Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*ग्रामीणों की आय का जरिया बनेगा नरहरा धाम, स्थानीय सहभागिता से होगा पर्यटन क्षेत्र का विकास, कलेक्टर ने चौपाल नरहराधाम में पर्यटन विकास की संभावनाओं से कराया अवगत*

Published

on

SHARE THIS

ललित साहू संवाददाता धमतरी । नगरी विकासखण्ड के ग्राम झूरातराई-कोटरवाही के समीप स्थित नरहराधाम प्राकृतिक जलप्रपात को पर्यटन के दृष्टिकोण से व्यापक विस्तार किया जाएगा। इसकी खासियत यह होगी कि नरहरा धाम को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के साथ-साथ इसमें ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे उन्हें निश्चित आय और रोजगार मुहैया कराया जा सके। कलेक्टर रजत बंसल ने मंगलवार 5 फरवरी को नरहरा धाम क्षेत्र का दौरा कर उसके विकास एवं विस्तार के लिए आगामी 25 फरवरी तक विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।
नरहरा धाम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर उसका प्रबंधन एवं नियंत्रण का प्राधिकार ग्राम समिति अथवा ग्रामसभा को दिए जाने को लेकर कलेक्टर ने ग्राम कोटरवाही एवं झूरातराई के ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वन विभाग के द्वारा 54 लाख रूपए की लागत से लगभग 4 किलोमीटर लम्बा पहुंच मार्ग तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया जा रहा है। पर्यटन क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय, स्वच्छता, वाहन पार्किंग, टुरिस्ट गाइड आदि का संचालन स्थानीय ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों का समूह या वन प्रबंधन समिति द्वारा की जाएगी। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए ग्रामीणों से सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे कि प्रतिदिन कितने सैलानियों की आवाजाही हो, वे अपने साथ क्या सामान लेकर आएं और क्या नहीं, इस संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अलावा पर्यटन क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबंधित पाॅलीथिन, प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल न हो, इसके लिए भी ग्राम समितियों व जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त प्रयास किए जाएंगे। पर्यटकों से प्लास्टिक की चीजें लेकर उन्हें समूहों द्वारा तैयार किए गए दोना-पत्तल की चीजें उपलब्ध कराने का कार्य भी स्थानीय समूहों के द्वारा किया जाएगा। सैलानियों की आमद से समूहों को होने वाली आय से ग्रामीणों को स्वरोजगार भी मिल सकेगा।
कलेक्टर ने आगामी 25 फरवरी तक नरहरा धाम पर्यटन क्षेत्र में पार्किंग प्रबंधन, कैंटीन संचालन, सामुदायिक शौचालय, प्रबंधन एवं स्वच्छता संबंधी कार्य, टुरिस्ट गाइड, जैविक खेती के लिए महिला समूहों व ग्रीन आर्मी को तैयार करने, वन प्रबंधन समिति का चयन करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा वन विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे पर्यटन क्षेत्र में निर्माणाधीन पहुंच मार्ग की गुणवत्ता की जांच करने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह में दो बार दौरा कर उसका प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा 25 फरवरी तक श्रमिकों का नियोजन, निर्माण सामग्री की उपलब्धता आदि का आंकलन कर जानकारी प्रस्तुत करेंगे। नरहरा धाम के सौंदर्यीकरण हेतु मंदिर के समीप स्टील रैलिंग, स्टाप डैम से मंदिर कर रोड कार्य, प्रकाश व्यवस्था, दर निर्धारण बोर्ड आदि का प्राक्कलन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा किए जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। साथ ही उन्होंने पर्यटन स्थल पर तैयार किए जा रहे सामुदायिक भवन व सामुदायिक शौचालय को भी 25 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

ललित साहू संवाददाता धमतरी

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

एक्शन मोड में एसपी,गुंडा लिस्ट में चढ़ा कांग्रेस नेता और पार्षद का नाम

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर :  बिलासपुर में कारोबारी को जमीन विवाद पर रसूख का इस्तेमाल कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में जेल में बंद कांग्रेस नेता अकबर खान और फरार पूर्व पार्षद तै‌य‌्यब हुसैन का नाम अब पुलिस की गुंडा लिस्ट में शामिल हो गया है। एसपी रजनेश सिंह ने उनकी आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए दोनों को गुंडा सूची में लाने का आदेश जारी किया है। दोनों ही आरोपी कोटा विधायक और कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव के करीबी हैं। 

एडिशन एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि एसपी रजनेश सिंह जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदमाश व अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चला रहे हैं। उन्होंने जिले के सभी थानों में दर्ज आपराधिक रिकार्ड की समीक्षा कर आदतन बदमाशों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने कहा गया है। एसपी सिंह ने कांग्रेस नेता उन्होंने अकबर खान और तैय्यब हुसैन को गुंडा सूची में शामिल करने का आदेश दिया है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बिरयानी सेंटर को बंद कराया गया, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिए हर एक बिंदु पर जांच के निर्देश

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : राजधानी के लाभांडी स्थित अशोका बिरयानी सेंटर में कल गुरुवार को गटर की सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी, वहीं मामले के कवरेज में गए पत्रकारों से अशोका बिरयानी के कर्मचारियों ने बदसलूकी करते हुए मारपीट भी की थी। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और इस घटना के बाद से पत्रकारों में भारी अक्रोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में पत्रकारों ने सेंटर का घेराव कर दिया और कर्मचारियों पर FIR की मांग करते रहे। जिसके बाद पुलिस ने अशोका बिरयानी के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार की बात पता चली है, उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए। विषय की जाँच की जा रही है, जब तक जाँच जारी है, तब तक अशोक बिरयानी को बंद किया जाएगा।

बता दें कि लाभंडी स्थित अशोका बिरयानी के गटर टैंक की सफाई के लिए सेंटर के दो कर्मचारियों डेविड साहू और नीलकुमार पटेल को काम में लगाया गया था। लेकिन दोनों गटर में फंस गए, किसी तरह से दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 28 अप्रैल तक रद्द

Published

on

SHARE THIS

रायपुर/बिलासपुर :  जबलपुर रेल मंडल में कटनी और बीना के बीच तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के चलते रेलवे लाइन पर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते बिलासपुर से भोपाल जाने वाली एक्सप्रेस को 26 अप्रैल तक तथा भोपाल से आने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस को 28 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। रेलवे की ओर से उक्त जानकारी दी गई है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending