बॉलीवुड तड़का
*सलमान खान ने छीना फैन का मोबाइल, देखें वीडियो*

हाल में ट्वीटर पर एक यूज़र ने एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें सलमान खान एअरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक फैन भी चल रहा है और सेल्फी लेने या वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा है।
ahraz mulla नामक यूज़र ने यह वीडियो पोस्ट किया है और उसका कहना है कि यह गोआ एअरपोर्ट का है। उसके अनुसार ऐसे इंसान को स्टार कहलाने का हक नहीं है।
Just saw Salman Khan at Goa International Aiport snatching a mobile phone from a fan while clicking a picture, such people do not deserve to be called stars.
Your reaction?@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/h6b25MQ8uC— ahraz mulla (@ahry95) January 28, 2020
इस पर लोगों की प्रतिक्रिया मिश्रित है, हालांकि ज्यादातर ने सलमान की आलोचना की है, लेकिन कुछ का कहना है कि हर समय सेलिब्रिटी से यह आशा करना कि वह मुस्कुराएं गलत है।
हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब का है? गोआ का है या नहीं? नया है या पुराना? ये भी संभव है कि सलमान मजाक कर रहे हों। बाद में उन्होंने मोबाइल फोन लौटा दिया हो।
बॉलीवुड तड़का
प्रेग्नेंसी के बाद इलियाना डिक्रूज ने पहली बार दिखाई पार्टनर की Photo, लोग बोले- यहां तो कट्टप्पा से भी ज्यादा सस्पेंस!

रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा संग फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं Ileana D’cruz ने हाल में ही फैंस को गुड न्यूज दी थी। एक्ट्रेस जल्द मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने 2 तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी पोस्ट कीं। इन पोस्ट के सामने आने के बाद से ही लोग बच्चे के पिता के बारे में जानने को बेकरार हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने आज अपने पार्टनर से जुड़ा पोस्ट शेयर किया और बताया कि वो उनका ख्याल किस तरह से रखता है।
इलियाना से लोग कर रहे सवाल
Ileana D’cruz ने शादी से पहले ही प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। ऐसे में फैंस लगातार एक ही सवाल कर रहे हैं कि बच्चे का पिता कौन हैं। एक्ट्रेस इस बात पर लगातार सस्पेंस बनाए हुए हैं। उन्होंने अब तक बच्चे के पिता के बारे में कुछ भी साझा नहीं किया है। पार्टनर के बारे में सामने आए पोस्ट पर लोग कमेंट कर के पूछ रहे हैं कि इतना सस्पेंस क्यों बनाया जा रहा है। आखिर वो पिता का नाम कब तक छिपाएंगी। एक शख्स ने पूछा कि अगर वो इतना प्यार करता है तो फिर सामने क्यों नहीं आ रहा।
बयां किया मां बनने का अहसास
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘गर्भवती होना एक खूबसूरत आशीर्वाद है। मैंने नहीं सोचा था कि मैं कभी भी इसका अनुभव करने के लिए तैयार हूं। ये अनुभन भाग्यशाली होने का अहसास कराता है। इसलिए मैं इस यात्रा में होने के लिए खुद को इतना अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली मानती हूं। मैं ये अहसास बयां भी नहीं कर सकती कि अपने भीतर एक जीवन को विकसित होते हुए महसूस करना कितना प्यारा है। ज्यादातर दिनों में मैं अपने बंप को देख कर अभिभूत हो जाती हूं, लगता है वो कह रहा है -मैं आपसे जल्द ही मिलने वाला हूं।’
एक्ट्रेस हो जाती हैं परेशान
वो आगे कहती हैं, ‘और फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जो बहुत कठिन होते हैं। इसलिए कोशिश कर रहा हूं। वो दिन भारी लगते हैं और चीजें सिर्फ निराशाजनक लगती हैं। आंखें आंसू से भर आती हैं। फिर अपराधबोध होता है और मेरे दिमाग में एक आवाज घूमती है, जो मुझे परेशान करती है। मुझे आभारी होना चाहिए, इतनी छोटी सी बात पर रोना नहीं चाहिए। मुझे और मजबूत होना चाहिए। अगर मैं पूरी तरह मजबूत नहीं हूं तो मैं किस तरह की मां बनूंगी।’
बच्चे को लेकर कही ये बात
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘और मुझे नहीं पता कि मैं किस तरह की मां बनूंगी। मैं वास्तव में नहीं जानती। मुझे बस इतना पता है कि मैं इस छोटे से इंसान से इतना प्यार करती हूं, जो अभी इस दुनिया में आया भी नहीं है। और अभी के लिए – मुझे लगता है कि यह काफी है।’
पार्टनर के बारे में कही ऐसी बात
एक्ट्रेस आगे अपने पार्टनर के बारे में कहती हैं, ‘जिन दिनों मैं खुद पर दया करना भूल जाता हूं, यह प्यारा आदमी मेरे लिए चट्टान की तरह खड़ा रहता है। वो मुझे थाम लेता है, जब उसे महसूस होता है कि मैं टूट रही हूं और मेरे आंसू पोछ देता है। मुझे हंसाने के लिए चुटकुले सुनाता है। जब मुझे उसकी जरूरत होती है तो वो मुझे गले लगा लेता है। उसके ऐसा करने से सब कुछ इतना कठिन नहीं लगता।’
बॉलीवुड तड़का
काजोल का सोशल मीडिया छोड़ने वाला पब्लिसिटी स्टंट पड़ गया महंगा, फैंस ने लगाई जमकर फटकार!

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल के चाहने वालों की कमी नहीं है। एक्ट्रेस को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने बीते दिन यानी शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया कि वो सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं और उन्होंने सारे पोस्ट भी डिलीट या हाइड कर दिए। इसके साथ ही काजोल ने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि वो जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के चाहने वाले काफी परेशान हो गए और एक्ट्रेस के लिए प्रार्थना करने लगे। कई लोग लगातार सवाल कर रहे थे कि आखिर काजोल ने ऐसा क्यों किय। अब इसके पीछे की वजह सामने आ गई है।
वेब सीरिज के लिए एक्ट्रेस ने किया ऐसा
एक्ट्रेस के इस पोस्ट के कुछ ही घंटों बाद एक नया पोस्ट सामने आया, जिससे सच का खुलासा हो गया। इस पोस्ट को देखने के बाद पारेशान हो रहे फैंस नाराजा हो गए और एक्ट्रेस को खूब फटकार लगाई। दरअसल, उनके सारे हाइड किए गए पोस्ट दोबारा नजर आने लगे। पूरा मामला उनकी आने वाली वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के प्रमोशन्स से जुड़ा था। ऐसे में फैंस एक्ट्रेस के इस पूरे गेम प्लान को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। अपकमिंग सीरीज के साथ काजोल OTT डेब्यू करने जा रही हैं। शुक्रवार को ही इस पूरे ड्रामे के बाद इस सीरीज का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया।
काजोल पर फड़के फैंस
काजोल की वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। एक्ट्रेस ने इसका मोशन पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘परीक्षा जितनी कठिन होगी वापसी उतनी ही मुश्किल होगी। 12 जून को मेरे कोर्टरूम ड्रामा ‘द ट्रायल, प्यार, कानून, धोखा’ का ट्रेलर देखें। जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।’ पोस्ट देखने वाले बुरी तरह भड़क गए और एकिट्रसे को खूब खरीखोटी सुनाई। एक ने लिखा, ‘ये बहुत बेतुका था, ये बिल्कुल शर्मनाक मार्केटिंग का तरीका है।’ एक ने लिखा कि इसे सामान्य तरीके से करें। वहीं एक ने कहा कि सेलेब्स पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
एक्ट्रेस ने किया था ये पोस्ट
‘द टायल’ वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ अमेरिकन ड्रामे का हिंदी अडैप्शन है। काजोल के अलावा सीरीज में जीसू सेनगुप्ता, कुब्रा सैल, अली खान और शीबा चड्ढा अहम रोल में नजर आएंगे। वैसे बता कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा था, ‘मैं अपनी जिंदगी के एक सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रही हूं।’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा था कि वो सोशल मीडिया से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रही हैं।
बॉलीवुड
अली अब्बास जफर की नई फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ की रिव्यु पर बिखेरा एक्शन का अलग अंदाज़..

अली अब्बास जफर का अपना अलग सिनेमा हिन्दी फिल्म जगत में शुरुआती दिनों से ही चल रहा है। न ऊधौ से लेना, न माधव से देना। कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ से करियर की शुरुआत करने वाला यह डायरेक्टर 12 साल बाद ‘ब्लडी डैडी’ बना रहा होगा। यही अली की खासियत है। उनके कथानक, उनके कथन और उनके कलाकारों के साथ उनकी व्यस्तता अटल है। फिल्म की कैटेगरी बदलती रहती है। गुंडे भी बनाते हैं और जोगी भी। वे वेब सीरीज का ‘तांडव’ भी करते हैं और यह भी बताते हैं कि ‘टाइगर जिंदा है’! और, ऐसा करके अली हर बार चौंका देते हैं। एक फिल्म निर्देशक की असली परीक्षा यह होती है कि वह समय-समय पर अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करता है और कुछ ऐसा करता है जो चर्चा का विषय बन जाता है। अली अब्बास जफर की नई फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ पिछले काफी समय से चर्चा में है।
ब्लडी डैडी’ फिल्म उन लोगों को खूब पसंद आएगी जिन्हें हीरो-हीरोइन के बगीचों के चक्कर पसंद नहीं हैं और जिन्हें तोता-मैना की कहानियों में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. यह फिल्म उन हिन्दी भाषी दर्शकों के लिए है जो कभी ‘द घोस्ट राइडर’ तो कभी ‘जॉन विक’ सीरीज की फिल्मों से अपनी पसंद की प्यास पूरी करते हैं। यहां शाहिद कपूर का किरदार देसी जॉन विक जैसा है। वह नारकोटिक्स विभाग में काम करता है। वह ड्रग्स भी पकड़ता है और उन्हें पचाने के सपने भी देखता है। तभी बीच में उनका बेटा आ जाता है। वह लड़ने के लिए बाहर जाता है। उसके ही विभाग के लोग उसे कदम-कदम पर ठगते रहते हैं। जबकि उनके निशाने पर दिल्ली एनसीआर का एक ड्रग माफिया किंग है जिसकी जिंदगी 50 करोड़ रुपये के कोकीन में फंसी हुई है. और, इस जंग के बीच कहीं एक मासूम बेटा फंस गया है.
साल 2011 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म ‘नुई ब्लैंच’ की कहानी पर देश में पहले ही फिल्म बन चुकी है। इस तमिल फिल्म के हीरो कमल हासन थे। इस बार फिल्म का दारोमदार शाहिद कपूर के कंधों पर है. कोरोना काल से ठीक पहले फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर को अली अब्बास जफर ने अपने रूप में पेश किया है जो दर्शकों को खूब पसंद आया. बीच-बीच में शाहिद ने एक ‘फर्जी’ सीरीज भी की, लेकिन यहां मामला दोनों के कॉकटेल जैसा है। सुमैर के रूप में शाहिद कपूर फिर से अपने अतरंगी मूड में हैं। सुमैर की बीवी हो गई किसी और की। उनका जीवन पुत्र में बसता है। लेकिन, वह अपनी आदतों से बाज नहीं आता। वह हिंदी सिनेमा के क्लिच हीरो नहीं हैं। सत्यनिष्ठा पर टिके रहना केवल उसकी जिम्मेदारी नहीं है। वह सिस्टम को हिला देना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उनका अपना स्टाइल है। और, फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में शाहिद कपूर का स्टाइल सुमैर के स्टाइल से बिल्कुल मेल खाता है.
जब से यह खबर सार्वजनिक हुई कि अली अब्बास जफर ने एक विदेशी फिल्म को अपनी फिल्म का विषय बनाया है, सबकी निगाहें फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ पर टिकी हैं. जियो सिनेमा ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज क्यों नहीं किया, यह तो इसके करने वाले ही जानते हैं, लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में जाने वाले दर्शकों के माहौल को बेहतर बनाने के लिए एक आदर्श हिंदी फिल्म होती। ‘जॉन विक 4’ की सफलता ने इसे पहले ही जगजाहिर कर दिया है, लेकिन जियो सिनेमा शायद ज्यादा रिस्क लेने के मूड में नहीं है। अली अब्बास जफर की पिछली फिल्म ‘जोगी’ भी अपनी कहानी के हिसाब से कमाल की फिल्म रही है और कमाल की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ उससे बिल्कुल अलग है. अली ने फिल्म में अपने कलाकारों को भी बखूबी चुना है। पहला 50 मिनट कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता। लगभग दो घंटे की यह फिल्म इस वीकेंड के लिए परफेक्ट बिंज वॉच है। अली के सिनेमा में हर फिल्म में बहने वाले सामाजिक व्यंग्य का एक स्रोत यहां भी है।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह हुआ संपन्न
-
देश-विदेश6 days ago
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, नहीं हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर
-
Special News3 days ago
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त
-
देश-विदेश5 days ago
सीएम योगी Birthday: जनता का सेवक, माफियाओं का काल, ऐसा रहा संन्यास से सियासत का सफर
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
नगर के युवा राजू रजक सांसद प्रतिनिधि मनोनीत शुभचिंतकों ने दी बधाई