Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए संक्रमण नियंत्रण समिति ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

Published

on

SHARE THIS

ललित साहू धमतरी 26 मई 2020/धमतरी शहर के बठेना वार्ड एवं स्टेशनपारा में कोरोना वायरस से दो लोग संक्रमित पाए गए। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  रजत बंसल द्वारा आसपास के वार्ड बठेना वार्ड, स्टेशन पारा, वल्लभभाई पटेल वार्ड, सुन्दरगंज वार्ड, औद्योगिक वार्ड तथा अधारी नवागांव वार्ड को तत्काल कन्टेनमेंट जोन घोषित कर सम्पूर्ण लाॅकडाउन कर दिया गया है। इसके बाद मसीही अस्पताल के संक्रमण नियंत्रण समिति से जिला चिकित्सालय धमतरी के विशेषज्ञ डाॅ.संजय वानखेड़े द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए शासन द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा मसीही अस्पताल के अस्पताल संक्रमण समिति को तत्काल क्रियाशील होने, पी.पी.ई. का उपयोग करने, विसंक्रमण विधियां, कर्मचारियों की जांच एवं कोरंटाईन नियमों का पालन, स्वसहायता दल के रूप में तथा हाई एवं लो रिस्क क्षेत्र में कार्य निष्पादन, बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन एवं रिपोर्टिंग इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि जिला स्तर पर गठित अस्पताल संक्रमण नियंत्रण समिति में सिविल सर्जन अस्पताल धमतरी के डॉ. संजय वानखेड़े और उनके सहायक के रूप में डॉ. राकेश थापा की नियुक्ति की गई है। यह समिति अस्पताल संक्रमण नियंत्रण समिति को क्रियाशील करने और शासन के तय माप दण्डों के तहत आगे की कार्रवाई कराने के लिए कार्य करेगी।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित

Published

on

SHARE THIS

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे)   : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर 2 अक्टूबर दिन सोमवार को गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी किए हैं इस अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशीध्विदेशी मदिरा मद्य भण्डारण भाण्डागार बंद रहेगा। इस दौरान जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट बार, भांग एवं भांगगोटा की फुटकर दुकानों को बंद रखा जाएगा। मदिरा की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानध्व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाये।

गैर मालिकाना क्लबों, रेस्टोरेंटों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाये जाने वाले होटलों को भी उपरोक्तानुसार घोषित शुष्क दिवस में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाएगी। उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण पर एवं गैर लाइसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगायी जाये और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए अवैध मदिरा संग्रहण के संभावित ठिकानों एवं वाहनों की जांच किया जावें एवं दोषियों के विरूद्ध अपराध कायम किए जाने के निर्देश दिए है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

न्यू पुलिस काॅलोनी में गणपत्ति बप्पा मोरिया, अगले बरस जू जल्दी के नारे के साथ भगवान गणेश का किया गया विसर्जन

Published

on

SHARE THIS

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे)  : जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस कालोनी में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 11 दिनों तक विधिवत पूजा अर्चना व पुलिस परिवार द्वारा भजन किर्तन कर अपने जीवन को कृतार्थ करने संदेश देते हुए गुरूवार को अनंत चतुर्दशी पर हवन पुजन कर भंडारा का आयोजन किया गया वही बाजे गाजे के साथ उत्साहित नाचते गाते भगवान श्री गणेश का गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए विसर्जन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चो एवं महिलाओं ने भी शामिल होकर भगवान श्री गणेश के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

विधायक धनेंद्र साहू की अनुशंसा पर नगर गांड़ा समाज के टीन शेड एवं भवन निर्माण हेतु 19 लाख स्वीकृत सामाजिक जनो ने जताया आभार

Published

on

SHARE THIS

कृष्णा मेश्राम–पत्रकार नवापारा राजिम  : अभनपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री धनेंद्र साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नवापारा नगर गांडा समाज के भवन एवम टीन शेड निर्माण हेतु 19 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। भवन निर्माण एवम टीन शेड के लिए 19 लाख रुपए जैसी बडी राशि स्वीकृत होने पर नगर गांडा समाज ने विधायक श्री धनेंद्र साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आज विधायक कार्यालय संगवारी पहुंचकर धन्यवाद ज्ञापित किया है।विधायक श्री साहू ने गांडा समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे प्रदेश के विकास में भागीदार बनें।उपस्थित सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री धनेंद्र साहू ने कहा कि गांडा समाज हमेशा से व्यापार-व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रणी रहा है।भविष्य में अगर किसी भी समाज को विकास के लिए राशि की जरूरत होगी मैं माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह कर उक्त राशि को स्वीकृत करवाने का भरपूर प्रयास करूंगा।उक्त मौके पर नगर गांडा समाज से आभार व्यक्त करने हेतु विधायक निवास मे नपा उपाध्यक्ष चतुर सिंग जगत,सुभाष सोना, संतोष सोना,गरीबा सोना, लक्ष्मण बघेल,गणेश लोहानी,चमार राय,घनश्याम नागेश,देवा सोना,सूरज जगत, प्रकाश बघेल उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending