Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

हर गांव-हर गौठान में रोका-छेका के लिए होगी बैठक , पशुओं की खुले में चराई पर रोक लगाने ली जाएगी शपथ , मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 16 जून 2020/ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने खरीफ फसलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुले में पशुओं की चराई पर रोक लगाने के लिए ग्रामवासियों से रोका-छेका के लिए बैठक कर 19 जून से इस व्यवस्था को लागू करने की अपील की है। जिसके तहत मुख्य सचिव आर. पी. मण्डल ने सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आगामी 19 जून तक सभी गांवों और गौठानों में वहां के पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, गणमान्य नागरिक और चरवाहा मिलकर रोका-छेका की व्यवस्था को लागू करने के संबंध में आवश्यक निर्णय लेकर इस व्यवस्था को लागू करें। रोका-छेका की व्यवस्था से अन्य फसलों के लेने की संभावना भी बढ़ जाएगी।
मुख्य सचिव श्री मण्डल ने कहा है कि आगामी बुवाई के मौसम के मद्देनजर रोका-छेका की परंपरा बहुत प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में पशुओं द्वारा खुले में चराई पर रोक लगाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए 19 जून तक सभी गांवों और गौठानों में रोका-छेका की व्यवस्था के लिए बैठकें आयोजित कर स्थानीय पशुपालक सामुदायों द्वारा प्रतिज्ञा ली जाए कि वे अपने मवेशियों को खुले में चरने नहीं देंगे।
मुख्य सचिव ने कहा है कि इसके साथ ही पशुओं की देखभाल और उनके चारे-पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा है कि सभी गौठानों में पशुओं की देखभाल के लिए सभी जनपद पंचायतों को आवश्यक निर्देश दिए जाए। मुख्य सचिव ने सभी सचिवों से भी कहा है कि वे अपने प्रभार वाले जिले के कमिश्नरों और कलेक्टरों से बात कर रोका-छेका के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री 20 जून को स्वयं इसकी समीक्षा करेंगे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

महिला सशक्तिकरण केन्द्र में इन पदों में निकली भर्ती, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

Published

on

SHARE THIS

 गरियाबंद, 28 सितम्बर 2023 :  भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना ‘‘मिशन शक्ति’’ की शुरूआत की गई है। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिले में महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन के लिए 8 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद ने बताया कि केन्द्र संचालन के लिए मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय सहायक जैसे पदों में संविदा भर्ती की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट व महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रसूकदार सोसायटी संचालक के सामने खाद्य विभाग नरमस्तक

Published

on

SHARE THIS

 

  • शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी के संचालक ही बने खरीदार
  • दुकान के अंदर ही दुकान संचालक 22रु.के हिसाब से खरीद रहा चावल

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो  रायगढ़  :  गरीबों को एक रुपए किलो की दर से प्रति व्यक्ति 35 किलो चावल देने वाली योजना बिचौलियों के जाल में फंस रही है। हालात यह है कि कई सोसायटी के आसपास जमे बिचौलिए दुकान से चावल लेकर निकले गरीब को वहीं घेर लेते हैं लेकिन बिडंबना ये है कि अब शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी के संचालक कामता पटेल विक्रेता ही बने खरीददार बन कर 22 रुपए प्रति किलो की दर से हितग्राहियो का पूरा चावल खरीद रहे हैं। और हितग्राहियो को ये भी कहते है चावल यही ही बेचना है आप चावल यहा नहीं बेच कर बाहर बेचेगे तो मुझे पता चल जायेगा और मेरा आप का सम्बन्ध खराब हो जायेगा.

जब हमने सोसायटी पहुंच कर कई हितग्राहियो से बात की तो हितग्राहियो ने नाम ना बताने के शर्त मे बताया की हम लोग चावल लेकर सोसायटी संचालक को ही 22 रु. प्रति किलो के हिसाब से चावल को बेच देते है. इसे बाद में बाजार में दुगने दाम में बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है। गरीब भी इस चावल के बदले नगद पैसों के लालच में फंस रहे हैं। आज रविवार क़ो हमारे संवाददाता ने रायगढ़ की शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी राशन दुकानों की ग्राउंड रिपोर्ट की तो चौंकाने वाले हालात मिले वार्ड न. 24 व 25 के अंतर्गत आने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकान जो कि आईटीआई कॉलोनी में संचालित है यह सोसाइटी के संचालक कामता पटेल है जहां देखा गया कि विक्रेता के द्वारा ही हितग्राहियों से 22 रुपए प्रति किलो की दर से पूरा चावल खरीद रहे है । कल रविवार को समय सुबह 10 से 11बजे के बीच हमारी टीम शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी राशन दुकान पहुंची तो विक्रेता के द्वारा हितग्राहियों को दिया हुआ चावल को हितग्राहियों के द्वारा राशन दुकान संचालक के द्वारा हितग्राहियों का चावल खरीदा जा रहा है जब हमने संचालक से जानकारी ले चाही तो संचालक का जवाब हाँ चावल लेता हु आप को जो कर सकते हो कर लो

कई वार्ड. होने के कारण पर चावल की बिक्री सर्वाधिक होती है। दो-तीन खरीदार यहां पर नियमित रूप से सुबह से खड़े रहते है। चावल कार्डधारी से लेकर वे वाहनों में रखते हैं और ढोते रहते हैं।

योजना की एक हकीकत:1 रु. किलो चावल लेकर निकले गरीब दुकान की चौखट के अंदर ही 22रु.के हिसाब से बेच रहे, अफसर कहते हैं-उनकी संपत्ति है कुछ भी करें

इस सोसायटी संचालक को खादय विभाग का आशीर्वाद प्राप्त व नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के कारण आज तक इस सोसायटी संचालक पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं होती. कुछ महीनों पहले भी इस सोसायटी की खरीद बिक्री की खबर चलाई गई थी और आज वर्तमान मे भी वही हालत देखी गई रसूकदार व उची पहुंच होने के कारण इस सोसायटी संचालक के हौसले सातो आसमान मे है इसी कारण खादय विभाग के अधिकारीयों इन संचालको पर कार्यवाही करने मे कतराते है

पीडीएस का चावल बेचना और खरीदना दोनों अपराध, विक्रेता व ग्राहक दोनों पर हो सकती है कार्रवाई
सस्ता राशन जिन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है वे उसे यदि बेच रहे हैं तो यह अपराध है। वहीं पीडीएस के राशन को खरीदने वाला खरीदार भी अपराधी होगा। क्योंकि इस प्रकार राशन को खरीद कर बेचना सरकार के उद्देश्य व उसके नियम का उल्लंघन ही है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जिले में सरकार द्वारा बीपीएल के अलावा एपीएल हितग्राहियों को राशनकार्ड जारी किये गये है

इन कार्डधारकों द्वारा पीडीएस की दुकान से चावल लेने के बाद बिचौलियों को बेच दिया जाता है। ऐसे बिचौलिए दुकानों के आसपास ही सक्रिय रहते हैं पर दुकान संचालक व खद्य विभाग के अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से बचते हैं। दुकानदार तो कार्ड में जिनका नाम होता है उनकी तस्वीर लेने के बाद ही राशन देते हैं, इसलिए वे बच जाते हैं कि बाहर वह अपने सामान का कुछ भी करे। लेकिन विभागीय अधिकारी ऐसे लोगों पर जो सस्ता राशन लेकर बेचते हैं व जो खरीदते हैं उन पर कार्रवाई कर सकते हैं।

क्या कहते है सोसायटी संचालक कामता पटेल = जब हमने जानकारी लेनी चाही तो कामता पटेल का कहना मै कुछ भी करू आप को क्या आप लोग जाओ यहाँ से और जो भी कर सकते है कर सकते कर लीजिये.

क्या कहते है खाद्य अधिकारी= जब हमने खाद्य अधिकारी से संपर्क किया तो खाद्य अधिकारी को खरीद बिक्री की जानकारी दी गई तो खाद्य अधिकारी ने कहाँ की मै जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

Published

on

SHARE THIS

 

  • ग्रामीण विधायक प्रकाश नायक का पुतला दहन किया
  • विकास कार्यों के अनदेखी का आरोप लगाया ग्रामीणों ने

 


अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो रायगढ़  : रायगढ़ विधान सभा के सरिया अंचल के पंचधार में विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ जमकर नाराजगी देखी गई। नाराज ग्रामीण मंगलवार को पंचधार में नारेबाजी करते हुए प्रकाश नायक का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस के साथ ग्रामीणों की जमकर झुमाझपटी के बीच पुतला जलाया गया। ग्रामीण विधायक प्रकाश नायक और उनके प्रतिनिधि के खिलाफ बेहद आक्रोशित हैं। बताया जा रहा है की ग्रामीण प्रकाश नायक के खिलाफ कई मुद्दे पर बेहद खफा हैं।

पंचधार में कल मंगलवार को पंचधार बस्ती में पुतला दहन की जानकारी मिल रही है। पंचधार में हुए पुतला दहन का कारण विधायक प्रकाश नायक से ग्रामीणों की नाराजगी है। नाराजगी भी इस हद तक की ग्रामीणों ने प्रकाश नायक का पुतला ही जला डाला इतना ही नहीं गांव में प्रकाश नायक के खिलाफ एकत्रित ग्रामीण जमकर नारेबाजी किया। इससे जाहिर है की विधायक की क्रियाकलाप से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। विधान सभा चुनाव करीब है ऐसे में ग्रामीणों की विधायक के खिलाफ नाराजगी सामने आई है जिससे कांग्रेस को नुकसान होने की सभावना है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending