Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

शासन की एडवाइजरी का पालन ही हमें कोरोना संक्रमण से बचा सकता है एसडीएम – डॉ सुभाष सिंह राज

Published

on

SHARE THIS

तपेश शर्मा सक्ती – नगर में कोरोना की दस्तक से जहां लोग डरे सहमे से हैं वही प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी से काम कर रहा है, अनलॉक 1 में भी प्रशासनिक अधिकारी लोगों के बीच कोरोना संक्रमण से लगातार जागरूकता फैला रहे है।
इस संबंध में सक्ती एसडीएम डॉ सुभाष सिंह राज ने अपने अनु विभाग छेत्र अंतर्गत के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें सबसे पहले अपने आपको सुरक्षित करने की आवश्यकता है । अगर हम इस वैश्विक महामारी को हल्के में लेंगे तो कहीं ना कहीं हम बहुत बड़ी गलती करेंगे। अपनी सुरक्षा का मतलब है कि शासन द्वारा दिये गए एडवाइजरी को अक्षरशह पालन करने की आवश्यकता है। मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग तो जरूरी ही है इसके साथ ही स्वच्छता का भी पूरी तरह से पालन करना होगा। अब यह नहीं बतलाया जा सकता कि यह बीमारी किधर से और कैसे आएगी, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि अगर अपने आप मे ठान लिए कि शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करेंगे तो इस वायरस से बचाव हो सकता है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

पीएम मोदी जगदलपुर पहुंचे, दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

Published

on

SHARE THIS

बस्तर :  जगदलपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही लालबाग मैदान में कार्यकर्ताओं व लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका है. सभा स्थल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मोदी के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. सभा स्थल में तैयारीया पूरी की जा चुकी हैं.

थोड़ी देर बाद वह लालबाग परेड ग्राउंड पहुंच शासकीय कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को संबोधित करते हुए हजारों करोड़ों रुपए की सौगात बस्तर वासियों को देंगे.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत हुए दो प्रतियोगिता में शास पूर्व माध्य शाला दिघवाड़ी, विकास खण्ड मानपुर को दो अवार्ड सम्मान प्राप्त हुए

Published

on

SHARE THIS

 

अम्बागढ़ चौकी :जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिला स्तर पर दो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पहला कबाड़ से जुगाड TLM विज्ञान गणित प्रर्दशनी प्रतियोगिता और दूसरा क्विज प्रतियोगिता । इन दोनो प्रतियोगिता में शास पूर्व माध्य शाला दिघवाड़ी को अवार्ड सम्मान प्राप्त हुआ है। दोनो प्रतियोगिता पहले संकुल स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय फिर जिला स्तरीय हुआ। संकुल स्तरीय में चयन होने पर ब्लॉक स्तर में भाग लेने का मौका मिलता है, फिर ब्लॉक स्तर में चयनित होने पर जिला स्तर में भाग लेने का मौका मिलता है। जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड TLM गणित, विज्ञान प्रर्दशनी प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर में श्री गुलाब कुमार सिन्हा सर, शास पूर्व माध्य शाला दिघवाड़ी, विकास खण्ड मानपुर को जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

शास पूर्व माध्य शाला दिघवाड़ी, विकास खण्ड मानपुर के छात्र संस्कार कुमार विश्वकर्मा को पूर्व माध्यमिक स्तर पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने तथा राज्य, देश, विदेश की सामान्य ज्ञान को समझाने के लिए गुलाब सिन्हा सर ” खेल खेल में शिक्षा”, “खेल खेल में विज्ञान” , ” विज्ञान का जादू” और “कौन बनेगा सैकड़ा पति” खेल के माध्यम से बच्चों को सिखाते हैं।पूर्व माध्यमिक स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में मानपुर विकास खण्ड को जिला में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।इस प्रकार राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत हुऐ प्रतियोगिता में शास पूर्व माध्य शाला दिघवाड़ी, संकुल दिघवाड़ी,वि. ख. मानपुर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। प्रधान पाठक श्री टी. आर. भंडारी सर और श्रीमती खिलेश्वरी मड़रीया ने इस उपलब्धि पर बच्चों और शिक्षको को बधाई दिए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

गांधी जयंती पर हुआ कांग्रेस के भरोसा यात्रा का आगाज

Published

on

SHARE THIS


लखनपुर+(सरगुजा)  : गांधी ,शास्त्री जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा एवं उप मुख्यमंत्री टी0 एस0 सिंह देव के अगुआई में कांग्रेस के भरोसा यात्रा का आगाज हुआ। भरोसा यात्रा रैली राजीव भवन कार्यालय से निकाली गई । इस रैली में दोपहिया चार पहिया वाहन शामिल रहे। रैली विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के विभिन्न गांवों से गुजरते हुए जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम लहपटरा रजपुरीकला ,कुंवरपुर, होते हुए लटोरी पहुंच कर सम्पन्न हुई।
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एवं टी0 एस0 सिंह देव सहित रैली में शामिल लोगों का स्वागत जगह-जगह पुष्प बरसा से किया गया। डिप्टी सी एम सिंह देव ने देश के महान विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित किये। छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया । कांग्रेस जनों ने 90 विधानसभा सीट में लिए निकाले गये भरोसा यात्रा रैली के मकसद तथा प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को बताया।

इस भरोसा यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल रहे।खास कर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता ,बालकृष्ण पाठक विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव सिद्धार्थ सिंह देव , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, जगरोपण यादव, सत्येंद्र राय, संजय गुप्ता, इरशाद खान, मकसूद हुसैन ,दीपक सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बी आर खांड़े मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय , अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी सरपंच सचिव जनप्रतिनिधि व कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण काफी संख्या में शामिल रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending