देश-विदेश
हवाई यात्री इंतजाम से खुश, फिर भी संक्रमण का डर

नई दिल्ली। घरेलू विमान सेवा शुरू होने के करीब दो महीने बाद भी यात्रियों को संक्रमण का डर सता रहा है। हालांकि अधिकतर यात्री हवाई अड्डों और विमान के अंदर किए जा रहे एहतियाती इंतजाम से खुश हैं तथा हवाई यात्रा को परिवहन का सबसे सुरक्षित माध्यम मानते हैं।
देश की दो विमान सेवा कंपनियों विस्तारा और इंडिगो के अलग-अलग सर्वेक्षणों में यह बात सामने आई है। इंडिगो के सर्वेक्षण में कहा गया है कि दूसरे यात्रियों द्वारा समुचित दूरी नहीं रखने की चिंता 62 प्रतिशत, राज्यों द्वारा क्वारंटाइन के नियमों की चिंता 55 प्रतिशत और कई यात्रियों के बीच बैठने की चिंता 55 प्रतिशत यात्रियों के दिमाग में है।
विस्तारा के सर्वेक्षण में 46 प्रतिशत यात्रियों ने विमान के अंदर संक्रमण का डर जाहिर किया है। चेक-इन और सुरक्षा जांच के दौरान संक्रमण का डर 24 प्रतिशत और विमान में सवार होते समय तथा विमान से उतरते समय संक्रमण का डर 11 प्रतिशत यात्रियों के मन में है।
इंडिगो ने बताया कि इसके बावजूद 68 प्रतिशत यात्रियों ने हवाई सफर को परिवहन का सबसे सुरक्षित साधन माना है। आठ प्रतिशत ने रेल सफर को और 24 प्रतिशत ने सड़क मार्ग से अपने वाहन में यात्रा को सबसे सुरक्षित बताया। 62 प्रतिशत ने कहा है कि वे निकट भविष्य में फिर हवाई यात्रा करेंगे। वहीं, 38 प्रतिशत यात्री अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने का भी इंतजार कर रहे हैं।
देश-विदेश
तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हें हिंदू राष्ट्र देंगे… एमपी के खंडवा से पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आह्वान

खंडवा: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का आह्वान किया है। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने व्यास पीठ से हिन्दू राष्ट्र का आह्वान किया है। बागेश्वर बाबा ने कहा, “तुम हमारा साथ दो… हम मिलकर तुम्हें हिंदू राष्ट्र देंगे।” फिर बाबा ने कथास्थल पर मौजूद विशाल जनसमूह से पूछा कि कौन-कौन भारत हिन्दू राष्ट्र चाहता है? लिख दो दीवालों पर… मोबाइल देखना बंद करो, मोबाइल पर हिंदू राष्ट्र नहीं बनने वाला। आओ घर से बाहर निकलकर… भारत हिन्दू राष्ट्र की पहल प्रारंभ करते हैं।
बता दें कि खंडवा जिले के हरसूद में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दो दिवसीय कथा चल रही है। इस दौरान बागेश्वर बाबा ने एक बार फिर से हिन्दू राष्ट्र का आह्वान किया है। खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा में प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह द्वारा बागेश्वर बाबा की कथा का दो दिवसीय आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा श्रवण कर रहे हैं और दिव्य दरबार में अपनी समस्याओं का हल बागेश्वर धाम से जान रहे हैं।
“ये सब रावण के खानदान के हैं…”
वहीं इससे पहले कल जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री खंडवा हवाई पट्टी से निकल कर सड़क मार्ग से कथास्थल तक जा रहे थे। उस दौरान बागेश्वर बाबा ने रास्ते में अपना काफिला रोक दिया, जहां बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने के लिए खड़े थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बागेश्वर बाबा ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र हो और सनातन की जागृति हो इसलिए हम यहां आए हैं। इस दौरान सनातन पर कटाक्ष करने वालों के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “ये सब रावण के खानदान के हैं बेचारे…”
देश-विदेश
मुंबई में गणेश उत्सव की धूम, करीब 250 KG कागज से बनाई गई गणपति की इको फ्रेंडली मूर्ति, नाम है- एलफिन्सटन के राजा

मुंबई: महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। इस बार उत्सव के दौरान गणपति की इको फ्रेंडली मूर्तियां देखने को मिल रही हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने घरों पर बप्पा की ऐसी ही मूर्ति ला रहे हैं। इस तरीके की मूर्तियों का क्रेज इस बार बड़े गणपति मंडलों में भी देखने को मिल रहा है।
एलफिन्सटन के राजा आकर्षण का केंद्र
इस बार एलफिन्सटन के राजा की मूर्ति का काफी चर्चा हो रही है। इसे 200-250 किलो के कागज से बनाया गया है। 18 फीट ऊंची इस मूर्ति को बनाने में कुल 3 महीने का समय लगा है। बप्पा को कृष्ण अवतार में शेषनाग कालिया का मर्दन करते हुए दर्शाया गया है। नाग से बप्पा के मूर्ति की कुल ऊंचाई करीब 22 फीट है।
ये मूर्ति पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और पूरे 11 दिनों तक मंडल में स्थापित रहेगी। इसका खास ख्याल रखने के लिए AC के जरिए सही तापमान भी यहां मेंटेन रखा जाता है। इस बड़ी मूर्ति के साथ गणपति की एक छोटी मूर्ति भी रखी गई है, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा की गई है।
गिरगांव चौपाटी में विसर्जित की जाती है ये मूर्ति
इस मंडल से जुड़े सुधीर सोनावणे ने बताया कि यह इको फ्रेंडली मूर्ति हर साल गिरगांव चौपाटी में विसर्जित की जाती है और कागज से बने होने की वजह से यह आसानी से पानी मे घुल जाती है। सुधीर ने बताया कि यह पेपर के गणपति का तीसरा साल है। कोविड के बाद से ही वो बप्पा की मूर्ति पेपर से बनवा रहे हैं।
सुधीर ने बताया कि वो इको फ्रेंडली मूर्ति के ज़रिए लोगों को पर्यावरण में पॉलीथिन और प्लास्टिक के चलते हो रहे नुकसान के प्रति जागरूक करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने कई सोशल संदेश भी लिखे हैं। वहीं इस मंडल के अध्यक्ष संकेत धुरी ने बताया कि बप्पा की मूर्ति के आकार और कॉन्सेप्ट पर उत्सव के 6 महीने पहले तैयारी शुरू हो जाती है। पिछले साल बप्पा को कागज में ही राम अवतार में दिखाया गया था।
देश-विदेश
देश को मिलीं 9 वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कहा- 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र

नई दिल्ली: देश को आज फिर 9 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है। पीएम मोदी ने इन्हें वर्चुअली हरी झंडी दिखाई है। ये 9 नई वंदे भारत ट्रेनें ग्यारह राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी और लोगों को यात्रा के लिए एक बेहतर माध्यम देंगी। इन ट्रेनों के संचालन से पुरी, मदुरै और तिरूपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को नई कनेक्टिविटी मिलेगी। ये ट्रेनें काफी तेज होंगी, जिससे यात्रियों के समय की काफी बचत होगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वे पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं। ये वंदे भारत ट्रेनें नए भारत के नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक हैं। देश में आधुनिक कनेक्टिविटी विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की यह गति और स्केल 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिल्कुल मैच कर रही हैं और यही आज का भारत चाहता है।
पीएम ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी है। जिन जगहों पर वंदे भारत ट्रेन पहुंच रही हैं, वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। इससे वहां रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। पीएम ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जो पिछले कई सालों से विकसित नहीं हुए हैं। इन स्टेशनों को विकसित करने का काम चल रहा है। अमृत काल में बने नए स्टेशन ‘अमृत भारत स्टेशन’ कहलाए जाएंगे।रेल मंत्री ने क्या कहा?
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है। आज स्टेशन साफ हैं। नई सुविधाएं दी जा रही हैं। देशभर में रेलवे स्टेशनों की पुरानी व्यवस्था को बदलकर आज की और भविष्य की जरूरतों के अनुसार नवनिर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ महीनों पहले अमृत भारत स्टेशन की 508 स्टेशन का भूमिपूजन किया था।
किन राज्यों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी?
ये 9 ट्रेनें 11 राज्यों राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। ये ट्रेनें अपने मार्गों पर सबसे तेज ट्रेन होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने में मदद करेंगी। इन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से देश में रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत होगी।
नई ट्रेनों के नाम
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
विजयवाड़ा – चेन्नई (रेनिगुंटा के माध्यम से) वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस
राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सुकमा,दंतेवाड़ा,बीजापुर बस्तर की पदोन्नति संसोधन आदेश रहेगा यथावत मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त
-
क्राइम5 days ago
एक्सिस बैंक में 7 करोड़ की डकैती, 5 से 6 लोगों ने दिया घटना को अंजाम, बैंक मैनेजर पर किया चाकू से हमला
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छत्तीसगढ़ सरकार ने नुआखाई पर कल अवकाश की घोषणा की
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
राहुल गांधी 25 सितम्बर को आ रहे छ.ग., यहां करेंगे जनसभा
-
क्राइम1 day ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
प्रियंका गांधी रायपुर पहुंची, सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने सदस्यता अभियान चलाया
-
क्राइम3 days ago
अपहरण के कुछ घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार…