खबरे छत्तीसगढ़
*दो दिन सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी ठंड के मद्देनजर कलेक्टर ने दिए निर्देश*
संवाददाता- ललित साहू
धमतरी । जिले में पड़ रही ठंड को देखते हुए आज और कल स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर रजत बंसल ने स्कूली बच्चों की सेहत को ध्यान में रख ठंड से होने वाली असुविधा से बचने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिले के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल 3 और 4 जनवरी दोनों दिन बंद रहेंगी। ज्ञात हो कि तीन जनवरी को आयोजित कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की छःमाही परीक्षा यथावत ली जाएगी।
खबरे छत्तीसगढ़
विश्व डायबिटीज दिवस पर आयोजित एनसीडी कैंप में 37,783 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
एमसीबी : जिले में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष एनसीडी कैंप का आयोजन किया गया। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर यह कैंप आयोजित किया गया। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट परिसर में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्ट्रेट कार्यालय 109 अधिकारी-कर्मचारियों का बीपी एवं शुगर की जांच की गई। जिसमें संभावित बीवी के 37 लोग, मधुमेह के संभावित 6 लोग तथा 69 लोग सामान्य पाये गय। जिले में आयोजित कैंपों में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ब्लड प्रेशर (बीपी) और ब्लड शुगर की जांच की गई। इसके साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके लिए जिले में कुल 160 टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक व्यापक रूप से इस कैंप का संचालन किया। यह विशेष शिविर 20 नवंबर को आयोजित किया गया था, इस शिविर में जिले भर में 37,783 लोगों का ब्लड प्रेशर और शुगर का परीक्षण किया गया। इनमें से 3,178 लोगों में बीपी और 2,273 लोगों में शुगर की संभावित समस्या का पता लगाया गया। चिन्हित लोगों को समय पर उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की गई थी।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और मितानिन बहनों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह अभियान न केवल स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान में सहायक रहा बल्कि जिले में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
कोमल ग्वाला अमन पथ ब्यूरो चीफ जशपुर : खबर मुख्यमंत्री के गृह जिले एवं विधान सभा क्षेत्र कुनकुरी का है। विदित हो कि सत्र 2018- 19 में खनिज न्यास निधि मद से कुनकुरी को आम जनताओ के लिए लाइब्रेरी हेतु नवीन भवन निर्माण के लिए 10 लाख एवं पुस्तक क्रय हेतु 5 लाख रुपए की स्वीकृति मिली थी जिसका निर्माण शासकीय कन्या उमावि कुनकुरी परिषर में किया जाना प्रस्तावित था। निर्माण एजेंसी शाला समिति को बनाया गया था। किन्तु बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट द्वारा भ्रष्टाचार एवं गबन करने के लिए कार्य स्थल एवं कार्य एजेंसी दोनों को ही परिवर्तन कर नवीन भवन निर्माण किये बिना पूरी राशि डकार ली गई। जबकि कलेक्टर महोदय के शर्तों के मुताबिक किसी भी स्थिति में निर्माण स्थल एवं कार्य एजेंसी को परिवर्तन नहीं करने संबंधी दिशा निर्देश जारी किया गया थाए जिसको बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने ठेंगा दिखाते हुए खुलकर भ्रष्टाचार किया है।
खबर तब खुलकर सामने आई जब एक सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनोज कुमार यादव खेल मैदान कुनकुरी ने सूचना के अधिकार के तहत् संबंधित संस्था से जानकारी मांगी। संबंधित संस्था के वर्तमान प्रधान पाठक ने किसी भी प्रकार के नये भवन के निर्माण से संबंधित जानकारी से लिखित में अभिज्ञता जाहिर की है। जबकि शाला के खाते में शासकीय राशि अंतरित की गई है। जिसका आहरण भी किया गया है। उक्त पुस्तकालय भवन से संबंधित कोई भी दस्तावेज शाला में उपलब्ध नहीं है की जानकारी वर्तमान प्रधान पाठक द्वारा लिखित में दिया गया है। चौंकाने वाली बात तो तब पता चला जब शाला के तात्कालीन प्रधान पाठक से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत् जानकारी चाही गई उन्होने लिखित में बयान दिया है कि बीआरसीसी कुनकुरी श्री विपिन अम्बष्ट अपने कार्यालय में मुझे एवं कोषाध्यक्ष को बुलाकर यह कहा गया कि आपके शाला के बैंक खाते में कुछ शासकीय राशि डाला गया हैए जो विभागीय है। जिसको आहरण करने के लिए पासबुक एवं निकासी पर्ची जिसमें राशि अंकित किये बिना सील व हस्ताक्षर कराकर रख लिया गया था। इसके संबंध में कब- कब कितनी राशि आहरित किया गया है मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है। प्रधान पाठक द्वारा लिखित में बताया गया है और यह भी बताया गया है कि नवीन भवन निर्माण संबंध में मेरे कार्याकाल में कोई कार्यादेश या कोई भी दस्तावेज मुझे उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि अपने अधिकारी रसूख का रूतबा दिखाकर श्री विपिन अम्बष्ट द्वारा राशि आहरण किया गया है।
आवेदक ने बकायदा लिखित में शिकायत कलेक्टर जन दर्शन में किया है एवं प्रतिलिपि माननीय मुख्य मंत्री छ.ग. शासन, डीपीआई लोक शिक्षण संचनालय, विशेष सचिव एवं निर्देशक एमआरडी खनिज न्यास विभाग रायपुर, कमिश्नर व संयुक्त संचालक शिक्षा अम्बिकापुर को किया हैए उच्च स्तरीय अंतर विभागीय निष्पक्ष जांच की मांग की है।
खबरे छत्तीसगढ़
अज्ञात कारणों से नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर दी जान मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुकनडांड में 20 नवम्बर दिन बुधवार को एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अज्ञात कारणों से घर के मयार में फांसी लगाकर खुद कुशी कर ली। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकतुला नाबालिग लड़की ग्राम बेला थाना बालको जिला कोरबा की रहने वाली थी। अपने रिश्तेदारी में घूमने आई थी। पुलिस नाबालिग लड़की के शव की पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है । मर्ग कायम कर मामले की तहकीकात में जुटी है।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन