीति नहीं होना चाहिये,ये सीधे आम जनता से जुड़ा मसला है जिसका समय पर निदान होना चाहिये ताकि जनता को छोटे-बड़े काम के लिये इधर उधर भटकना ना पड़े क्यूँकि उन्हें पार्षद से बहुत सारे कार्य होते है और यहाँ कार्यालय में ताला लगा देखकर उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है लेकिन कल से वो स्वयं प्रतिदिन कार्यालय के बाहर ही आम जनता से मुलाक़ात करेंगे!

पूर्व पार्षद जसबीर सिंह ढिल्लन

इस संबंध में जब पूर्व पार्षद जसबीर सिंह ढिल्लन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कार्यालय में दो दिन विधायक आम जनता की समस्याओं को सुनकर निराकरण करते है । वार्ड पार्षद भी विधायक के साथ बैठ सकते है । लेकिन उनकी मंशा अलग बैठने की होगी तो इसकी व्यवस्था निगम प्रशासन करेगी और आज अधिकारी के नहीं पहुंचने पर वार्ड पार्षद नाराज हो गये और कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गये । उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रमोद साहू से बात हुई है और कल मिलकर इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा । वार्ड पार्षद प्रमोद साहू हमारे बीच के है और कोई मनमुटाव वाली बात नहीं है ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

दुर्ग को मिलेगी संगीत महाविद्यालय की सौगात

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग। दुर्ग में संगीत महाविद्यालय की शुरुआत इसी साल हो जाएगी। यह महाविद्यालय हेमचंद यादव विवि की संबद्धता से नहीं बल्कि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय चलाएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है।

विभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक को महाविद्यालय के लिए जल्द से जल्द भवन तलाशने की जिम्मेदारी दी गई है। संभवत: यह कॉलेज अपने शुरुआत साल में किसी शासकीय स्कूल में भी संचालित किया जा सकता है, क्योंकि अपर संचालक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शासकीय स्कूल के भवन की मांग की गई है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएनएम कमांडर समेत 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Published

on

SHARE THIS

सुकमा। जिले में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दूसरी बटालियन के अधिकारियों के सामने ‘अमानवीय’ और ‘खोखली’ माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए सरेंडर कर दिया.पुलिस ने उनकी पहचान माओवादियों की सांस्कृतिक शाखा चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) के कमांडर वेट्टी राजा और मिलिशिया सदस्य रवा सोमा के रूप में की है. राजा पर एक लाख रुपये का इनाम था.

दोनों ने पुलिस को बताया कि वे नक्सलियों के लिए जिला पुलिस के पुनर्वास अभियान ‘पूना नार्कोम’ (स्थानीय गोंडी बोली में गढ़ा गया एक शब्द जिसका अर्थ है नई सुबह या नई शुरुआत) से भी प्रभावित थे. पुलिस ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जगदलपुर में आज कांग्रेस की संभागीय सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश में जगदलपुर से आज संभागीय सम्मेलन के सहारे चुनावी आगाज करने जा रही है। अभी तक जिलों, ब्लॉकों और विधानसभावार सम्मेलन करने वाली कांग्रेस पहली बार इस तरह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

बताया गया है कि इस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलगी। क्योंकि वर्तमान में बस्तर की 12 सीटें कांग्रेस के पास हैं ऐसे में विधानसभा वार विधायकों के परफार्मेंस को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा क्योंकि कांग्रेस किसी भी सूरत में अपनी सीट कम नहीं होने देना चाह रही है।

बस्तर के बाद शेष चारों संभागों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि बारिश की संभावना को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में 15 जून के पहले सभी सम्मेलन आयोजित कर लिए जाएंगे। बताया गया है कि दुर्ग में रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में टीएस विदेश से लौटने पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending