खबरे छत्तीसगढ़
*नगर पालिका परिषद सक्ति में कांग्रेस कि श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल बनी अध्यक्ष,व श्रीमती नेहा श्याम सुंदर अग्रवाल बनी उपाध्यक्ष*
संवाददाता-तपेश शर्मासक्ति। नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर काफी दिनों से नगर पालिका परिषद सक्ति में कांग्रेश की चली आ रही गहमा गहमी कि आने वाले 6 जनवरी को नगर पालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के कुर्सी में कौन बैठेगा कांग्रेस या भाजपा जबकि नगर पालिका चुनाव 24 दिसम्बर को रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस को 9 तथा भाजपा को 8 एवं 1 निर्दलीय को विजय प्राप्त हुआ था नगर पालिका सक्ती में कुल 18 वार्ड है उसी दिन से जोड तोड की राजनीति चल रही थी और भाजपा एवं कांग्रेस में क्रास वोट को लेकर नगर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ था अंततः 6 जनवरी को अध्यक्ष पद चुनाव के समय चर्चा का विषय सत्य साबित हुआ और क्रास वोटिंग के माध्यम से कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल को 13 मत प्राप्त हुये वही भाजपा से सिद्धेश्वरी सिंह को कुल 4 मत प्राप्त हुये 1 मत रिजेक्ट हुआ । वही भाजपा से तीन प्रत्याशियों के द्वारा अध्यक्ष पद हेतु फार्म लिया गया था जिसमें से श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र ने सिद्धेश्वरी सिंह और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन भाजपा से अध्यक्ष पद हेतु आवेदन फार्म लिया गया था जिसमें से श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र ने अपना नाम वापिस लिया वही पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन के द्वारा फार्म जमा ही नही किया गया जबकि भाजपा के द्वारा इसी मुखडे को लेकर अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लडा गया था परंतु इनके द्वारा फार्म नही भरना समझ से परे है । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचन अधिकारी ने सभी पार्षदों को शपथ दिलायी । तत् पश्चात अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का फार्म लेने एवं जमा करने का निर्धारित समय पर अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस से श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, उपाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती नेहा श्यामसुन्दर अग्रवाल ने फार्म जमा किये वही भाजपा से अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र, सिद्धेश्वरी सिंह तथा एक निर्दलीय उपाध्यक्ष पद के लिये ईश्वर लोधी ने फार्म जमा किया । तत् पश्चात कांग्रेस से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी एवं निर्दलीय उपाध्यक्ष प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये । जैसे ही कांग्रेस के पक्ष में श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा से सिद्धेश्वरी को 9 मतों से पराजीत कर ऐतिहासिक जीत हासिल की नगर में चर्चा का विषय रहा किस भाजपा के पार्षद ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है इसकी समीक्षा भाजपा के दिग्गज नेताओं के द्वारा समीक्षा बैठक कर मंथन करने में लगे हुये थे । बधाई देने वालों का नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल व उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्यामसुन्दर अग्रवाल को नगर के गणमान्य नागरिक सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा बधाई देने का ताता लग गया । इसके पश्चात कांग्रेस पार्टी के द्वारा नगर पालिका से आतिश बाजी डोल ताशा के साथ माॅ महामाया के दर्शन करने के लिये अध्यक्ष उपाध्यक्ष पहुंचकर उनके द्वारा माॅ महामाया की पूजा अर्चना कर नगर के सुखशांति के लिये आशीर्वाद मांगा गया तथा अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रत्याशी बडे बुजुर्गो का आशीर्वाद लेते हुये नागरिकों का अभिनंदन स्वीकार किया । इस विजय जुलुस में कांग्रेस से कार्यकर्तागण एवं नागरिकगण भारी संख्या में विजय जुलुस के साथ नगर भ्रमण किये ।
नगर का विकास रहेगी पहली प्राथमिकता: श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल
इस संबंध में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने कहा कि मैं सभी नगरवासी वार्डवासी और जिन पार्षदों ने मुझे अपना मत देकर मुझे विजयी बनाया है उन सभी को मैं प्रणाम करती हूं और सभी का आभार प्रकट करते हुये उनके द्वारा कहा गया कि सर्वप्रथम नगर का विकास और सक्ती नगर के सभी व्यक्ति किसी भी समय मुझसे आकर मिल सकते है और उन्हें जो भी कार्य में परेशानी होगी उसे मैं निराकरण करूंगी ।
हर विश्वास पर खरा उतरूंगी: श्रीमती नेहा श्याम सुंदर अग्रवाल
इस संबंध में नगर पालिका के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्यामसुन्दर अग्रवाल ने कहा कि जिस आशा एवं विश्वास के साथ मुझे उपाध्यक्ष के पद पर आसीन किया है उनके हर विश्वास पर खरा उतरूंगी और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये हमेशा सहयोग करूंगी ।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 5.37 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
- अब तक राज्य के लगभग 1.16 लाख से अधिक किसानों ने बेचा धान
- धान खरीदी के एवज में किसानों को 971.16 करोड़ रूपए का भुगतान
रायपुर, 21 नवम्बर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में अनवरत धान खरीदी का सिलसिला जारी है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक 5.37 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 1.16 लाख से अधिक किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 971 करोड़ 16 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।अधिकारियों ने बताया कि आज 21 नवम्बर को 26501 किसानों से 1.18 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है। इसके लिए 30828 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 25840 टोकन जारी किए गए है।
खबरे छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य विभाग ने थोक में किया डॉक्टरों का तबादला
रायपुर : छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है। इस कदम के तहत 15 से अधिक चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके साथ ही तीन डॉक्टरों को संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाएं में प्रभारी उप संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है।
जिला चिकित्सालय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेश्वर राव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोखोपारा में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मृति देवांगन और जिला चिकित्सालय पण्डरी में पदस्थ सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार सिन्हा को को संचालनालय, स्वास्थ्य सेवायें में बतौर प्रभारी उप संचालक नियुक्त किया गया है।
वहीं जांचगीर चांपा में पदस्थ प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ. अनिल जगत को रायगढ़ जिला चिकित्सालय में बतौर चिकित्सा विशेषज्ञ, रायगढ़ में पदस्थ प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. उषा किरण भगत को जांजगीर-चांपा जिला चिकित्सालय में चिकित्सा विशेषज्ञ के तौर पर पदस्थ करने के साथ 15 डॉक्टरों का अलग-अलग अस्पतालों में तबादला किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 : रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
रायपुर 21 नवंबर 2024 : रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को सेजबहार स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र 51-रायपुर नगर दक्षिण के उपनिर्वाचन की मतगणना तिथि 23 नवंबर दिन शनिवार को नियत है। मतगणना तिथि को मतगणना कार्य गवर्मेंट इंजीनीयरिंग कॉलेज, सेजबहार, रायपुर (ब्लॉक-ई) में सम्पन्न किया जाएगा। निर्वाचन के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य मतगणना तिथि के दिन प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना होगी। पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ होने के पश्चात् प्रातः 8.30 बजे से ईव्हीएम मशीनों के मतों की गणना प्रारम्भ होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बताया कि मतगणना हॉल में ईव्हीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। यह गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउटिंग सुपरवाईज़र, काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपादित करेंगे। मतगणना हॉल में ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना की जानकारी को संधारित करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन एवं अपलोडिंग सेक्शन बनाया गया है। मतगणना हॉल में अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के मतगणना एजेन्ट्स भी उपस्थित रह सकेंगे, जो मतगणना हॉल में किए गए फेंस से बाहर लगी हुई कुर्सियों में बैठकर मतगणना कार्य का अवलोकन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। रिटर्निंग ऑफिसर अपने विवेक के अनुसार किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर या मतगणना हॉल से बाहर जाने को कह सकते हैं और यह निर्देश बाध्यकारी होगा। मतगणना हॉल में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिया गया निर्देश सर्वमान्य होगा। विवाद की स्थिति निर्मित होने पर रिटर्निंग ऑफिसर कानूनी कार्यवाही कर सकता है। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आईटम्स जैसे- मोबाईल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वाच, कैमरा, तम्बाकू, गुटखा आदि ले जाना प्रतिबंधित है।
मतगणना अभिकर्ता मतगणना हॉल में कोरा कागज , मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किया गया ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट की सूची, जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा पेन/पेंसिल को ले जा सकेंगे। मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक टेबल पर एनालॉग कैल्क्यूलेटर की व्यवस्था की गई है. जिसका उपयोग अभ्यर्थी या उनके मतगणना अभिकर्ता कर सकते हैं। मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। प्रत्येक स्तर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की गहन जाँच की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सुरक्षाकर्मियों को अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य की चक्रवार जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के इनकोर काउटिंग एप्पलिकेशन में अपलोड किया जाएगा, जिसें आमजनhttps://results.eci.gov.in लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।
निर्वाचन परिणाम की घोषणा से 7 दिवस के भीतर अधिकतम मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी के बाद क्रम संख्या 2 एवं 3 पर आने वाले अभ्यर्थी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अधिकतम 5 प्रतिशत ईव्हीएम (बीयू, सीयू एवं वीवीपेट) की बर्न्ट मेमोरी/माइक्रोकंट्रोलर की जाँच एवं सत्यापन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है, जिसके लिए प्रति ईव्हीएम सेट 40,000 रूपये (18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त) का शुल्क देय होगा।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़9 hours ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल