Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें कलेक्टर- जनक प्रसाद पाठक .. क्वारेंटीन सेंटर के क्लस्टर प्रभारियों की बैठक

Published

on

SHARE THIS

तपेश  शर्मा  सक्ती – 21 मई 2020 को जांजगीर-चांपा कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में क्वारंटीन सेंटर के क्लस्टर प्रभारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि क्लस्टर प्रभारियो को 10 से 12 क्वारेंटीन सेंटर की जिम्मेदारी दी गई है। क्वारेंटीन सेंटर में रुके हुए श्रमिकों की विस्तृत जानकारी, सेंटर की स्वच्छता, श्रमिकों का स्वास्थ्य पर सतत निगरानी रखने की जिम्मेदारी है।

क्वारेंटीन किए गए बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग एवं अस्वस्थ लोगों की जानकारी लेकर उनको आवश्यक दवाई उपलब्ध करवाने व टीकाकरण करवाने आदि उपलब्ध कराना होगा।  इसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करेंगे।  इसी प्रकार क्वारेंटीन सेंटर के निरीक्षण के समय उन्हें सेंटर भवन के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। रुके हुए श्रमिकों के साथ आत्मीयता से बात करते हुए चेक लिस्ट के अनुसार सभी बिंदुओं की जानकारी एकत्र करेंगे। क्वारेंटीन सेंटर के अंदर सभी श्रमिकों के पास मास्क की उपलब्धता और सोशल डिस्टेंस का भी पालन करवाना होगा।  भोजन व्यवस्था एवं भोजन के बाद दोना पत्तल का सुरक्षित निष्पादन का भी निरीक्षण करेंगे। सभी क्वारेंटीन सेंटर में स्नान और शौचालय की समुचित व्यवस्था की भी जांच करना होगा।  संबंधित विभागो से समन्वय कर सभी सेंटरों में सोडियम हाइपोक्लोराइट ब्लीचिंग पाउडर आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाएंगे। क्वारेंटीन किए गए श्रमिकों के साथ बाहरी लोगों का संपर्क बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।  क्वारेंटीन सेंटर से कोई बाहर ना आ जाए और बाहर का कोई व्यक्ति सेंटर में प्रवेश ना कर सकें। संबंधित क्षेत्र के गांव में जनजागरूकता के लिए आवश्यक सूचना की मुनादी भी करवाना होगा। कंटेनमेंट जोन घोषित होने की स्थिति में निश्चित क्षेत्र में बैरिकेटिंग कर आवागमन को प्रतिबंधित करना, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करवाना, कंटेनमेंट जोन में सेनेटराइजेशन के लिए दवा का छिड़काव, एक्टिव सर्विलांस टीम से सर्वे करवाना आदि का भी कार्य क्लस्टर प्रभारियो द्वारा करवाया जाएगा।   कलेक्टर ने कहा कि क्वारेंटीन सेंटर के अंदर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ, तहसीलदार, थाना प्रभारी का संपर्क नंबर भी लिखवाना होगा।  ताकि आवश्यक पड़ने पर क्वॉरेंटीन किए गए श्रमिक सीधे इन से संपर्क कर सकें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, डिप्टी कलेक्टर के एस पैकरा सहित क्लस्टर के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

नीट और जेईई स्टूडेंट के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि आज नीट एवं जेईई की आन-लाईन कोचिंग की व्यवस्था छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 146 विकासखण्डों एवं 4 शहरों में की जा रही है. निकट भविष्य में हम पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की सर्वसुविधा युक्त बेहतर आन लाईन कोचिंग की व्यवस्था भी हम सभी विकासखण्डों में करेंगें. बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस भारतीदासन एवँ शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

पीएम मोदी ने जगदलपुर में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Published

on

SHARE THIS

जगदलपुर  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में NMDC स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है।

प्रधानमंत्री अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण किया। वे बोरीडांड – सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा बनाने की परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री तारोकी – रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रेल परियोजनाओं से राज्य के जनजातीय इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। रेल अवसंरचना में सुधार और नई रेल सेवाओं से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी तथा इलाके में आर्थिक विकास को मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आयेगा और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का किया शुभारंभ

Published

on

SHARE THIS

ख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को स्वामी आत्मानंद कोचिंग का शुभारंभ किया। इंजीनियरिंग- मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी निश्शुल्क तैयारी कर सकेंगे। मुख्‍यमंत्री बघेल ने सुबह 11 बजे अपने निवास कार्यालय से मुख्यमंत्री आनलाइन योजना की शुरुआत की। इस योजना में ख्याति प्राप्त एलन करियर इंस्टिट्यूट ने सीएसआर के तहत निश्शुल्क कोचिंग देने को सहमति दी है। संस्थान और स्कूल शिक्षा विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी होगा।

प्रदेश के कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी और कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। विद्यार्थी को संबंधित विकासखंड, शहर के शासकीय स्कूलों में कक्षा 12 वीं का नियमित विद्यार्थी होना अनिवार्य होगा। विकासखंड मुख्यालय की स्कूलों में कक्षा 12 वीं में जीव विज्ञान और गणित संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे।

प्रत्येक कोचिंग सेंटर में 75 से 100 विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाना है। इसमें प्री-मेडिकल तथा प्री-इंजीनियरिंग के लिए अधिकतम 50-50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों और चार शहर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से शिक्षा मिलेगी। यह सुविधा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending