क्राइम
*शराब नहीं मिलने पर राजधानी में तीन युवकों ने पीया स्प्रिट,दो की मौत ,एक की हालत गंभीर,मौके पर पुलिस टीम पहुंची*
रायपुर 1 अप्रैल 2020। लॉकडाउन में राजधानी की शराब दुकानें भी 7 अप्रैल तक के लिए बंद हो गयी है। इसी बीच राजधानी से एक बुरी खबर आयी है। यहां दो युवकों की मौत हो गयी है। इन दोनों युवकों ने शराब नहीं मिलने पर स्प्रिट की बोतल ही पूरी पी ली, जिसकी वजह से दोनों की अस्पताल में मौत हो गयी, वहीं साथ ही स्प्रिट पीने वाले एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। घटना राजधानी के गोलबाजार इलाके का है, जहां बांसटाल इलाके में तीन युवकों ने देर रात पार्टी की। पार्टी के लिए इन्हें शराब नहीं मिली तो तीनों स्प्रिट की बोतल लेकर ही पार्टी मनाने बैठ गये।
तीनों युवकों ने स्प्रिट पी, जिसके बाद इनकी स्थिति बेहद गंभीर हो गयी। हालांकि वहां से महज 1 किलोमीटर की दूरी मेकाहारा अस्पताल की थी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक की मौत हो गयी, वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रायपुर महापौर एजाज ढेबर मौके पर पहुंचे हुये है।
फिलहाल इस घटना के संबंध में कोतवाली सीएसपी ने जानकारी देते हुये बताया हैं कि अभी युवक के मौत के कारनों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारनों का पता चल पायेगा। जांच जारी है और पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि “स्प्रिट पीकर पीने की अभी खबर आयी है, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है, सूचना मिली है कि तीन युवकों ने स्प्रिट पीया है, इनमें एक को परिजनों ने अंतिम संस्कार की भी तैयारी कर ली थी, जिसके बाद उस शव को फिर से पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है, ये जांच का विषय है कि इन्हें स्प्रिट कहां से मिली, जांच के बाद पूरा मामला साफ हो पायेगा।
क्राइम
किरन्दुल शहर में आधी रात लड़ाई झगड़ा, गाली गलौज कर उत्पात मचाने वाले 02 आरोपियों को किरन्दुल पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल
एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा : अनावेदक नटराज दास पिता लैन दास उम्र 26 निवासी 04 नंबर कोड़ेनार किरन्दुल तथा अंकज कुमार पिता स्व. सत्येन्द्र सिंह उम्म्र 21 वर्ष निवासी बंगाली कैंप किरन्दुल, दिनांक 12/09/2024 की रात्रि करीबन 11.45 बजे व्होरा कैप वार्ड क्रमांक 04 में घूमते हुए किसी घर का दरवाजा खटखटा रहे थे जिसे सुनकर आसपास के लोगों द्वारा अनावेदक से यहां पर रात्रि में घूमने व दरवाजा क्यों खटखटा रहे हो पूछने पर तुम लोग कौन होते पूछने वाले कहकर लड़ाई झगड़ा करने लगा रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद साहू, सउनि उत्तम कुमार ध्रुव व स्टाफ पहुंचे तो लोगों का भीड़ इकट्ठा हुआ था अनावेदकगणों को लोगों व पुलिस पार्टी के समझाने पर मानने सुनने को तैयार नहीं हो रहे थे व और अधिक उग्र होकर गवाहों के साथ मारपीट पर उतारू हो रहे थे।
जिससे अनावेदक द्वारा निश्चय ही संज्ञेय अपराध कारित कर ही देता, लिहाजा पुलिस के पास अन्य कोई विकल्प नही होने से अनावेदकगणों को मौके पर अनावेदक को धारा-170 बी.एन.एस.एस. के तहत् गिरफ्तार किया जाकर शांति व्यवस्था बनाये रखने धारा-126, 135 बी.एन.एस.एस. तैयार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय बड़े बचेली के समक्ष पेश किया गया जिनके द्वारा आरोपियों का जेल वारंट बनाने से दोनों आरोपियों को जिला जेल दंतेवाड़ा में जमा किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, सउनि. उत्तम कुमार ध्रुव, प्रधान आरक्षक नरेश मंडल, ओम प्रकाश कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।
क्राइम
बलौदाबाजार में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या ,पुलिस ने लिया तीन लोगों को हिरासत में
बलौदाबाजार: जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. आरोपियों ने मासूम बच्चे तक को नहीं छोड़ा. मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है. ये पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद का है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई.एक मासूम बच्चे समेत उनकी माता-पिता और दादी की निर्मम हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने टोनही के संदेह में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने शक के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. तीनों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. हत्या के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है.
तीन लोग हिरासत में : जानकारी के मुताबिक मरने वालें में चेतराम, जमुना बाई केवट, जमुना बाई का छोटा बच्चा, यशोदा बाई केवट शामिल है. मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है. इनमें रामनाथ पाटले, दीपक पाटले, दिल कुमार पाटले शामिल है. स्थानीय लोगों की मानें तो जादू-टोना के शक में हत्या को अजाम दिया गया है. छरछेद में आज शाम घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या की गई हैं. देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कुल्हाड़ी या टंगिया से मारा गया है. तीन संदेहियों से पूछताछ की जा रही हैं. बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही कसडोल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सभी मृतक एक ही घर परिवार के हैं. एक मासूम बच्चे सहित उनकी मां-पिता और दादी की हत्या कर दी गई है. मामले में तीन को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
क्राइम
घर लौट रही नर्स को युवक ने मारी गोली, शादी के लिए इनकार करने पर था गुस्सा
उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज में गुरुवार रात को काशीराम कॉलोनी में रहने वाली 21 साल की नर्स मुस्कान को एक शख्स ने गोली मार दी. ये गोली काफी समय से उसके पीछे पड़े युवक बबलू मौर्य ने उसे ताजनगरी के एक सीएनजी पंप के पास मारी. मुस्कान स्कूटी से अपने घर जा रही थी. मुस्कान पार्थ सारथी हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम करती थी और ड्यूटी खत्म करके रात में 9.30 बजे अपने घर वापस जा रही थी, तभी बबलू ने उसे रोका. रोकने के बाद बबलू ने मुस्कान से कुछ कहा, लेकिन मुस्कान ने उसकी बाद नहीं सुनी और मना कर दिया. मुस्कान के मना करने से बबलू काफी गुस्सा हो गया. बबलू अपने साथ तमंचा लेकर आया हुआ था. उसने तमंचा निकालकर मुस्कान के चेहरे पर फायर कर दिया और वहां से भाग गया. गोली मुस्कान के चेहरे से रगड़ खाती हुई निकल गई. मुस्कान बुरी तरह से घायल हो गई. मुस्कान के चेहरे से काफी खून निकल रहा था. इन सबके बावजूद भी घायल मुस्कान ने हिम्मत नहीं हारी और एक राहगीर की मदद से घायला हालत में खुद ही अस्पताल जा पहुंची.
जहां काम करती थी, वहीं इलाज के लिए पहुंची
मुस्कान उसी अस्पताल में इलाज के लिए गई, जहां पर वो काम करती थी. उसे तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. शुरुआती इलाज के बाद उसे एस एन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मुस्कान और बबलू का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बबलू उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. इसी बीच मुस्कान के घरवाले भी उसके लिए रिश्ता देख रहे थे और जल्द ही उसकी शादी करने का मन बना चुके थे. यह बात बबलू को पता थी और वह इसी कारण मुस्कान पर शादी का दबाव बना रहा था. बबलू के पूछने पर मुस्कान ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया. उसने गुस्से में यह कदम उठाया और मुस्कान पर तमंचे से गोली चला दी. मुस्कान के पिता का आरोप है कि बबूल ताजगंज उनकी बेटी के पीछे पड़ा है. तीन साल से उसे परेशान कर रहा था. आगरा के एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि उन्हें गुरुवार की रात को सूचना मिली थी की ताजनगरी सीएनजी पंप के पास एक युवती को गोली लगी है और हमलावर मौके से भाग गया है. घरवालों ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो जानकारी मिली कि काशीराम कॉलोनी में रहने वाली मुस्कान पर बबलू ने गोली चलाई है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर नवापारा में भजनों की मधुर गूंज से झूम उठे भक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ में एक साथ इतने पदों को मिली मंजूरी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन