देश-विदेश
*हुनर हाट में छा गए पीएम मोदी, लिट्टी-चोखा खाया, कुल्हड़ में पी चाय*
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ में बुधवार को अचानक पहुंचे। नरेंद्र मोदी ने वहां लिट्टी-चोखा खाया एवं कुल्हड़ में चाय पी एवं इनका भुगतान उन्होंने स्वयं किया।
सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल की बैठक के तत्काल बाद मोदी दिन में करीब डेढ़ बजे इंडिया गेट के निकट राजपथ पर लगे ‘हुनर हाट’ में पहुंचे और वहां लगभग 50 मिनट तक रहे। मोदी ने विभिन्न स्टॉल पर जाकर उत्पादों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री पहली बार किसी हुनर हाट में पहुंचे हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा तय नहीं था। वह बुधवार की दोपहर अचानक ही हुनर हाट पहुंचे। इससे वहां सभी लोग हैरान रह गए। उनके पहुंचने की जानकारी पाते ही अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तत्काल वहां पहुंचे और उनकी अगवानी की।
प्रधानमंत्री ने हुनर हाट में मौजूद एक स्टॉल पर रुककर लिट्टी-चोखा खाया जिसके लिए उन्होंने 120 रुपए का भुगतान किया। इसके साथ ही उन्होंने दो कुल्हड़ चाय भी ली जिसमें से एक उन्होंने स्वयं ली और दूसरी चाय नकवी को दी। मोदी ने चाय के लिए भी 40 रुपए का भुगतान किया।
प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने के साथ भारी भीड़ जमा हो गई । लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए और कई ने तो उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
बाद में मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘इंडिया गेट पर लगे हुनर हाट में दोपहर में शानदार समय बिताया। यहां कई हस्तशिल्प, कारपेट, कपड़े और लजीज पकवान हैं। यहां पहुंचिए।’
‘हुनर हाट’ में मोदी उत्सुकतावश कुछ वाद्य यंत्रों को स्पर्श कर उन्हें बजाने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने जो ट्वीट किए हैं उनमें कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें वह लोगों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि ‘कौशल को काम’ विषय पर आधारित यह ‘हुनर हाट” 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है जहां देश भर के ‘हुनर के उस्ताद’ दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे हैं । इनमे 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।
नकवी का कहना है कि पिछले लगभग 3 वर्षों में ‘हुनर हाट’ के माध्यम से लगभग तीन लाख दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों को रोजगार और रोजगार के मौके उपलब्ध कराये गए हैं। इनमे बड़ी संख्या में देश भर की महिला दस्तकार भी शामिल हैं।
इससे पहले दिल्ली, मुंबई, प्रयागराज, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुडुचेरी, इंदौर आदि स्थानों पर “हुनर हाट” आयोजित किए जा चुके हैं। अगले ‘हुनर हाट’ का आयोजन रांची में 29 फरवरी से 8 मार्च, 2020 तक और फिर चंडीगढ़ में 13 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक किया जाएगा।
आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, भोपाल, नागपुर, रायपुर, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अजमेर आदि में किया जायेगा।
देश-विदेश
छठ पूजा को लेकर यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में 7 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल, जानें डिटेल्स
बिहार-यूपी-झारखंड सहित कई राज्यों में सभी स्कूल सात नवंबर को बंद कर दिए गए हैं। जिला अधिकारियों द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 7 नवंबर को बंद रहेंगे। स्कूलों में छुट्टी छठ पूजा की वजह से दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी स्कूलों में छठ महापर्व के लिए अवकाश घोषित किया गया है। शुक्रवार को सभी स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।
गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद में भी स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद ने पत्र जारी किया है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में भी सात नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
बिहार और दिल्ली में छठ की छुट्टी
बिहार में छठ के लिए सरकार ने 4 दिन की छुट्टियों का ऐलान किया है। बिहार में 6 नवंबर से 9 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके अलावा झारखंड में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7 नवंबर की छुट्टी है।
छठ पूजा के मौके पर उत्तर प्रदेश में भी छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते ही छठ पूजा की छुट्टी का ऐलान कर दिया था। मुख्यमंत्री आतिशी ने 7 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया। सीएम ने कहा था कि सात तारीख को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, ताकि छठ पूजा मनाने वाले लोग उत्साह के साथ इसे सेलिब्रेट कर सकें।
छठ पर्व पर कई राज्यों में 7 नवंबर को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। कार्तिक पूर्णिमा और गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस 24 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसकी वजह से स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
देश-विदेश
नीट-यूजी 2024 परीक्षा नए सिरे से नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अपने आदेश की समीक्षा की मांग वाली याचिका
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 2 अगस्त के फैसले की समीक्षा की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने नए सिरे से NEET-UG 2024 परीक्षा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। शीर्ष अदालत ने मामले पर खुली अदालत में सुनवाई के अनुरोध को भी ठुकरा दिया। यह याचिका काजल कुमारी ने दायर की थी। कोर्ट के आदेश से स्पष्ट हो गया है कि इसकी परीक्षा दोबारा नहीं होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने बताई खारिज करने की वजह
भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जे बी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि उसके फैसले में कोई त्रुटि नहीं है। रिकॉर्ड को देखते हुए कोई त्रुटि स्पष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट रूल्स 2013 के आदेश XLVII नियम 1 के तहत समीक्षा के लिए कोई मामला स्थापित नहीं हुआ है। इसलिए, समीक्षा याचिका खारिज की जाती है।
पहले कोर्ट ने दिया था ये आदेश
शीर्ष अदालत ने केंद्र द्वारा नियुक्त पैनल -पूर्व भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) (NEET-UG) आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के कामकाज की समीक्षा करने और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए गठित किया था। चूंकि पैनल के अधिकार क्षेत्र का विस्तार किया गया था, इसलिए शीर्ष अदालत ने कहा कि समिति परीक्षा प्रणाली में कमियों को दूर करने के लिए विभिन्न उपायों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
देश-विदेश
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने दी ट्रंप को जीत की बधाई, जानें इस संदेश के मायने
ढाकाः बांग्लादेश आवामी लीग पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई भेजी है। शेख हसीना ने लिखा है कि ट्रंप को अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई। अमेरिका चुनाव में जोरदार वापसी और जीत उनकी अद्भुद लीडरशिप और लोगों के उस भरोसे का प्रतीक है, जो उन्होंने अमेरिकियों से हासिल किया है।
शेख हसीना ने ट्रंप को बधाई देते हुए उनके साथ अपनी कई बैठकों और वार्ता को याद किया। जब डोनाल्ड पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे और उनके साथ मेलानिया ट्रंप भी मिली थी। उन्होंने उम्मीद जताई की अब दोबारा ट्रंप के चुने जाने से एक बार फिर अमेरिका और बांग्लादेश के बीच मित्रवत संबंध स्थापित हो सकेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में वह अमेरिका के साथ मिलकर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय हितों के अनुरूप काम करेंगी।
हसीना को ट्रंप से बड़ी उम्मीद
शेख हसीना ने ट्रंप और उनके परिवार के लोगों के लिए अच्छे स्वास्थ्य की भी शुभ कामना दी है। साथ ही अमेरिकी लोगों के शांति, विकास और समृद्धि की कामना की है। शेख हसीना के इस तरह के संदेश से साफ है कि जिस तरह से बांग्लादेश आंदोलन में बाइडेन की बेरुखी और कथित भितरघात के चलते उन्हें सत्ता से विमुख होना पड़ा, उसके विपरीत ट्रंप से हसीना को मदद हासिल होने की उम्मीद है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या फिर हसीना को बांग्लादेश की सत्ता में वापसी का रास्ता खुल सकता है?
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
एनएमडीसी परियोजना में तैनात सुरक्षा गार्डों की बोनस में कटौती
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
दीपावली पर्व में अचानक बसों के किराये में बढ़ोत्तरी
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़15 hours ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जुआरियों के मेहफिल में पुलिस का धावा, फड से 4085/- जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई