खबरे छत्तीसगढ़
सिविक एक्शन प्रोग्राम में कोविड-19 के बचाव तथा साफ सफाई के तरीके बताए गए

घनश्याम यादव
बीजापुर – 26 अप्रैल को ग्राम पंचायत कोत्तागुड़ा व कमरगुड़ा आवापल्ली में कोमल सिंह उपमहानिरीक्षक बीजापुर ऑप्स रेंज विवेक भंड्राल कमांडेंट 229 वाहिनी के मार्गदर्शन में कोविड-19 के संबंध में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए इस महामारी से बचाव के लिए फेस मास्क, हैंड वाश ,साबुन, हार्पिक, हैंड सैनिटाइजर एवं साफ सफाई की अन्य सामग्री वितरित की गई इसके अतिरिक्त ग्रामीणों के सहयोग से गांव की गलियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा घर-घर जाकर सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का छिड़काव किया गया लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को बचाव क्या करें क्या न करें के बारे में भी मनोरंजक तरीके से जानकारी दी गई तथा हिंदी एवं गोंडी भाषा में लिखित इश्तिहार लगाए गए। इस अवसर पर वाहनी के पेम माकन उप कमांडेंट, श्रीमती इशिता सहायक कमांडेंट, आवापल्ली, कमरगुड़ा तथा कोत्तागुड़ा के ग्रामीण जन तथा जवानों के सहयोग से साफ सफाई की सामग्री के उपयोग का तरीका एवं छोटे बच्चों से दूर रखने के बारे में समझाया गया तथा कोरोनावायरस से बचाव के तरीके एवं इस बीमारी के लक्षण जैसे सर्दी खांसी बुखार होने पर स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक के परामर्श लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया इस प्रोग्राम में लगभग 300 से 400 ग्रामीण लाभान्वित हुए।
खबरे छत्तीसगढ़
सर्व सक्ती अभियान के तहत जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रही वृद्धि

सक्ती जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्र डेरागढ़ में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी
सक्ती, 10 जून 2023 : नवीन जिला सक्ती में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की विशेष पहल से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सर्व सक्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य केंद्रों को स्वच्छ और व्यवस्थित करते हुवे समुचित संसाधनों के बीच स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस अभियान के तहत आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कराने हेतु स्वास्थ्य जनचौपाल आयोजित कर लोगो को प्रोत्साहित और जागरूक किया जा रहा है। जिसके परिणाम सामने आने लगे है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे सक्ती विकासखंड के उपस्वास्थय केंद्र डेरागढ़ में जुड़वा बच्चों की सफल डिलिवरी कराई गई है। माता और शिशु दोनो ही पूर्ण स्वस्थ्य है तथा दोनो बच्चों का वजन दो दो किलोग्राम है। जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने बताया कि जिला गठन उपरांत स्वास्थ्य सुविधाओ में लगातार विस्तार किया जा रहा है। पहले चरण में मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित प्रसव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि सामान्य सुरक्षित प्रसव हेतु गर्भवती माताओं को दूरी तय करना ना पड़े। जिले में प्रसव पूर्व जांच कर गर्भवती माताओं को चिन्हाकित किया जा रहा है। सामान्य प्रसव की स्थिति में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की निगरानी में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ही प्रसव कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज ग्राम डुमरपारा निवासी श्रीमती फुलेश्वरी बाई प्रसव पीड़ा होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र डेरागढ़ पहुंची। जहां पदस्थ आरएचओ देवती ध्रुव ने प्रसूता की प्रसव स्थिति को देखते हुए तत्काल उच्च चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ कल्पना राठौर को सूचना देते हुए सुरक्षित प्रसव उप स्वास्थ्य केंद्र डेरागढ़ में कराया जिससे अब जच्चा बच्चा दोनो ही पूर्ण स्वस्थ्य हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
छ.ग.राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर कल पत्थलगांव में भूमि पूजन में होंगे शामिल, तैयारी हुई पूर्ण

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला): अध्यक्ष छ.ग. राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर 11 जून 2023 एक दिवसीय जशपुर जिले प्रवास पर आयेंगे । निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत श्री चंद्राकर 11 जून को प्रातः 10.15 बजे पत्थलगांव सर्किट हाउस से अपेक्स बैंक की शाखा भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे । वही सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अपेक्स बैंक की पत्थलगांव शाखा का नवीन भवन हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री चंद्राकर दोपहर 12.30 बजे पत्थलगांव से प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे जशपुर सर्किट हाऊस आयेंगे। श्री चंद्राकर अपरान्ह 3:15 बजे अपेक्स बैंक की शाखा जशपुर के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य के रूप में शामिल होंगे। वही शाम 4:30 बजे जशपुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे । इधर अपेक्स बैंक की नवीन भवन शाखा पत्थलगांव व जशपुर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है ।
खबरे छत्तीसगढ़
नवनिर्वाचित कुर्रा के युवा सरपंच डमेश साहू ने लिया विधायक धनेन्द्र साहू से आशीर्वाद मुंह मीठा कराया

काफी दिनों बाद ग्राम पंचायत कुर्रा कांग्रेस की झोली में धनेंद्र
कृष्णा मेश्राम पत्रकार नवापारा राजिम : ग्राम पंचायत कुर्रा के नवनिर्वाचित युवा सरपंच डमेश साहू अपने समर्थको और पंचों के साथ विधायक कार्यालय संगवारी गए और विधायक धनेंद्र साहू एव उपस्थित जन समूह को मिठाई खिलाकर सभी ने विधायक से आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर विधायक श्रीसाहू ने नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों से कहा कि काफी दिनों के बाद कुर्रा ग्राम पंचायत कांग्रेस की झोली में आया है आप लोग ईमानदारी से काम करना मेरा और पार्टी का नाम बदनाम मत होने देना।ग्राम पंचायत कुर्रा के लिए जिस चीज की भी आवश्यकता होगी।मुझे उसे अवगत कराना। शासन से उसकी स्वीकृति दिलाने का पुरजोर प्रयास करेंगे।ग्राम पंचायत कुर्रा के लोगो को अब तानाशाही सरपंच एवं भ्रष्टाचारी व्यक्ति से निजात मिल चुकी है। पूर्व भ्रष्ट सरपंच द्वारा जो शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है उसे कब्जा मुक्त करवाना नवनिर्वाचित सरपंच की जिम्मेदारी रहेगी। नवनिर्वाचित युवा सरपंच श्री डमेश साहू के साथ विधायक धनेन्द्र साहू से मिलने पंच तिजियाबाई, गीता गिलहरे, धनेश्वरी साहू, सुमन गिलहरे, डामनी गिलहरे, मेहतरू करकेल, गैंदलाल माहेश्वरी, शांतिबाई तारक, खेलावन तारक, अमरीका साहू, चंदा निर्मलकर, रूपई साहू, गोपी यादव, धनीराम यादव, कीर्ति ध्रुव, कामिन तारक एवं पूर्व उपसरपंच रामप्रताप गिलहरे, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष भूपेश साहू, कुलेश्वर साहू सहित सैकडो ग्रामवासी उपस्थित थे।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह हुआ संपन्न
-
देश-विदेश6 days ago
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, नहीं हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 hours ago
सरपंच की अनदेखी नालियों की स्थिति बद से बदतर,सिर्फ कागजों में स्वच्छता अभियान हो गया लाखों का भुगतान
-
Special News3 days ago
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त
-
देश-विदेश5 days ago
सीएम योगी Birthday: जनता का सेवक, माफियाओं का काल, ऐसा रहा संन्यास से सियासत का सफर