क्राइम
*सीएम भूपेश बघेल को धमकी देकर डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार,रायपुर लाकर पुलिस करेगी पूछताछ*

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से डेढ़ करोड़ रुपये की फि रौती मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पत्र लिखकर सीएम भूपेश से डेढ़ करोड़ रुपये की फि रौती मांगी थी. फि रौती की रकम नहीं देने पर आरोपी ने सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच की धमकी दी थी. आरोपी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजस्थान के झुझनू से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस रायपुर लाकर पूछताछ करेगी. पूछताछ में कुछ और खुलासे होने की संभावना है
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल को हाल ही में धमकी भरा पत्र मिला था. पत्र में आरोपी ने सीबीआई जांच की धमकी सीएम भूपेश को दी थी. आरोपी राजस्थान के चिड़ावा कस्बे के रविन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति बताया जा रहा है. राज्य की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
क्राइम
प्रतिबंधित और नशीली दवाएं बेचने वाले पर घरघोडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस की छापेमारी में आरोपी से 6 कार्टुनों में रखी 1140 नग प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की जप्ती
आरोपी पर घरघोड़ा पुलिस ने की एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई
अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़ : एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही जारी है । पूर्व में घरघोड़ा, तमनार और लैलूंगा क्षेत्र अवैध रूप से नशीली दवाओं (प्रतिबंधित कैप्सूल और सिरप) के अवैध बिक्री की सूचनाओं पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर अभियान चलाकर इस अवैध कारोबार से जुड़े आरोपियों पर कार्रवाई कर अंकुश लगाया गया तथा क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण मुखबिर व स्टाफ लगाकर निगाह रखा जा रहा है ।
इसी क्रम में कल दिनांक 06.12.2023 को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को उनके लगाए मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा में रहने वाला दीपक वारे अपने घर पर अवैध बिक्री के लिए भारी मात्रा में नशीली सिरप छिपाकर रखा हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा सुनियोजित तरीके से रात्रि करीब 9:00 बजे संदेही के घर अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम की छापेमारी में संदेही दीपक वारे के आंगन शौचालय के बगल में 6 कार्टूनों में भारी मात्रा में कफ सिरप रखा हुआ मिला । विवेचक द्वारा दीपक वारे को सिरप का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिसके पास प्रतिबंधित सिरप की बिक्री व रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था ।
पुलिस टीम द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए *आरोपी दीपक वारे पिता सोहन लाल वारे उम्र 24 वर्ष सा. सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)* के कब्जे से कुल 1140 नग नशीली कफ सिरप कीमत करीब ₹2,00,000 का जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना घरघोड़ा में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी दीपक वारे पर पूर्व में भी आबकारी व एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई घरघोड़ा पुलिस द्वारा की गई है । आरोपी की गतिविधियों को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा अपने स्टाफ व मुखबीर आरोपी पर निगाह रखने लगाये हुए थे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर एनडीपीएस एक्ट की बड़ी रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक उद्यो पटेल, प्रहलाद भगत, प्रेम सिंह राठिया म.आरक्षक रश्मि तिर्की की अहम भूमिका रही है।
क्राइम
7 किलोग्राम गांजा के साथ 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : 17 किलोग्राम गांजा के साथ 2 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड़ में दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है।
जिस पर टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिन कुमार ढाडी निवासी हरियाणा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं सचिन कुमार ढाडी को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 17 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये जप्त किया।
गिरफ्तार आरोपी
01. जितेन्द्र कुमार चौधरी पिता श्याम सुंदर चौधरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बड़ाकुड़वा थाना कुमार खण्ड जिला मेदेपुर (बिहार) हाल सेक्टर 37 आर. के. मेडिकल के पास थाना गुड़गांव जिला गुड़गांव (हरियाणा)।
02. सचिन कुमार ढाडी पिता अरुण राम उम्र 20 साल निवासी ग्राम सदहा थाना सरमेरा जिला नालंदा (बिहार) हाल बेगमपुरखटोला सेक्टर 72 सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल पास थाना बादशाहपुर (हरियाणा)।
क्राइम
छेड़खानी का विरोध करने पर सनकी ने किया हमला

जशपुर : नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के बाद युवक चाकू से हमला कर फरार हो गया. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. घायल छात्रा को अंबिकापुर रेफर किया गया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घायल छात्रा पत्थलगांव के निजी स्कूल में पढ़ती थी.
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़22 hours ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे
-
खबरे छत्तीसगढ़22 hours ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव