Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से संविलियन अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात , जन घोषणा पत्र में संपूर्ण संविलियन के वादे को बजट सत्र में पूरा करने सौपा ज्ञापन*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर ।प्रदेश में संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी एक बार फिर संविलियन की मांग को लेकर अपने मुहिम में जुट गए हैं । बजट सत्र को अपना लक्ष्य मानते हुए उन्होंने इस बार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनाई है जिसके तहत मंत्रियों, कांग्रेस के विधायकों और प्रमुख पदाधिकारियों को प्रदेश में संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी ज्ञापन सौंप रहे हैं और उनसे सम्पूर्ण संविलियन के विषय में निर्णय लेने की गुजारिश कर रहे हैं । संविलियन अधिकार मंच के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश संयोजक विवेक दुबे के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया । उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष को बताया कि प्रदेश में अब संविलियन के लिए 1 जनवरी के बाद महज 15000 शिक्षाकर्मी ही बच जाएंगे जिनका आसानी से एक साथ संविलियन किया जा सकता है इससे कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो संपूर्ण संविलियन का वादा किया गया है वह भी पूरा हो जाएगा और हमेशा हमेशा के लिए शिक्षाकर्मी प्रथा का खात्मा भी हो जाएगा साथ ही नई भर्ती में वरिष्ठता को लेकर जो पेच है वह भी खत्म हो जाएगा । यह निर्णय हर हिसाब से शिक्षक समुदाय के लिए एक बेहतर निर्णय साबित होगा ऐसे में सरकार के आने वाले बजट सत्र से शिक्षाकर्मियों को उम्मीदें है कि इस बार उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा और उन्हीं उम्मीदों को पूरा कराने के लिए वह प्रदेश के मंत्री, विधायकों से मुलाकात कर रहे है । शिक्षाकर्मियों की बात सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उन्हें कहा कि – सरकार के भीतर शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर बातचीत का दौर जारी है और सरकार जरूर उनके हित में बेहतर फैसला लेगी ऐसा उनका भी मानना है साथ ही साथ उन्होंने भी इसके लिए अपनी तरफ से पहल करने का भी भरोसा दिलाया और कहा कि मैं भी मुख्यमंत्री जी से इस विषय में चर्चा करूंगा और मेरी कोशिश रहेगी कि बजट में आप लोगों के संविलियन का भी प्रावधान रहे ताकि आप लोग भी स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी बन जाए । प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे के साथ साथ प्रदीप, पांडे विनय मौर्य, योगेश पांडे समेत अन्य शिक्षाकर्मी शामिल थे ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 22 नवंबर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धर्मपत्नी  कौशल्या देवी साय तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने राजधानी के मैग्नेटो मॉल पहुंचे। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।मुख्यमंत्री  साय ने  ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री  साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ फिल्म देखने पहुंचे थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 5.37 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

Published

on

SHARE THIS
  • अब तक राज्य के लगभग 1.16 लाख से अधिक किसानों ने बेचा धान
  • धान खरीदी के एवज में किसानों को 971.16 करोड़ रूपए का भुगतान

रायपुर, 21 नवम्बर 2024  : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में अनवरत धान खरीदी का सिलसिला जारी है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक 5.37 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 1.16 लाख से अधिक किसानों ने अपना धान बेचा है। धान  खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 971 करोड़ 16 लाख रूपए का भुगतान किया गया है।  धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।अधिकारियों ने बताया कि आज 21 नवम्बर को 26501 किसानों से 1.18 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है। इसके लिए 30828 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 25840 टोकन जारी किए गए है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य विभाग ने थोक में किया डॉक्टरों का तबादला

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है। इस कदम के तहत 15 से अधिक चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके साथ ही तीन डॉक्टरों को संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाएं में प्रभारी उप संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है।

जिला चिकित्सालय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेश्वर राव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोखोपारा में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मृति देवांगन और जिला चिकित्सालय पण्डरी में पदस्थ सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार सिन्हा को को संचालनालय, स्वास्थ्य सेवायें में बतौर प्रभारी उप संचालक नियुक्त किया गया है।

वहीं जांचगीर चांपा में पदस्थ प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ. अनिल जगत को रायगढ़ जिला चिकित्सालय में बतौर चिकित्सा विशेषज्ञ, रायगढ़ में पदस्थ प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. उषा किरण भगत को जांजगीर-चांपा जिला चिकित्सालय में चिकित्सा विशेषज्ञ के तौर पर पदस्थ करने के साथ 15 डॉक्टरों का अलग-अलग अस्पतालों में तबादला किया गया है।

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending