क्राइम
हत्या कर लटकाया फंदे पर अवैध संबंध बना उपसरपंच के हत्या का कारण 24 घंटे के अंदर पाली पुलिस ने सुलझाया मामला

*भागवत दीवान* कोरबा:- पाली थाना अंतर्गत पटपरा के उपसरपंच धनसिंह यादव की हत्या कर फंदे पर लटका दिये थे। सनसनीखेज मामले को पाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। आपको बता दें कि उप सरपंच की हत्या का कारण अवैध संबंध था। पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। आपको बता दें कि 10 जुलाई को पटपरा के ग्रामीणों ने उप सरपंच धन सिंह यादव पिता शिवचरण यादव 40 वर्ष की लाश गांव के खम्हारझोरखी के पलाश पेड़ मे नायलोन की रस्सी के सहारे बने फांसी के फंदे में अर्धनग्न हालत में लटकी हुई देखी थी। पाली टीआई लीलाधर राठौर ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना उपरांत प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वाड ने भी मौका मुआयना किया था। मामले की कड़ियां जोड़ते हुए गांव के गुलाब सिंह कंवर, उसकी पत्नी लक्ष्मीन बाई कंवर तथा महिला मित्र प्रेमिका उर्मिला बाई कंवर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। तीनों ने सुनियोजित ढंग से धन सिंह यादव को शारीरिक संबंध बनाने के नाम पर घटनास्थल पर बुलाया था। गुलाब सिंह की पत्नी लक्ष्मीन बाई के साथ मृतक के पूर्व से शारीरिक संबंध थे। और घटना दिनांक को भी स्वयं गुलाब ने प्रेमिका उर्मिला के माध्यम से लक्ष्मीन के साथ संबंध बनाने के लिए धन सिंह को बुलवाया था। इसके पश्चात शारीरिक संबंध बनाते समय उर्मिला ने धन सिंह के गले को दबाया। और लक्ष्मीन बाई ने मृतक के गुप्तांग को क्रूरता पूर्वक दबाया। इसी दौरान उसकी सांसे थम गई। उसे घसीटते हुए कीचड़ में ही मुंह के बल दबाकर नायलोन की रस्सी को गले में बांध कर पलाश के पेड़ पर फांसी का रूप देने के लिए लटका दिया। पूछताछ में गुलाब सिंह ने बताया। कि वह जब सरपंच था। तब मृतक की पत्नी से उसका भी संबंध था। और इस बात की जानकारी होने के बाद गुलाब व धनसिंह के बीच रंजिश चली आ रही थी। तीनों आरोपियों को हत्या के मामले में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
क्राइम
साथियों के साथ पिस्तौल और कट्टे की नोंक पर कोतबा शराब भट्ठी में सेल्समेन एवं स्टाफों को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट करके पैसे एवं मोबाईल आदि के लूट की घटना को अंजाम देने वाले मामले में शामिल एक फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

5 आरोपी पूर्व में हो चुके गिरफ्तार,2 अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर,सरगर्मी से पता तलाशी जारी
जशपुर(ब्यूरो दिपेश रोहिला) : साल 2020 के अगस्त महीने में अपने दोस्तों के साथ पिस्तौल एवं कट्टा दिखाकर कोतबा शराब भट्ठी में सेल्समेन एवं अन्य स्टाॅफ को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट कर उनसे नगदी रकम एवं मोबाईल इत्यादि को लूट की घटना को अंजाम देने वाले डकैती कांड में संलिप्त फरार आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो झारखंड राज्य (आताकोरा भरनो) के निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार करने ने सफलता हासिल की है। वहीं चौकी कोतबा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 75/20 धारा 294, 323, 342, 506(बी), 395, 397, 398, 120(बी), 216क भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण के 5 आरोपीगण को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में संलिप्त अन्य 2 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी पता-तलाश पुलिस द्वारा तेजी से की जा रही है। दरअसल मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 2 अगस्त 2020 की रात्रि लगभग 9ः30 बजे मुख्य आरोपी बनारसी उरांव अपने अन्य साथियों के साथ पिस्तौल एवं कट्टा से लैस होकर शराब भट्ठी कोतबा पहुंचकर शराब के सेल्समेन एवं उनके साथियों के साथ अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट कर बंधक बनाकर प्रार्थी सच्चिदानंद भगत उर्फ सचिन उम्र 32 साल निवासी पुत्रीचौरा चौकी लोदाम एवं उनके साथियों को बंधक बनाकर मोबाईल एवं नगदी रकम 2500 रू. लूटकर ले जाने की रिपोर्ट करने पर चौकी कोतबा में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकरण में विवेचना दौरान पतासाजी कर प्रकरण के 5 आरोपीगण बनारसी उरांव, सुरेश केरकेट्टा, सुरेश उरांव, देवसिंह यादव एवं मनोज यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर उनसे देशी कट्टा, पिस्तौल इत्यादि जप्त कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपीगण फरार थे, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।
मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि घटना में संलिप्त आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो अपने घर आया हुआ है, इस सूचना पर चौकी कोतबा द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर घटित करना कबूल किया है। आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो निवासी आताकोरा भरनो (झारखंड) को दिनांक 28 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।बाकी फरार आरोपियों की पता तलाश सरगर्मी से जारी है।
उक्त मामले में विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सहा उप निरीक्षक नारायण प्रसाद साहू, सहा उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक अनंत मीरास केरकेट्टा, आरक्षक बूटा सिंह,आरक्षक पुनीत साय का सराहनीय योगदान रहा।
क्राइम
धरसींवा रेपकांड, बीजेपी महिला मोर्चा ने किया चक्काजाम

रायपुर : राजधानी रायपुर जिले के धरसीवा में गुरुवार को पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 14 साल के नाबालिग पड़ोसी ने पांच साल की बच्ची से रेप किया है। वहीं अब इस मामले में राजनीति गरमाने लगी है। घटना के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया जा रहा है। इनके साथ ग्रामवासी भी धरने में शामिल हुए हैं। बीजेपी महिला मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गला है। इस दौरान धरने पर बैठे लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी देखने को मिली। बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया है और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, धरसींवा थाना क्षेत्र के तरपोगी गांव में रहने वाला नाबालिग लड़का अपने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्ची को बहला-फुसलकर अपने साथ ले गया। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और वो रोने लगी, तो आरोपी वहां से भाग गया। बच्ची किसी तरह से अपने घर पहुंची और पूरी आपबीती माता-पिता को सुनाई, जिसके बाद माता-पिता ने धरसींवा थाने में मामला दर्ज कराया। हालांकि पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। वहीं, पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने की लत थी।
क्राइम
उज्जैन कांड के आरोपी के पिता का आया बयान, कहा- पुलिस ने उसे पकड़ा क्यों-सीधे गोली…

मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाबालिग लड़की के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी ऑटो चालक भरत सोनी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ऑटो चालक ने अपने ऑटो के अंदर सबूतों व ऑटो के नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ की थी। अब इस मामले में आरोपी भरत सोनी के पिता का भी बयान सामने आ गया है।
क्या बोले पिता?
नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी भरत सोनी के पिता ने कहा कि आरोपी को जीने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस को उसे पकड़ना नहीं चाहिए था बल्कि गोली मार देना था। पिता ने आरोपी की मां को समझाया कि हमारा लड़का मर गया हमारे लिए। उन्होंने बताया कि हमारे घर के अंदर भी दो बहू हैं। वह उनके साथ भी गंदा काम कर सकता था। उसने बहुत गंदा काम किया है।
घर में गम का माहौल
आरोपी के पिता ने बताया कि उन्हें बहुत शर्म आ रही है। उनके बेटे ने बहुत खराब काम किया और उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि उनके एक बेटे की मौत हो गई थी। ऑटो की किस्त भरनी थी, इस कारण उन्होंने आरोपी भरत को ऑटो चलाने को कहा था। उन्होंने कहा- “दुख तो बहुत है मैं क्या करूं मैं तो मर जाऊंगा। मेरी औरत क्या करेगी, वह भी मर जाएगी। हमको घर के बाहर बैठने में शर्म आ रही है”।
बचने के लिए की चालाकी
आरोपी के पिता ने उसकी मां को समझाया है कि वो उसे अपना बेटा ना कहे। वह उनके लिए मर चुका है। उन्होंने बताया कि ऑटो के पीछे छोटे भाई अर्जुन का नाम लिखा था। इस कारण आरोपी ने बचने के लिए उसके ऊपर पोस्टर चिपका दिया था। आरोपी के पिता ने कहा कि उन्हें अगर ये मामला पता होता तो वह खुद ही पुलिस को बुलाकर आरोपी को बंद करवा देते।
-
क्राइम6 days ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ईसाई आदिवासी महासभा ने पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर शहर में निकाली विशाल रैली,सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
प्रत्येक लोकसभा से 2 महिलाओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे विश्राम गृह छुरा
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
परिवर्तन यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री से सुजल कोठारी ने मुलाकात कर किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि