खबरे छत्तीसगढ़
सब्ज़ियों को आवश्यक वस्तु की श्रेणी से बाहर करना अनुचित : संदीप शर्मा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि तीन दिन तक सब्जी-फल को आवश्यक वस्तु से बाहर करने के कांग्रेस सरकार के निर्णय को अव्यवहारिक एवं आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस निर्णय को सोशल डिसटेंसिंग के लिए जरूरी बता रही है, जबकि प्रदेश सरकार की सोशल डिसटेंसिंग कर धज्जी उड़ गई, आज सुबह से सब्जी बाजारों में अचानक भारी भीड़ देखने को मिली, इसी प्रकार पैसे के लिए बैंकों में भी भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। तीन दिन बाद सोमवार से फिर सब्जी बाजार के हालात क्या होंगे इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। सब्जी और फल के विक्रय प्रतिबंध के इस अव्यवहारिक निर्णय से किसानों में भारी हताशा है। श्री शर्मा ने कहा कि ठेलों से प्रतिदिन निकलने वाले 350 टन केला, 300 टन पपीता, 100 टन अमरूद, 150 टन मिर्च, 400 टन टमाटर सहित टनों भाटा, मूली, गोभी, भाजी, आने वाले तीन दिनों में बर्बाद हो जाएंगे। जो फुुटकर व्यापारी बेचने के लिए खरीद चुके हैं उसकी बर्बादी अलग से होगी। अभी कच्चा केला उत्पादक अपने उत्पाद पूंजी खड़ा करने 5 रुपये किलो में बेचने के लिए तैयार है। ऐसे समय में सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए पके केला 20 रुपए दर्जन से अधिक में न बिके। जबकि पके केले 50 रुपए दर्जन में बिक रहे हैं। ऐसा न हो यह चिन्ता छोड़ सब्जी बंदी कर घोर अव्यवहारिक कदम उठाया हा रहा है।
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार नेफेड, रेल्वे, मंडी बोर्ड, किसान, व्यापारी, कृषि विभाग की बैठक कर यह सुनिश्चित करने का ढोंग कर रही है। राज्य के उत्पादित सब्जी, फल को कैसे बाहर खपाया जाए, वहीं दूसरी ओर जो उत्पाद राज्य में ही खपाये जा रहे थे उसे आगामी तीन दिन आवश्यक वस्तु की श्रेणी से बाहर कर राज्य के सब्जी उत्पादक किसान व सब्जी विक्रेताओं के साथ घोर अन्याय कर रही है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश सरकार से यह मांग करती है कि सब्जी फल को आवश्यक वस्तु में शामिल कर “सोशल डिसटेंसिंग” का पालन करते हुए इसकी विक्रय को सुचारू रूप से संचालित करने की व्यवस्था करे।
खबरे छत्तीसगढ़
हमारे आने वाली पीढ़ी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में रू-ब-रू होगी : मंत्री देवांगन
रायपुर, 12 सितम्बर 2024:सामाजिक एकता विपरीत परिस्थिति में भी एक दूसरे को मदद करने के लिए प्रेरित करती है। एकजुट रहना, मजबूत रिश्ते और मजबूत समाज के निर्माण में एकता विशेष महत्व रखता है। प्रदेश के अन्य समाज की भांति देवांगन समाज भी छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी है। यह समाज व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे आकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस आशय के उद्गार वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने रायपुरा स्थित सत्यम विहार में परमेश्वरी भवन में आयोजित देवांगन समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है, जिससे समाज तरक्की के राह पर आगे बढ़ सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज देवांगन समाज की एकजुटता मिशाल है। हमारे आने वाली पीढ़ी भी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में इसी तरह से मिशाल पेश करेगा। हमारा यह कर्तव्य है कि पारंपरिक और आधुनिक समाज की मुख्य धारा में सभी को शामिल कर सकें तो निश्चित रूप से वे समृद्ध व लाभान्वित हो सकते हैं। इससे समाज और मजबूत बन सकता है। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने माता परमेश्वरी की पूजन अर्चना कर समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंत्री श्री देवांगन ने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा की विष्णु देव सरकार आने के बाद हर योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नरेंद्र देवांगन, किरण देवांगन, दद्दू देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
रायपुर, 12 सितम्बर 2024 :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 13 सितम्बर को राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे।
राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।
खबरे छत्तीसगढ़
खट्टी स्कूल में हुआ तिथि (न्योता) भोजन का आयोजन,बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद:- आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में तिथि (न्योता) भोजन तेजस्विनी शर्मा ने शैक्षिक उपलब्धि पर दिया । इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक गण विशेष रूप से उपस्थित थे। जन्म दिवस, विशेष उपलब्धि एवं अन्य अवसरों पर तिथि ( न्योता )भोजन देने की कड़ी में आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को तेजस्विनी शर्मा ने तिथि ( न्योता )भोजन दिया जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर .पी .दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा एवं तेजस्विनी शर्मा के परिजनों ने अपने हाथों से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को भोजन परोस ख़ुशी में सबको अपना सहभागी बनाया । इस अवसर पर उपस्थित पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ही श्री दास एवं श्री शर्मा ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज तेजस्विनी शर्मा ने प्राथमिक शाला के समस्त विद्यार्थियों को परिचय पत्र प्रदान कर अपनी ओर से उपहार दिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विप्लव घृतलहरे ने भी खट्टी पहुंचकर तेजस्विनी शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा, अजय रोहरा,धर्मेन्द्र कुमार, दल प्रसाद साहू, शिवेश शुक्ला, चैनसिंह यादव, गिरीश शर्मा, डोमनलाल साहू, देवेंद्र कांशी, नारायण चंद्राकर, चित्रकान्त शर्मा, उत्प्ल यादव, निर्मला शर्मा, रेखा शर्मा, टोकेश्वरी आमदे, मीना यादव, ग्रामीण जन शांतुराम ध्रुव, गयाराम निषाद, रामप्रसाद ध्रुव,प्रभुराम यादव, शैलसिंह ध्रुव, परस राम, लीलाम्बर सिंह, कृष्णाराम ध्रुव, तामेश्वर यादव, धर्मेंद्र ध्रुव,ममता निषाद, चम्पा बाई, साधना चंद्राकर, रूखमणी यादव, कन्या बाई, परमेश्वरी ध्रुव, लोमीन बाई, अश्वनी बाई, पूर्णिमा कमार,चमेली ध्रुव,संगीता देवांगन,डिगेश्वरी ध्रुव,खिलेश्वरी बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सौरभ अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणो की मांग