Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

सर्व आदिवासी समाज बीजापुर ने (हरा सोना) तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य में जिले के बहरी मजदूरों का किया विरोध

Published

on

SHARE THIS

घनश्याम यादव  जापुर ।  सर्व आदिवासी समाज बीजापुर ने (हरा सोना) तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य में जिले के बहरी मजदूरों का किया विरोध । सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष एवं गोंडवाना समाज के जिलासलहाकार अशोक तलांडी ने कहा कि यहाँ आपार वन खनिज संपदा अच्छादित वनों का संरक्षण संवर्धन करते खेती बाडी करते हुए खेती के बाद यदि सबसे बड़ा आय का साधन है तो ( हरा सोना) तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य से धनराशि प्राप्त करते है। तथा जब से तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य चल रही है तब से यही के स्थानीयो द्वारा बूटा कटाई से लेकर उलटाई, पलटाई बोरा भर्ती, ढुलाई करते थे। किंतु कुछ वर्षों से यहाँ के मजदूरों का हक मारा जा रहा है।शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि इस सीजन में ऐसा न हो यदि ऐसा होता है तो हम इसका फुर्र जोर विरोध करेंगे। तलांडी ने कहा कि अभी हाल ही में वैश्विक महामारी नोबेल कोरोना कोविड 19 बीमारी का नियंत्रण रखने में सफल हुए। किंतु तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य में तोडाई कार्य के बाद का कार्य अधिकांशतः बहरी राज्य के मजदूरों से कराया जाता जाता हैं प्रवेश वर्जित करें। तलांडी ने आगे कहा कि जितने भी वनों प्राप्त गौण खनिज जैसे महुआ टोरा चिंरौजी, तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य खरीद बिकरी यहाँ के स्थानीयो, पंजीकृत समूहों को दिया जाए।तलांडी ने शासन प्रशासन से यह भी माँग किया कि स्थानीयो को लाभान्वित करने अधिक से अधिक पूराने तालाबों का गहरी करण वाटर लेबल बनाये रखने डेम ,चेक डेमो का निर्माण किया जाय।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

CG NEWS :बसपा जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई 3 पदाधिकारी पार्टी से बाहर

Published

on

SHARE THIS

जांजगीर :  बसपा में उठे इस बगावती तूफान को देखते हुए जिलाध्यक्ष रोहित डहरिया ने कड़ी कार्रवाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष इतवारी खूंटे समेत तीन पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. रोहित डहरिया के मुताबिक पार्टी के अंदर बगावत करने वालों के लिए ये एक संदेश है.

जिलाध्यक्ष का कहना है कि ” पार्टी ने सोच समझ और सर्वे के बाद पार्टी के हित में जीतने वाले प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. प्रत्याशी को जीताने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हैं, पार्टी के नियम और कानून को नहीं मानने वालों को समय से पहले ही हटा दिया गया है.”

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी को अनुशासित पार्टी और केडर बेस पार्टी माना जाता हैं. लेकिन इस विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी के पदाधिकारियों ने बगावत का बिगुल फूंका है.जिसके बाद अब बसपा के लिए विरोधियों से लड़ने से ज्यादा पार्टी के अंदर उठ रहे विरोध के स्वर को शांत करना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल आज ’स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का करेंगे शुभारंभ

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की नवाचारी ’स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अपने निवास कार्यालय से ऑनलाइन शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री चौबे एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस योजना में ख्याति प्राप्त एलन कैरियर इंस्टिट्यूट ने सीएसआर के तहत निःशुल्क कोचिंग देने सहमति दी है।

प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अध्यनरत 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन और एलन इंस्टिट्यूट के मध्य एम ओ यू पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग तथा मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन कोचिंग योजना की घोषणा की थी।

स्कूल शिक्षा विभाग की स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के अनुसार प्रदेश के कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों तथा चार शहर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा प्री-मेडिकल नीट तथा प्री-इंजीनियरिंग आईआईटी की बेहतर रूप से तैयारी हेतु ऑनलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी। कोचिंग राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कोचिंग सेंटर की स्थापना की तैयारी कर प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है।

स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना में मेरिट क्रम अनुसार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। विद्यार्थी को संबंधित विकासखंड, शहर के शासकीय स्कूलों में कक्षा 12 वीं का नियमित विद्यार्थी होना अनिवार्य होगा। विकासखंड मुख्यालय की स्कूलों में कक्षा 12 वीं में जीव विज्ञान तथा गणित संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे। प्रत्येक कोचिंग सेंटर में 75 से 100 विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाना है। इसमें प्री-मेडिकल तथा प्री-इंजीनियरिंग के लिए अधिकतम 50-50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी। यह कक्षाएं शाम 3 बजे से 6.30 बजे तक संचालित होंगी। इस संबंध में विषय विशेषज्ञ नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थियों का नियमित आकलन तथा शिक्षकों की कक्षाओं के अध्यापन का भी अवलोकन किया जाएगा। योजना के संबंध में पालकों का फीडबैक भी लिया जाएगा। ऑनलाइन कक्षाओं की यह विशेषता रहेगी कि यह टू-वे संवाद रहेगा अर्थात विद्यार्थी विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ सकेंगे। जेईई एवं नीट के लिए अलग-अलग कक्षाएं प्रदेश में संचालित आत्मानंद विद्यालय एवं अन्य विद्यालय में संचालित होंगी। प्रत्येक कोचिंग केंद्र में भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषय के लिए नोडल शिक्षक तथा एक मुख्य नोडल अधिकारी प्रिंसिपल अथवा सीनियर लेक्चरर स्टाफ के नियुक्त किए गए हैं। ऑनलाइन कोचिंग प्रदाता संस्थान विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड का विश्लेषण विद्यार्थियों का फीडबैक पालकों का फीडबैक इत्यादि इस कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग हेतु मॉनिटरिंग अधिकारी भी नियुक्त किया जा रहे हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जगदलपुर दौरे पर

Published

on

SHARE THIS

बस्तर :  छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक दलों की चुनावी सभा और तैयारियों जोरों पर हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को जगदलपुर दौरे पर आ रहे हैं। वो सेना के विशेष विमान से सुबह करीब 10:55 पर जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम के जगलपुर में दो कार्यक्रम होंगे। पहला कार्यक्रम सरकारी होगा, जिसमें वो विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

इसके लिए दो मंच बनाए गए हैं। इसके बाद वो लालबाग मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 3 दिन के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस बार का उनका बस्तर दौरा ऐतिहासिक होगा और इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो जाएगा। दरअसल, पीएम मोदी जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट को देश को समर्पित करेंगे। नगरनार में बना एनएमडीसी का स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े स्टील प्लांटों में शुमार है।

बीजेपी ने जगलपुर में होने वाले कार्यक्रम का नाम ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ रखा है। बीजेपी पदाधिकारियों का दावा है कि इस सभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटेगी। सभा के लिए तीन वाटर प्रुफ विशाल डोम बनाए गए हैं। भीड़ को देखते हुए लालबाग मैदान के बड़े हिस्से को तारों से घेरा गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले वर्ष 2018 में लालबाग मैदान में पीएम मोदी की सभा हुई थी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending