Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेला का आयोजन राजधानी रायपुर में 23 फरवरी से * 

Published

on

SHARE THIS

एस एच अजहर सूवाददाता दंतेवाड़ा /राष्ट्रीय कृषि मेला का आयोजन राजधानी रायपुर के तुलसी बाराडेरा स्थित फल सब्जी उपमंडी प्रांगण में 23 से 25 फरवरी तक किया जाएगा। इस तीन दिवसीय मेले में कृषकों द्वारा उत्पादित कृषि उपज से संबंधित विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी सह बिक्री के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके अलावा इस प्रांगण में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के पृथक से स्टाल भी रहेगा। जहां आयोजन में शामिल होने वाले इन व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। प्रदर्शनी सह बिक्री के स्टाल आम नागरिकों और किसानों के लिए प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। पशुधन विकास विभाग जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के द्वारा राष्ट्रीय कृषि मेला रायपुर मे 100 किसानों को ले जाया जा रहा है।वहाँ A2 मिल्क से निर्मित घी ,दही, जैविक खाद,के साथ साथ कड़कनाथ मुर्गा व कड़कनाथ अंडो का विक्रय किया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रकार की उद्यानिकी एवं कृषि फसलों का उत्पादन प्रचुर मात्रा में हो रहा है। खरीफ फसलों में मुख्यतः धान, मक्का, अरहर, उड़द, सोयाबीन एवं लघु धान्य के अंतर्गत कोदो, कुटकी प्रदेश की पहचान है। रबी फसल अंतर्गत मुख्यतः गेहूं, चना, तिवड़ा, अलसी, कुसुम, सूरजमुखी की खेती की जाती है। वनों से मुख्यतः ईमली, चिरौंजी, महुआ बीज तथा लाख एवं अनेक प्रकार की औषधीय गुणों से युक्त वनोपज का उत्पादन हो रहा है।
प्रदेश के किसान उत्पादक संगठनों, महिला स्व-सहायता समूह तथा किसानों द्वारा परंपरागत फसलों के अतिरिक्त काला चावल, लाल चावल, शहद, आर्गेनिक सुगन्धित विष्णु भोग, आर्गेनिक अरहर, मूंग इत्यादि का उत्पादन भी व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है तथा प्रदेश से इन उत्पादों का निर्यात भी अन्य प्रदेशों में हो रहा है। महिला स्व-सहायता समूह तथा कृषकों द्वारा महुआ, काला चावल, रागी, ज्वार, सीताफल तथा मुनगा पत्ती इत्यादि से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं जो प्रदेशवासियों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं और इनकी मांग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। प्रदेश के स्व-सहायता समूहों द्वारा गोबर से दिए तथा गमलों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही अगरबत्ती, फिनाइल, फूल झाडू, साबून इत्यादि का भी उत्पादन किया जा रहा है जो प्राकृतिक एवं स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होने के साथ-साथ सस्ता भी है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

खाद्य विभाग ने मारी रेड,दुकानदार बेच रहा था एक्सपायरी सामान

Published

on

SHARE THIS

जांजगीर :  ऑनलाइन शिकायत पोर्टल (सेंट्रल पोर्टल रायपुर) के माध्यम से सक्ती की एक दुकान में बच्चों के खाने के सामान एक्सपायर्ड होने के बावजूद बेचने की शिकायत मिली थी। इसके बाद गुरुद्वारा रोड सक्ती की मां किराना व पान मसाला दुकान जाकर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। जांजगीर-चांपा के साथ ही ​सक्ती जिले के विभिन्न बाजारों व दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल इक्ट्ठा कर लैब टेस्ट के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर दत्ता ने बताया कि ​ऑनलाइन शिकायत मिलने पर सक्ती की मां किराना व पान मसाला पर छापेमारी कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अनुसार प्रकरण तैयार कर सक्ती के किराना दुकान से जेली और कोकोनट कैंडी का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर भेजा है। फर्म के पास खाद्य लाइसेंस भी नहीं है। सागर दत्ता ने बताया कि बिना लाइसेंस के फर्म संचालन और नमूनों की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार फर्म के विरुद्ध केस बनाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इससे पहले 15 अप्रैल को शंका के आधार पर शिवरीनारायण के शुभम के-मार्ट से हरेली राइस ब्रान ऑयल और निरमा नमक का सैंपल भी लैब जांच के लिए भेजा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सागर दत्ता ने टीम के साथ जांजगीर शहर व जिला मुख्यालय क्षेत्र में स्थित सभी डेयरी दुकानों में बिक रहे दूध, घी, पनीर, दही के 19 नमूने लेकर इनमें पानी की मात्रा, पीएच, यूरिया, फैट, एसएनएफ, मिल्क पाउडर, स्टार्च आदि की जांच मिल्क एनालाइजर मशीन से की। वहीं शंका के आधार पर लक्की डेयरी से गाय के दूध और दही का सैंपल लेकर लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में कुछ गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बिरनपुर मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा दावा, अपूर्ण है पहले हुई जांच

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  चुनावी साल में एक बार फिर से बिरनपुर का मामला प्रदेश की सियासत को गरमाता हुआ नजर आ रहा हैं। इसकी वजह हैं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा का वह बयान जिसमें उन्होंने बिरनपुर को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किये हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया हैं कि बिरनपुर हत्याकांड की जाँच नए सिरे से कराई जाएगी, कई बिंदुओं को जोड़कर यह जांच पूरी की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का मानना हैं कि पहले जो जांच हुई है वह अपूर्ण है। क्या घटना हुई इसकी जाँच खुद सीबीआई करेगी। विजय शर्मा न बताया हैं कि घटना के वजहों की जाँच तो होगी ही साथ ही जांच में सामाजिक पहलुओं को भी रखा जाएगा। विजय शर्मा ने यह बड़ा दावा किया हैं कि बिरनपुर में समुदाय विशेष के लोगों ने हिंदू लड़कियों से शादी की है और इसकी शिकायत समाज के लोगों ने प्रशासन से की थी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

राम नवमी के अवसर पर नगर पालिका के द्वारा तिरंगा चौक पर, दिलाई शपथ, दीप प्रज्वलित कर दिया मतदान का संदेश

Published

on

SHARE THIS

 

राधेश्याम सोनवानी ,गरियाबंद :  मतदाता जागरूकता के लिए जिले में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मतदान दिवस को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाया जा रहा है। नामांकन के समय से शुरू हईं इस महा उत्सव की प्रक्रिया लगातार जारी है।और आज इसी कड़ी में राम नवमी के अवसर पर नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक पर सैकड़ो दीप प्रज्वलित कर 26 तारिक को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान के लिये नगर पालिका द्वारा मतदाताओं और आमजन को मतदान की शपथ दिलाई।

नपा सीएमओ संध्या वर्मा ने कहा कि 26 अप्रैल को ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करे तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर पूरे देश में जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में नपा अधिकारी कर्मचारियों ने दीपों से विभिन्न आकृतियों के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।

कार्यक्रम ये रहे उपस्थित मुख्य नगरपालिका अधिकारी संध्या वर्मा , उप अभियंता केसनाथ साहू, कैशियर सपना मिश्रा, इंजीनियर- अश्विनी वर्मा, धरम वर्मा, सुरेंद्र लोधी, अजय ध्रुव, भुपेन्द्र कश्यप, पियूष साहू एवं समस्त नगर पालिका के कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending