खबरे छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरोना वायरस जांच की व्यवस्थाओं की समीक्षा की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश

रायपुर, 4 जुलाई 2020/ स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने आज अपने निवास कार्यालय में प्रदेश में कोविड-19 की जांच और इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना वायरस के अधिक से अधिक संदिग्ध और संक्रमितों की जांच के लिए राजनांदगांव, बिलासपुर और अंबिकापुर के नए आर्टिफिशियल लैब में मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए। अभी रायपुर के एम्स और भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय, जगदलपुर व रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की आरटीपीसीआर जांच हो रही है। इसके साथ ही रायपुर के लालपुर स्थित लैब में ट्रू-नाट से सैंपल जांच की जा रही है।प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की आर्टिफिशियल लैब से टेस्टिंग क्षमता अभी 3 हजार 500 है। उसे बढ़ाकर 10 हजार करने की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के तीनों मेडिकल कॉलेजों में आर्टिफिशियल लैब को शीघ्रता से शुरू कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग रेणु पिल्ले, स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह, ओ.एस.डी. श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.एल. आदिले, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला और नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री नीलेश क्षीरसागर सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
एसएसटी और एफएसटी के दलों को दिया गया प्रशिक्षण

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे) : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को लेकर प्रशिक्षण का दौर जारी है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में स्टेटिकल सर्विलांस टीम (एसएसटी) और फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) का प्रशिक्षण दिया। अपर कलेक्टर सी.एल.मार्कण्डेय एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनराज मरकाम ने दोनों दल के सदस्यों को बारिकियां बतायी। अपर कलेक्टर ने कहा कि एफएसटी और एससटी की टीम के साथ वीडियोंग्राफर की टीम भी होगी, टीमों द्वारा की कार्रवाई की वीडियोग्राफी करेंगी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर भी मौजूद थी। अपर कलेक्टर श्री मार्कण्डेय ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एफएसटी और एससटी की टीम मय वीडियोंग्राफर के साथ चयनित स्पाट, के साथ अन्य स्थानों पर भ्रमणशील रहे। प्रत्येक दिन शाम को दिन में की गयी कार्रवाई की सूची बनाकर उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने दलों के प्रभारियों एवं कर्मचारियेां को उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में बताया।
संबंधित मास्टर टेªनर कमलेश वर्मा और कमलेश दुबे ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया कि आदर्श आचरण संकिहता के उल्लंघन, अवैध रूप से धनराशि व्यय करने, मतदाताओं को प्रलोभवन देने के लिए अनुसूचित साधनों के उपयोग आदि से जुड़ी शिकायतें मिलेगी। इसका किस तरह से कार्रवाई की जाए उसकी पूरी जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में बताया गया कि कार्यवाही करने के लिए विभिन्न अधिनियमों के तहत प्रावधान किया गया है। उसके अनुरूप कार्रवाई दल द्वारा की जाये। प्रत्येक शिकायत पर 24 घंटे की समय सीमा में प्रतिवेदन देना आवश्यक रहता है। उन्होंने दल के सदस्यों की जिज्ञासा का समाधान किया। विगत 26 सितंबर को जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण (एमसीएमसी) के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें मीडिया में प्रकाशित होने वाले समाचारध्विज्ञापनध्तथ्यों की जांच कैसी की जाये बताया गया। वही प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया आदि इकाई में प्रकाशित समाचार, पेड न्यूज आदि कई सतत निगरानी के संबंध में जानकारी दी गयी।
खबरे छत्तीसगढ़
मंत्री मोहन मरकाम ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिनों का सम्मान

विधानसभा क्षेत्र क़े लगभग 5000 कार्यकर्ता सहायिका मितानिन कार्यक्रम में हुए शामिल
कोंडागांव : कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क़े लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार क़े केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने अपने कोंडागांव विधानसभा अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन दीदियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमे कोंडागांव विधानसभा क़े दोनों ब्लॉक माकड़ी कोंडागांव क़े सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन सम्मिलित हुए कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेस पदाधिकारी कम दिखे मितानिन आंगनबाड़ी क़े कार्यकर्ता सहायिका मुख्य अतिथि मोहन मरकाम क़े साथ नजर आये छत्तीसगढ़ महतारी महात्मा गाँधी क़े छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए राज गीत अरपा पैरी कि धार क़े साथ कार्यक्रम कि शुरुआत हुई वहीं स्वागत सूची में महिला कॉंग्रेसियों ने सभी अतिथियों का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम पश्चात मितानिन एवं आंगनबाड़ी क़े प्रमुख महिला कार्यकर्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया मंत्री मोहन मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा यह कार्यक्रम कोई राजनीतीक कार्यक्रम नहीं है बस्तर कि परम्परा नवा खानी मिलन समारोह क़े आधार पर व आपके द्वारा कोरोना काल क़े किये कार्यों को देख अपने भाई क़े द्वारा बहनों को सम्मान करने क़े उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
आपने मेरे बुलावे को स्वीकार किया आप सभी का धन्यवाद आपक़े मांगों को हमारी सरकार ने गौर किया और कुछ हद तक पूरा किया है आपका आशीर्वाद मिले हम पुनः सरकार पर आएंगे आप सभी कि जायज मांगों को और भी आगे पूरा करने कि दिशा में काम करेंगे। उद्बोधन क़े बाद मोहन मरकाम सहित सभी मंचाशीन अतिथि निचे जमीन में बैठ कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिनों क़े द्वारा आयोजित गीत नाटक क़े कार्यक्रम देखा व सुना।वहीं मंत्री मोहन मरकाम ने अपने चिरअंदाज में कुछ सवाल किया सही जवाब देने वालों को पुरसस्कृत भी किया कार्यक्रम में 20 मितानिन एवं 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को कोरोना वारियर्स मानते हुए शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया जिनमें पिलाराम पांडे, फूलवती नेताम, छनबाई, राम कुमारी, फूलकुन्ति, बिराजो, मैनी बाई, पियम दुर्गा, विजया देवांगन, राजेंद्र मरई मिना नेताम, रीता नेताम, विमला नेताम पदमनी वैष्णव कमीतला यादव एजेंद्री सेठिया चन्द्रकला मरकाम, छबीला पांडे रुपनवती एल्मा, अजीजा जागीरदार, कमलबती देवांगन, मनीषा चक्रवर्ती, सीमा मंडल, हिरौन्दी कौशिक, ज्ञानेश्वरी सोनी, सुनीता नाग, हिना सोनी, आनंदबती सोनी, ममता दास, लक्ष्मी नायक, राधा पुजारी इंद्रा बैध कुंती शार्दुल अक्तिदई, सीमा संतकुमारी सूर्यवंशी सविता नेताम सविता नेताम, चंचला बघेल, लक्ष्मी मानिकपुरी शामिल रहे।कार्यक्रम पश्चात भोजन कि व्यवस्था भी रखी गयी थी। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र क़े लगभग 5 हजार महिलाओं ने शिरकत किया।
खबरे छत्तीसगढ़
कांग्रेस सरकार के कान में कब सुनाई देगी छत्तीसगढ़ की बेटियों की चीख : दीपेश अरोरा

कोंडागाँव : कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को मध्यप्रदेश में एक बेटी के साथ हुई दुर्भाग्यजनक घटना दिखाई देती है लेकिन छत्तीसगढ़ में नवमीं में पढ़ने वाली बच्ची से बलात्कार के बारे में चुप्पी साध लिया । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया है कि छत्तीसगढ़ की दुष्कर्म पीड़ित बेटियों की चीख उन्हें क्यों सुनाई नही देतीं ? छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए खड़गे जी भाजपा शासन में क्या हो रहा इसकी जानकारी तो रखते हैं लेकिन जिस राज्य से बयान दे रहे हैं वहां की स्थिति उन्हें मालूम नहीं है या यहां की की बेटियों, बहनों, बुजुर्ग महतारियों की तकलीफों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है । राजधानी के करीब धरसीवां में पांच साल की बच्ची से बलात्कार होता है, लेकिन कांग्रेस के नेता चुप हैं । उन्हें सुकमा के पोटा केबिन में नन्हीं बच्ची की पीड़ा का एहसास नहीं है, आरंग के पास राखी के दिन एक बहन के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना पर आंख बंद कर रखी है।
राहुल गांधी ने दुष्कर्म के एक मामले में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को गुनाहगार बता दिया तो वह खड़गे जी को सुनाई दे गया। गांधी परिवार जो कहे, उसे दोहराना खड़गे जी का मुख्य कर्म है। नित्य कर्म है । रोज ही उन्हें गांधी परिवार के वचनों का भजन गाना ही पड़ता है । न जाने कब केसरी जी की गति को प्राप्त हो जाएं, इसलिए उतना ही सुनते हैं, जितना राहुल, सोनिया, प्रियंका बोलें। उतना ही कहते हैं, जितना गांधी परिवार कहता है।
दीपेश अरोरा ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बहिन प्रियंका तो युवा हैं। उन्हें तो छत्तीसगढ़ की मासूम बच्चियों से लेकर उम्रदराज माताओं तक की चीख सुनाई पड़नी चाहिए। कमाल है कि इनके करुणामयी नेत्रों में न तो छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की हकीकत दिखाई देती है और न ही बेटियों की चीखें इनके कान में प्रवेश करती हैं। कारण यह है कि आंखों पर एटीएम की पट्टी बंधी हुई है और कानों में रुई घुसी हुई है। ये छत्तीसगढ़ में मां बहिन बेटियों के साथ हर रोज हो रहे दुष्कर्म के खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत नहीं करते। कारण यह है कि मुंह पर सोने का ताला जड़ दिया गया है।
मध्यप्रदेश की घटना राहुल गांधी को भारत माता के हृदय पर आघात लगती है और छत्तीसगढ़ महतारी की बेटियों की अस्मिता पर कांग्रेस राज में जो वज्राघात हो रहा है, वह उन्हें क्या लगता है, यह छत्तीसगढ़ महतारी की संतानें पूछ रही है । राहुल, प्रियंका, खड़गे बताएं कि इन दुष्कर्म के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को गुनाहगार कब कहेंगे ? जिस दिन प्रियंका गांधी आईं, उस दिन राजधानी में एडिशनल एसपी के दफ्तर की पार्किंग में मासूम बच्ची से रेप हुआ । रक्षाबंधन पर बेटियों के साथ रेप हुआ, शिक्षक दिवस पर शिक्षिका के साथ गैंगरेप हुआ। पोटाकेबिन में छह साल की बच्ची से रेप हुआ। खड़गे, राहुल प्रियंका को छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर बढ़े अपराध के आंकड़े दिखाई नहीं दे सकते क्योंकि यह इनकी मजबूरी है। कांग्रेस का खर्चा लेना है तो भूपेश बघेल को सारी छूट देना है। लेकिन छत्तीसगढ़ की बेटियों, बहनों और महतारियों के धैर्य का बांध अब टूट गया है। वे कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने हुंकार भर रही हैं।
-
क्राइम6 days ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ईसाई आदिवासी महासभा ने पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर शहर में निकाली विशाल रैली,सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
प्रत्येक लोकसभा से 2 महिलाओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे विश्राम गृह छुरा
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
परिवर्तन यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री से सुजल कोठारी ने मुलाकात कर किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि