Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

कलेक्टर रजत बंसल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के शेष बचे हितग्राहियों का सत्यापन दो दिनों में करने के दिए निर्देश

Published

on

SHARE THIS

ललित साहू धमतरी 22 अप्रैल 2020/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को फसल बीमा का लाभ मिल जाए, यह सुनिश्चित करने कलेक्टर रजत बंसल ने अगले दो दिनों के भीतर सभी अनुविभागीय अधिकारी कृषि को शेष बचे 1917 हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि आ गई, इसका सत्यापन कर रिपोर्ट देने कहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि कलेक्टर ने यह निर्देश कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मंगलवार को आहूत बैठक में कृषि विभाग की विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए।
इस मौके पर उन्होंने आगामी खरीफ मौसम को ध्यान में रख अभी से तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने किसानों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आगामी 30 अप्रैल तक ऐसी योजना तैयार करने का प्रयास करने पर बल दिया, जिससे कि समिति प्रबन्धक स्वयं गांवों में जाकर किसानों की आवश्यकता अनुरूप खाद-बीज का प्रकरण बना कर उपलब्ध करा सकें। इसके साथ ही कम अवधि वाले (श्री पद्धति) धान लगाने किसानों को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया गया। इसके लिए कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आगामी 30 अप्रैल तक कार्ययोजना तैयार करेंगे। जिले के 164 गांव जहां, नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी संचालित है, वहां धान की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कृषि विभाग के अमले को यह सुनिश्चित करना होगा कि बिहान योजना के तहत गठित नॉन पेस्टीसाइड मैनेजमेंट की दुकानों से जैविक कीटनाशक, उत्पाद इत्यादि के अलावा कृषि उपकरण किराए से लेकर ग्राम पंचायतों में उपयोग के लिए दिया जाए। कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा है कि गौठानों में तैयार किए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट का भी खाद के साथ उठाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस मौके पर आत्मा योजना के तहत मखाना की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए दिए गए 100 एकड़ के लक्ष्य के विरुद्ध शेष 75 एकड़ के मद्देनजर आगामी 30 अप्रैल तक कृषक चयन कर लेने कहा है।
एजेंडावार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन योजना के तहत मनरेगा में स्वीकृत 17 कामों को भी अगले दो दिनों में हर हालत में शुरू करने के सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 62 कृषि यंत्र सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें धमतरी में 16, कुरूद में 19, नगरी में 17, मगरलोड में 10 केन्द्र हैं। कलेक्टर ने आगामी 30 अप्रैल तक इन केंद्रों का भी सत्यापन कर लेने के निर्देश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को दिए हैं तथा ग्राम पंचायतवार आवश्यकता अनुरूप उपकरण यहां से लेने की कार्ययोजना बनाने कहा है। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, उप संचालक कृषि कौशल सहित कृषि अमला मौजूद रहा।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रेलवे ट्रैक पर मिली शादी कार्ड बांटने निकले युवक की लाश, सदमें में परिजन

Published

on

SHARE THIS

बालोद : शादी कार्ड बांटने अपने बहन के घर गए युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रेलवे ट्रेक पर युवक की लाश मिली है. युवक की पहचान डौंडी थाना क्षेत्र के कुँवागोंदी गांव निवासी दुशांत साहू के तौर पर हुई है. दल्लीराजहरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मृतक दुशांत साहू पिता दीनदयाल साहू (23 वर्ष) अपने गांव कुँवगोंदी से शादी का कार्ड बांटने अपनी बहन के घर सम्बलपुर गया था. आज सुबह उसकी लाश दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रेलवे ट्रेक पर मिली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुँची दल्लीराजहरा पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना स्थल से पुलिस को मृतक युवक की बाइक मिली है.

वहीं मृतक के घरवालों और गांववालों का कहना है कि गुरुवार को लगभग साढ़े आठ बजे मृतक ने अपने नाना को फोन कर बताया कि उसे कहीं बांधकर मारपीट की जा रही है. एक ग्रामीण ने बताया कि इसके बाद उसने दुशांत को कई बार फोन लगाया. एक फोन कॉल को उठाया गया, तो किसी महिला की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद से फोन बंद हो गया. बहरहाल, बालोद थाना प्रभारी सुनील तिर्की स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं. रेलवे ट्रेक पर मिली शादी कार्ड बांटने निकले युवक की लाश, सदमें में परिजन

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने परिवार के साथ डाला वोट

Published

on

SHARE THIS

बस्तर :  दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने परिवार के साथ डाला वोट। वही बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधायक लता उसेंडी ने कोंडागांव में वोट डालने के बाद लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें जीतेगी। सुकमा की 86 साल की निर्मला कमलाकर बीड़वई ने व्हीलचेयर पर जाकर सुबह मतदान किया। निर्मला पिछले महीने पक्षाघात से उबरी हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए वोटिंग चल रही है। पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की कतार लगी है। इस बार बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा-कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता इनमें से अपना सांसद चुनेंगे। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। पिछली बार इस सीट पर 71.64% वोटिंग हुई थी।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ :बराती स्कॉर्पियो टकराई पेड़ से, 6 लोग घायल

Published

on

SHARE THIS

जशपुर :  जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हाे गई, जबकि महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इन घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पहली घटना जिले के लोदम थाना फॉरेस्ट चेक नाका के पास गुरुवार देर रात हुई. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक कहीं जा रहे थे. इस दौरान लोदाम फॉरेस्ट चेक नाका में जांच करने की लिए रोड के बीचों-बीच खड़े ट्रक से टकरा गए.

हादसे के बाद लगातार डेढ़ घंटे तक डायल 108 को कॉल करने पर 108 के कर्मचारियों ने कॉल नहीं उठाया. आधी रात हुई सड़क दुर्घटना में रोड पर युवक तड़पते रहे. लोगों की मदद से किसी तरह दोनों को निजी गाड़ी से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान 24 वर्षीय युवक दिव्यांशु कुजूर की मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है, उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया है. वहीं मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उन्होंने 108 के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के शाहीडांड के पास की है. यहां बारात से लौट रही स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से टकरा गई. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 5 पुरुष और 1 महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यहां भी डायल 108 एंबुलेंस सेवा को फोन करने पर नहीं पहुंची. इसके बाद लोगों की मदद से घायलों को कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending