Connect with us

क्राइम

छेरकाडीह में घटित तिहरे हत्याकांड का मात्र 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश , तीनों आरोपियों को पलारी पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के सम्बंध में किया था हत्या

Published

on

SHARE THIS

हेमंत बघेल पलारी। छेरकाडीह में शनिवार व रविवार की दरम्यानी रात मे छेरकाडीह के पूर्व सरपंच जितेंद्र साहू के भैया भाभी और भतीजे की निर्मम हत्या कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जितेन्द्र कुमार साहू पिता दानसाय साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम छेरकाडीह (स) ने थाना पलारी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 एवं 12 अप्रैल की दरम्यानी रात को बड़ा भाई यशवंत साहू, भतीजा देवेन्द्र साहू भाभी महेश्वरी साहू का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिये है, उसके रिपोर्ट पर थाना पलारी में धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर को प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुभाष दास, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सिद्धार्थ बघेल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशि. तारेश साहू का अलग-अलग टीम गठित कर जांच हेतु रवाना किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि ग्राम जारा के रविशंकर शुक्ला पिता कन्हैया प्रसाद शुक्ला का पूजा-पाठ के काम से पूर्व से ही ग्राम छेरकाडीह (स) में मृतक यशवंत साहू के यहां आना-जाना लगा रहता था। इस बीच आरोपी रविशंकर शुक्ला एवं मृतिका महेश्वरी साहू के मध्य गहरी मित्रता हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरेापी रविशंकर शुक्ला ने मृतिका के सांथ संबंध स्थापित कर लिया तथा मृतिका को इस बात पर ब्लैकमेल कर प्रताडि़त करने लगा। परेशान होकर मृतिका ने अपने पति मृतक यशवंत साहू को यह बात बताई थी। जिसके बाद परिजनों एवं ग्राम जारा के सरपंच की उपस्थिति में सामाजिक स्तर पर बैठक कर आरोपी रविशंकर शुक्ला को समझाईश दिया गया, कि आरोपी, मृतिका महिला से किसी भी प्रकार का संबंध नही रखेगा। बैठक के बाद भी आरोपी रविशंकर शुक्ला मृतिका से बातचीत करने एवं मिलने आदि के लिये बार-बार दबाव बना रहा था। परंतु मृतिका महेश्वरी साहू द्वारा उसे बार-बार मना किया जा रहा था।

आरोपी रविशंकर शुक्ला, मृतिका महेश्वरी साहू के इस व्यवहार से अत्यंत आक्रोशित हो गया था। वह मन ही मन बदला लेने की योजना बनाया और इस योजना में ग्राम गातापार के दुर्गेश वर्मा और नेमीचंद ध्रुव को भी शामिल किया गया।
आरोपियों ने योजना के अनुसार 11अप्रैल को लगभग रात्रि 11.30 बजे मोटरसाइकिल CG 22AC 7453 से ग्राम छेरकाडीह (स) पहुंचे।

आरोपियों ने हत्या करने की नियत से एक राय होकर मृतक के घर में घुसे। सबसे पहले यशवंत साहू एवं देवेन्द्र साहू के ऊपर वार कर उनकी हत्या कर दिया गया। दोनों की चीख-पुकार सुनकर महेश्वरी साहू अपने कमरे से बाहर निकली, तो आरोपियों ने उसे भी परछी में ही तब्बल से वार कर हत्या कर दिये। घटना को अंजाम देने के पश्चात तीनों आरोपी रात्रि में ही ग्राम छेरकाडीह से फरार हो गये। पुलिस द्वारा कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुये मुख्य आरोप रविशंकर शुक्ला को पकड़ा गया। इस हत्यांकांड में मुख्य आरोपी रविशंकर शुक्ला केे साथ दुर्गेश वर्मा तथा नेमीचंद ध्रुव ने सहयोग देना स्वीकार किया है तथा आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त तब्बल, खून लगे वस्त्र, मोटरसाइकिल CG 22AC 7453 सीजी आदि आलाजरब वजह सबूत के जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। इस तिहरे अंधेकत्ल के प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी गिधौरी ओम प्रकाश त्रिपाठी, थाना प्रभारी सुहेला रोशन सिंह राजपूत, उप निरीक्षक चितराम ठाकुर, सउनि नेतराम वर्मा, जगसिंह ठाकुर, एवं थाना पलारी के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा ने भी विवेचना में लगी टीम के कार्य की सराहना की है।

▪️मृतकों के नाम
01. यशवंत साहू पिता दानसाय साहू उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम छेरकाडीह (स)
02. महेश्वरी साहू पति यशवंत साहू उम्र 45 वर्ष ग्राम छेरकाडीह (स)
03 देवेन्द्र साहू पिता यशवंत साहू उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम छेरकाडीह (स)

▪️आरोपियों के नाम
01. रविशंकर शुक्ला पिता कन्हैया प्रसाद शुक्ला उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जारा
02. दुर्गेश वर्मा पिता समारू वर्मा उम्र 22 वर्ष ग्राम गातापार
03. नेमीचंद ध्रुव उर्फ चोटी पिता गणेशू ध्रुव उम्र 20 वर्ष ग्राम गातापार

SHARE THIS

क्राइम

भाठागांव बस स्टैंड के पास नशीली टेबलेट बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था यूवक, पुलिस ने धरदबोचा

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : राजधानी रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड के पास रोड किनारे एक युवक नशीली टेबलेट रखा हुआ था और बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था, जिसकी सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची टिकरापारा पुलिस ने उसे धरदबोचा और उसके पास से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल 24 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड पास रोड़ किनारे एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शैयद रजा निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 699 नग नाईट्रोटेन प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक क्रमांक 232/24 धारा 22सी, नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – शैयद रजा पिता शैयद मुस्लीम उम्र 32 साल साकिन निगम तालाब के पास भैंसथान मोती नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, आर. केशव सिन्हा, प्रवीण मौर्य तथा थाना टिकरापारा से उप निरीक्षक पवन पटवा, आर. तरूण नायक, सुरेश वर्मा, विदेशीराम पिस्दा, अरूण धु्रव एवं देवचंद सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

राजधानी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

अभनपुर : राजधानी के अभनपुर से दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है, यहां एक नाबालिक के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

सिंघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 लाख के गांजा बरामद

Published

on

SHARE THIS

महासमुंद : महासमुंद जिले के सिंघोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 किलो गांजा, 22 लाख 50 हजार रूपए के साथ दो अंतर्राज्ययी तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

सिंघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दो व्यक्ति प्रभाकर पति पिता रविन्द्र पति उम्र 37 साल सुरगढ़ उड़ीसा निवासी और सत्यजीत भोई पिता सरोज भोई टाटा आयसर ट्रक क्रमांक ओडी 15 w 9593 में उड़ीसा से 150 किलो मादक पदार्थ गांजा भरकर गुजरात ले जा रहे थे जिसे सिंघोड़ा पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामद गांजे की कीमत 22 लाख 50 हजार बताई जा रही है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending