Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

डॉ. रमन सिंह दीनदयाल रसोई पहुंचे कार्यकर्ताओं का उन्होंने उत्साह बढ़ाया

Published

on

SHARE THIS

रायपुर ।भारतीय जनता पार्टी हेल्प डेस्क द्वारा दीनदयाल रसोई के माध्यम जरूरतमंदों के लिए लगातार भोजन पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। दीनदयाल रसोई का निरीक्षण करने डॉ रमन सिंह पहुंचे। उल्लेखनीय है की कोरोना संक्रमण के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जबसे लॉक डाउन घोषित हुआ तबसे लेकर अब तक हजारों जरूरतमंदों तक गरम भोजन पैकेट उन तक पहुचाने की जिम्मेदारी भाजपा हेल्प डेस्क ने उठाई है। लॉकडाउन के आरम्भ होने पर यह जरूरत महसूस की गई थी की बहुत से ऐसे परिवार है जिनके पास राशन कार्ड नही है। बाहर से आकर रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर गुजर बसर कर रहे परिवारों के सामने पेट भरने के लिए भोजन की आवश्यकता थी। भाजपा हेल्प डेस्क के माध्यम से वार्डो में स्वयंसेवको के माध्यम से भोजन पैकेट उन तक पहुचाने की व्यवस्था की गई। प्रतिदिन दोनों समय कभी खिचड़ी कभी पुलाव कभी चावल सब्जी पैकेट के माध्यम से भिजवाया गया साथ ही बहुत ही जरूरतमंदों के परिवारों को कच्चा राशन जिसमे आवश्यकता की सभी चीजें थी उपलब्ध करवाई गई। आस पास के बहुत से अस्पतालों में इलाज के लिए बाहर से आये मरीज के परिजनों को भोजन पहुचाने का काम भी हेल्प डेस्क के माध्यम से किया गया। डॉ रमन सिंह ने दीनदयाल रसोई की सराहना करते हुए कहा की पं.दीनदयाल की अंत्योदय की योजना को हेल्प डेस्क के कार्यकर्ता वास्तव चरितार्थ कर रहे। इस दौरान वार्डो में जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट वितरित करने के लिए लेने आये कार्यकर्तों को डॉ रमन सिंह भोजन पैकेट भी सौपा। टीम हेल्प डेस्क के अंजय शुक्ला अमरजीत सिंह छाबडा किशोर महानन्द अमित मैशेरी मखमूर खान अनूप खेलकर गोविंदा गुप्ता रितेश मोहरे जिनके द्वारा लगातार सेवाएं दी जा रही टीम के सदस्यो की डॉ रमन सिंह ने सराहना की इस दौरान छगन मूंदड़ा संजय, श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

मतदाताओं को हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया जा रहा प्रेरित

Published

on

SHARE THIS

 

मनेंद्रगढ़ :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसर तथा स्वीप नोडल अधिकारी नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिले भर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता सह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के मार्गदर्शन में आज ग्राम पंचायत छिपछिपी, साल्ही में ग्रामीणों को हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान करने प्रेरित किया गया। जनपद सीईओ ने मौके पर नैतिक मतदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए किसी भी तरह के दबाव या प्रलोभन में आये बिना नैतिक मतदान करना जरूरी है इसके साथ उपस्थित मतदाताओं से आग्रह किया गया कि मतदान दिवस को पास-पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान मतदान हस्ताक्षर अभियान में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित एनआरएलएम के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मतदान करने वृहत रूप से लोगों ने लिया शपथ

Published

on

SHARE THIS

 

मनेंद्रगढ़: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसर तथा स्वीप नोडल अधिकारी नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिले भर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भरतपुर द्वारा तकनीकी सहायक, सचिव, रोज़गार सहायक, मेंट का बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा स्वीप गतिविधि कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जनपद पंचायत में वृहत रूप से लोगों मतदान करने की शपथ ली।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मतदाता जागरूकता के लिए खड़गवां में 23 अप्रैल से फुटबाल मैच का आयोजन

Published

on

SHARE THIS

मनेंद्रगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसर तथा स्वीप नोडल अधिकारी नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिले भर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत खड़गवां के समस्त ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए प्रतिदिन सुबह 07ः00 से फुटबाल मैच का आयोजन किया जाना है। पंचायत स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन 23 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया जाना है। जनपद पंचायत सीईओ विनोद जायसवाल ने समस्त ग्राम सचिवों को इसके लिए व्यापक तैयारी कर अधिक से अधिक लोगों मतदान प्रेरित करने आग्रह किया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending