Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

हर व्यक्ति के पास उसका अपना घर हो तथा उस घर का मालिकाना हक भी उसे प्राप्त हों- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

Published

on

SHARE THIS

कोरबा 09 जून 2020 -प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति के कारण रूके हुए पट्टा वितरण कार्य को पुनः प्रारंभ कराया तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए वार्ड क्र. 01 एवं वार्ड क्र. 04 के चयनित हितग्राहियों को पट्टे का वितरण किया। इस मौके पर कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, अपर आयुक्त अशोक शर्मा, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद दिनेश सोनी, पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल एवं मनीष शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यहां उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजना राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत कोरबा नगर निगम क्षेत्र में शासकीय भूमि पर बरसों से निवासरत गरीब निर्धन परिवारों कों उनके मकान एवं जमीन का पट्टा दिए जाने की औपचारिक शुरूआत राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा कुछ माह पहले की गई थी। नोवल कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थिति एवं लागू किए गए लाकडाउन के परिणाम स्वरूप पट्टा वितरण का कार्य रूका हुआ था। आज राजस्व मंत्री अग्रवाल ने हितग्राहियों को योजना के अंतर्गत पट्टा दिए जाने का कार्य पुनः प्रारंभ कराया तथा कोरबा जोन कार्यालय में इसकी शुरूआत करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ हितग्राहियों को पट्टों का वितरण भी किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीबों के हित में लगातार कार्य कर रही है तथा इस दिशा में दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की गई हैं, इन्हीं योजनाओं में से एक योजना राजीव गांधी आश्रय योजना है, जिसका प्रमुख उद्देश्य है कि हर व्यक्ति के पास उसका अपना घर हो तथा उस घर का मालिकाना हक भी उसे प्राप्त हों, इसी के मद्देनजर गरीब निर्धन परिवारों को पट्टे का वितरण किया जा रहा है। उन्होने आगे कहा कि निगम क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों की जमीन पर बरसों से बसे हुए लोगों को भी पट्टा देने की कार्यवाही की जाएगी तथा इस दिशा में सभी आवश्यक कदम राज्य सरकार द्वारा उठाए जाएंगे। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा अपने डेढ़ वर्ष के इस कार्य काल में अनेक गरीब हितैषी जनकल्याणकारी व ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जिनका सीधा लाभ प्रदेश के लाखों परिवारों को प्राप्त हो रहा है तथा इन निर्णयों एवं योजनाओं के दूरगामी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते रहेंगे। जोन कार्यालयों में जारी रहेगा पट्टा वितरण कार्य- इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि निगम के सभी जोन कार्यालयों में पट्टा वितरण का कार्य फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए निरंतर जारी रहेगा। उन्होने बताया कि निगम क्षेत्र में 1000 पट्टे तैयार कर लिए गए हैं तथा जोन कार्यालयों में एक सीमित संख्या में हितग्राहियों को बुलाकर उन्हें पट्टा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि लाकडाउन के कारण यह कार्य रूका हुआ था, जिसे आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा पुनः प्रारंभ कराया गया है। राजीव गांधी आश्रय योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गरीब हितैषी महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत शासकीय जमीनों पर घर बनाकर रह रहें, गरीब एवं निर्धन परिवारों को उनके घर का मालिकाना हक मिल रहा है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

विघ्नहर्ता भगवान गणेश की भव्य झांकी प्रतियोगिता आज नवापारा मंडल भाजयुमो का सराहनीय प्रयास

Published

on

SHARE THIS

 

लोकप्रयाग कलामंच की होंगी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति

कृष्णा मेश्राम–पत्रकार नवापारा राजिम :  नवापारा मंडल भाजयुमो के नेतृत्व में भव्य गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे नगर के सभी बड़े गणेश पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमाये झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने निकलेगी। उक्त अवसर पर अंचल की सुप्रसिद्ध लोक प्रयाग लोक कला मंच की शानदार प्रस्तुति भी होंगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए नवापारा भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा व मुकुंद मेश्राम ने सभी नगर सहित अंचलवासियो से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में जुटने की अपील की हैं। ज्ञात होकि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

महिला सशक्तिकरण केन्द्र में इन पदों में निकली भर्ती, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

Published

on

SHARE THIS

 गरियाबंद, 28 सितम्बर 2023 :  भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना ‘‘मिशन शक्ति’’ की शुरूआत की गई है। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिले में महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन के लिए 8 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद ने बताया कि केन्द्र संचालन के लिए मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय सहायक जैसे पदों में संविदा भर्ती की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट व महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रसूकदार सोसायटी संचालक के सामने खाद्य विभाग नरमस्तक

Published

on

SHARE THIS

 

  • शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी के संचालक ही बने खरीदार
  • दुकान के अंदर ही दुकान संचालक 22रु.के हिसाब से खरीद रहा चावल

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो  रायगढ़  :  गरीबों को एक रुपए किलो की दर से प्रति व्यक्ति 35 किलो चावल देने वाली योजना बिचौलियों के जाल में फंस रही है। हालात यह है कि कई सोसायटी के आसपास जमे बिचौलिए दुकान से चावल लेकर निकले गरीब को वहीं घेर लेते हैं लेकिन बिडंबना ये है कि अब शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी के संचालक कामता पटेल विक्रेता ही बने खरीददार बन कर 22 रुपए प्रति किलो की दर से हितग्राहियो का पूरा चावल खरीद रहे हैं। और हितग्राहियो को ये भी कहते है चावल यही ही बेचना है आप चावल यहा नहीं बेच कर बाहर बेचेगे तो मुझे पता चल जायेगा और मेरा आप का सम्बन्ध खराब हो जायेगा.

जब हमने सोसायटी पहुंच कर कई हितग्राहियो से बात की तो हितग्राहियो ने नाम ना बताने के शर्त मे बताया की हम लोग चावल लेकर सोसायटी संचालक को ही 22 रु. प्रति किलो के हिसाब से चावल को बेच देते है. इसे बाद में बाजार में दुगने दाम में बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है। गरीब भी इस चावल के बदले नगद पैसों के लालच में फंस रहे हैं। आज रविवार क़ो हमारे संवाददाता ने रायगढ़ की शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी राशन दुकानों की ग्राउंड रिपोर्ट की तो चौंकाने वाले हालात मिले वार्ड न. 24 व 25 के अंतर्गत आने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकान जो कि आईटीआई कॉलोनी में संचालित है यह सोसाइटी के संचालक कामता पटेल है जहां देखा गया कि विक्रेता के द्वारा ही हितग्राहियों से 22 रुपए प्रति किलो की दर से पूरा चावल खरीद रहे है । कल रविवार को समय सुबह 10 से 11बजे के बीच हमारी टीम शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी राशन दुकान पहुंची तो विक्रेता के द्वारा हितग्राहियों को दिया हुआ चावल को हितग्राहियों के द्वारा राशन दुकान संचालक के द्वारा हितग्राहियों का चावल खरीदा जा रहा है जब हमने संचालक से जानकारी ले चाही तो संचालक का जवाब हाँ चावल लेता हु आप को जो कर सकते हो कर लो

कई वार्ड. होने के कारण पर चावल की बिक्री सर्वाधिक होती है। दो-तीन खरीदार यहां पर नियमित रूप से सुबह से खड़े रहते है। चावल कार्डधारी से लेकर वे वाहनों में रखते हैं और ढोते रहते हैं।

योजना की एक हकीकत:1 रु. किलो चावल लेकर निकले गरीब दुकान की चौखट के अंदर ही 22रु.के हिसाब से बेच रहे, अफसर कहते हैं-उनकी संपत्ति है कुछ भी करें

इस सोसायटी संचालक को खादय विभाग का आशीर्वाद प्राप्त व नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के कारण आज तक इस सोसायटी संचालक पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं होती. कुछ महीनों पहले भी इस सोसायटी की खरीद बिक्री की खबर चलाई गई थी और आज वर्तमान मे भी वही हालत देखी गई रसूकदार व उची पहुंच होने के कारण इस सोसायटी संचालक के हौसले सातो आसमान मे है इसी कारण खादय विभाग के अधिकारीयों इन संचालको पर कार्यवाही करने मे कतराते है

पीडीएस का चावल बेचना और खरीदना दोनों अपराध, विक्रेता व ग्राहक दोनों पर हो सकती है कार्रवाई
सस्ता राशन जिन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है वे उसे यदि बेच रहे हैं तो यह अपराध है। वहीं पीडीएस के राशन को खरीदने वाला खरीदार भी अपराधी होगा। क्योंकि इस प्रकार राशन को खरीद कर बेचना सरकार के उद्देश्य व उसके नियम का उल्लंघन ही है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जिले में सरकार द्वारा बीपीएल के अलावा एपीएल हितग्राहियों को राशनकार्ड जारी किये गये है

इन कार्डधारकों द्वारा पीडीएस की दुकान से चावल लेने के बाद बिचौलियों को बेच दिया जाता है। ऐसे बिचौलिए दुकानों के आसपास ही सक्रिय रहते हैं पर दुकान संचालक व खद्य विभाग के अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से बचते हैं। दुकानदार तो कार्ड में जिनका नाम होता है उनकी तस्वीर लेने के बाद ही राशन देते हैं, इसलिए वे बच जाते हैं कि बाहर वह अपने सामान का कुछ भी करे। लेकिन विभागीय अधिकारी ऐसे लोगों पर जो सस्ता राशन लेकर बेचते हैं व जो खरीदते हैं उन पर कार्रवाई कर सकते हैं।

क्या कहते है सोसायटी संचालक कामता पटेल = जब हमने जानकारी लेनी चाही तो कामता पटेल का कहना मै कुछ भी करू आप को क्या आप लोग जाओ यहाँ से और जो भी कर सकते है कर सकते कर लीजिये.

क्या कहते है खाद्य अधिकारी= जब हमने खाद्य अधिकारी से संपर्क किया तो खाद्य अधिकारी को खरीद बिक्री की जानकारी दी गई तो खाद्य अधिकारी ने कहाँ की मै जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending