Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*जिला मुख्यालय से लगे ग्राम रुद्री कोलियारी करेठा में पनप रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध जिला प्रशासन ने की कार्रवाई*

Published

on

SHARE THIS

ललित साहू संवाददाता धमतरी । कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत रुद्री, कोलियारी और करेठा में बिना प्रशासन की अनुमति के भूखंड पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किए जाने के विरुद्ध राजस्व, ग्राम निवेश, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में एसडीएम धमतरी मनीष मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में कतिपय भूखंडों पर भूमि स्वामियों के द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश से बिना अनुमति के किए जा रहे अवैध निर्माण को आज सुबह तोड़ने की कार्रवाई की गई। जिन भूखंडों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनके भूमि स्वामियों को सहायक संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा पूर्व मे नोटिस जारी किया गया था। एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत रुद्री के खसरा नंबर 56, 57, 58, 238, 240/1, 270, 39/1, 39/2, 41 में अवैध निर्माण के विरुद्ध जेसीबी मशीन से कार्रवाई की गई। इसी तरह नगर की सीमा से लगे ग्राम पंचायत कोलियारी में खसरा नंबर 787/7, 788/6, 788/7, 916/1, 882, 883, 916/1 तथा ग्राम पंचायत करेठा में खसरा संख्या 96/1 पर निर्माण के विरुद्ध आज संयुक्त विभागों की टीम के द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर निवेश विभाग के अधिकारी, तहसीलदार धमतरी श्रीमती ज्योति मसियारे सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

ललित साहू संवाददाता धमतरी

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन को मिला एक और प्रशिक्षु IAS

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग :  जिला प्रशासन दुर्ग को एक और प्रशिक्षु आईएएस मिला है। डॉ. एम. भार्गव ने सहायक कलेक्टर के रूप में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को आज अपनी ज्वाइनिंग दी। गौरतलब है कि इन्होंने अपनी तेलंगाना के खम्मम जिले से बीडीएस की डिग्री ममता डेंटल कॉलेज से प्राप्त की है। मूलतः तेलंगाना राज्य के रहने वाले डॉ. एम. भार्गव वर्ष 2023 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने डॉ. एम. भार्गव का स्वागत कर प्रशासनिक परम्परा का निर्वहन किया। उन्होंने एम. भार्गव को नये कर्तव्य पथ पर पदार्पण करने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रिटायर IAS को ACB-EOW ने किया तलब, शराब घोटाले की होगी पूछताछ

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  तत्कालीन भूपेश सरकार में दो हजार करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले के मामले के आरोपित पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, होटल कारोबारी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) व इकोनामिक आफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) की टीम की पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं, जिन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ की तैयारी की जा रही है। इसमें आबकारी से जुड़े अधिकारी, कंपनियां और रिटायर आइएएस को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच टीम ने इनसे पूछताछ के लिए लगभग 50 सवाल तैयार किए हैं।

जिन लोगों से पूछताछ हो सकती है, उनमें जनार्दन कौरव, नीतू नोतानी, दिनकर वासनिक, नवीन प्रताप सिंह तोमर, इकबाल खान, विकास गोस्वामी, अशोक सिंह, अनिमेष नेताम, अरविंद पाटले, विजय शर्मा, रामकृष्ण मिश्रा, मंजुश्री कसेर, सौरभ बख्शी, नितिन खंडुजा, मोहित जायसवाल, रविश तिवारी, गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, प्रमोद नेताम, आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी हैं। ईओडब्ल्यू सेवानिवृत आइएएस व पूर्व मुख्य सचिव (सीएस) विवेक ढांढ, अनिल टूटेजा और निरंजन दास से पूछताछ की तैयारी कर रही है। इन्हें जल्द ही नोटिस देकर बुलाया जाएगा। कुछ दिन पहले ही टीम ने छापा भी मारा था, लेकिन कोई भी घर पर नहीं मिले थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

लोकसभा निर्वाचन-2024 : अंबेडकर जयंती पर मतदान करने की ली गई शपथ

Published

on

SHARE THIS

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील


एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा :  जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं, इसी क्रम में रविवार को जिला मुख्यालय एवं विकास खण्डों में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित सभी लोगों से स्वीप कार्यक्रम के तहत शपथ लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक रहकर मतदान करवाने की अपील की गई। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पूर्ण आस्था रखते हुए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र एवं भाषा से भेदभाव किये बगैर तथा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली।

इसके अलावा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विगत दिवसों में गीदम, बारसूर, कटेकल्याण में भी गोंडी और हल्बी बोली में नाटक के माध्यम से महिला, नए मतदाता को वोटिंग सेंटर जाकर शत प्रतिशत मतदान करने के संबंध में बताया गया। नाटकों के माध्यम से संदेश दिया गया कि युवा वर्ग समाज में सकारात्मक बदलाव के अग्रदूत होते हैं। प्रत्येक गावं के ’’युवाओं द्वारा मतदान करने एवं मतदान हेतु प्रेरित करने में बड़ी भूमिका है यही कारण है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भी युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए युवा ना केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending