Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

विधायक ने जिला की सीमा के चेक पोस्ट पर भोजन की व्यवस्था की

Published

on

SHARE THIS

हेमंत बघेल पलारी। कसडोल विधानसभा विधायक सुश्री
शकुन्तला साहू के द्वारा पलायन से लौट रहे परिवार के लिये एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगे मेडिकल स्टाप ,सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों व जनपद के कर्मचारियों के लिए राहत शिविर भोजन ब्यवस्था बलौदाबाजार के सीमा स्थित ग्राम खरतोरा नाका चेक पोस्ट में की गई है जिनका शुभारम्भ आज किया गया ।
साथ ही चेक पोस्ट में ड्यूटी में स्वास्थ परीक्षण कर रहे मेडिकल स्टाफ के द्वारा जानकारी बतायी जिसमे कुल 2870 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण ,कुल 171 लोगों के ब्लड जाँच की गई है एवं आज 171 लोगो का जाँच की गई डयूटी पर तैनात जवानों ने किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है बताये ,जनपद के स्टाफ ने बताया अभी लगभाग प्रतिदिन 800 से 1000 मजदूरों के आने की संभावना बतायी ।
विधायक ने स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात बाहर से आ रहे सभी मजदूर परिवारों के प्रतिदिन भोजन कराकर भेजने का निर्देश अपने कार्यकर्ताओं को दिये,साथ ड्यूटी में उपस्थित सभी विभाग के कर्मचारियों को भी भोजन लेंगे की अपील की ।साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं आ रहे मजदूरों को 14 दिन के कवरेन्टीन में रखने के लिए सीईओ जनपद पलारी एवं नायाब तहसीलदार पांडेय जी को निर्देश दिए ।
इस अवसर पर संडी ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर ,खरतोरा सरपंच प्रतिनिधि बिशेसर वर्मा ,अश्वनी वर्मा ,रघुनंदन वर्मा ,लक्षमी नाथ साहू ,जनपद सदस्य श्रीमति पूर्णिमा वीरेंद्र माहेश्वरी ,राजेश साहू ,महेंद्र वर्मा ,हिरदय साहू ,रिंकी वर्मा जनपद पंचायत सीईओ सनत महादेवा ,नायब तहसीलदार कुणाल पांडेय , थाना प्रभारी सी आर चंद्रा एवं ड्यूटी पर लगे कर्मचारी उपस्थित रहे ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

गांधी जयंती पर हुआ कांग्रेस के भरोसा यात्रा का आगाज

Published

on

SHARE THIS


लखनपुर+(सरगुजा)  : गांधी ,शास्त्री जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा एवं उप मुख्यमंत्री टी0 एस0 सिंह देव के अगुआई में कांग्रेस के भरोसा यात्रा का आगाज हुआ। भरोसा यात्रा रैली राजीव भवन कार्यालय से निकाली गई । इस रैली में दोपहिया चार पहिया वाहन शामिल रहे। रैली विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के विभिन्न गांवों से गुजरते हुए जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम लहपटरा रजपुरीकला ,कुंवरपुर, होते हुए लटोरी पहुंच कर सम्पन्न हुई।
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एवं टी0 एस0 सिंह देव सहित रैली में शामिल लोगों का स्वागत जगह-जगह पुष्प बरसा से किया गया। डिप्टी सी एम सिंह देव ने देश के महान विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित किये। छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया । कांग्रेस जनों ने 90 विधानसभा सीट में लिए निकाले गये भरोसा यात्रा रैली के मकसद तथा प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को बताया।

इस भरोसा यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल रहे।खास कर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता ,बालकृष्ण पाठक विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव सिद्धार्थ सिंह देव , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, जगरोपण यादव, सत्येंद्र राय, संजय गुप्ता, इरशाद खान, मकसूद हुसैन ,दीपक सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बी आर खांड़े मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय , अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी सरपंच सचिव जनप्रतिनिधि व कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण काफी संख्या में शामिल रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

CG NEWS :बसपा जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई 3 पदाधिकारी पार्टी से बाहर

Published

on

SHARE THIS

जांजगीर :  बसपा में उठे इस बगावती तूफान को देखते हुए जिलाध्यक्ष रोहित डहरिया ने कड़ी कार्रवाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष इतवारी खूंटे समेत तीन पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. रोहित डहरिया के मुताबिक पार्टी के अंदर बगावत करने वालों के लिए ये एक संदेश है.

जिलाध्यक्ष का कहना है कि ” पार्टी ने सोच समझ और सर्वे के बाद पार्टी के हित में जीतने वाले प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. प्रत्याशी को जीताने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हैं, पार्टी के नियम और कानून को नहीं मानने वालों को समय से पहले ही हटा दिया गया है.”

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी को अनुशासित पार्टी और केडर बेस पार्टी माना जाता हैं. लेकिन इस विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी के पदाधिकारियों ने बगावत का बिगुल फूंका है.जिसके बाद अब बसपा के लिए विरोधियों से लड़ने से ज्यादा पार्टी के अंदर उठ रहे विरोध के स्वर को शांत करना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल आज ’स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का करेंगे शुभारंभ

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की नवाचारी ’स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अपने निवास कार्यालय से ऑनलाइन शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री चौबे एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस योजना में ख्याति प्राप्त एलन कैरियर इंस्टिट्यूट ने सीएसआर के तहत निःशुल्क कोचिंग देने सहमति दी है।

प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अध्यनरत 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन और एलन इंस्टिट्यूट के मध्य एम ओ यू पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग तथा मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन कोचिंग योजना की घोषणा की थी।

स्कूल शिक्षा विभाग की स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के अनुसार प्रदेश के कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों तथा चार शहर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा प्री-मेडिकल नीट तथा प्री-इंजीनियरिंग आईआईटी की बेहतर रूप से तैयारी हेतु ऑनलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी। कोचिंग राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कोचिंग सेंटर की स्थापना की तैयारी कर प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है।

स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना में मेरिट क्रम अनुसार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। विद्यार्थी को संबंधित विकासखंड, शहर के शासकीय स्कूलों में कक्षा 12 वीं का नियमित विद्यार्थी होना अनिवार्य होगा। विकासखंड मुख्यालय की स्कूलों में कक्षा 12 वीं में जीव विज्ञान तथा गणित संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे। प्रत्येक कोचिंग सेंटर में 75 से 100 विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाना है। इसमें प्री-मेडिकल तथा प्री-इंजीनियरिंग के लिए अधिकतम 50-50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी। यह कक्षाएं शाम 3 बजे से 6.30 बजे तक संचालित होंगी। इस संबंध में विषय विशेषज्ञ नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों का नियमित आकलन तथा शिक्षकों की कक्षाओं के अध्यापन का भी अवलोकन किया जाएगा। योजना के संबंध में पालकों का फीडबैक भी लिया जाएगा। ऑनलाइन कक्षाओं की यह विशेषता रहेगी कि यह टू-वे संवाद रहेगा अर्थात विद्यार्थी विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ सकेंगे। जेईई एवं नीट के लिए अलग-अलग कक्षाएं प्रदेश में संचालित आत्मानंद विद्यालय एवं अन्य विद्यालय में संचालित होंगी। प्रत्येक कोचिंग केंद्र में भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषय के लिए नोडल शिक्षक तथा एक मुख्य नोडल अधिकारी प्रिंसिपल अथवा सीनियर लेक्चरर स्टाफ के नियुक्त किए गए हैं। ऑनलाइन कोचिंग प्रदाता संस्थान विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड का विश्लेषण विद्यार्थियों का फीडबैक पालकों का फीडबैक इत्यादि इस कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग हेतु मॉनिटरिंग अधिकारी भी नियुक्त किया जा रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending