बड़ी खबर
नौसेना का बड़ा अभियान, समुद्र में फंसे 616 लोगों की बचाई जान, 91 की तलाश
मुंबई। नौसेना की ओर से बुधवार को बताया गया कि बेहद खराब मौसम से जूझते हुए उसके जवानों ने बजरा पी305 पर मौजूद 273 लोगों में से अब तक 184 को बचा लिया है। 2 अन्य बजरों तथा एक ऑयल रिग पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। इस तरह समुद्र में फंसे 616 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 91 लोगों की तलाश जारी है।
नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह तक, पी305 पर मौजूद 184 कर्मियों को बचा लिया गया है। आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता इन लोगों को लेकर मुंबई बंदरगाह लौट रहे हैं। आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस ब्यास, पी81 विमान और हेलीकॉप्टरों की मदद से तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।
नौसेना और तटरक्षक बल ने बजरे ‘जीएएल कन्स्ट्रक्टर’ में मौजूद 137 लोगों को मंगलवार तक बचा लिया था। बजरे एसएस-3 पर मौजूद 196 लोग और ऑयल रिग सागर भूषण पर मौजूद 101 लोग सुरक्षित हैं।
ओएनजीसी तथा एससीआई के पोतों के जरिए इन्हें तट तक सुरक्षित लाया जा रहा है। बचाव एवं राहत कार्यों में मदद के लिए क्षेत्र में आईएनएस तलवार भी तैनात है।
नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल मुरलीधर सदाशिव पवार ने कहा कि यह बीते चार दशक में सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण तलाश एवं बचाव अभियान है।
नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि 707 कर्मियों को ले जा रहे तीन बजरे और एक ऑयल रिग सोमवार को समुद्र में फंस गए थे। इनमें 273 लोगों को ले जा रहा ‘पी305’ बजरा, 137 कर्मियों को ले जा रहा ‘जीएएल कंस्ट्रक्टर’ और एसएस-3 बजरा शामिल है, जिसमें 196 कर्मी मौजूद थे। साथ ही ‘सागर भूषण’ ऑयल रिग भी समुद्र में फंस गया था, जिसमें 101 कर्मी मौजूद थे।
बड़ी खबर
अनुपमा के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के सदस्य की गई जान, मामला दबाने में जुटे मेकर्स!
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ लगातार चर्चा में बना हुआ है। टीआरपी चार्ट में हमेशा ऊपर रहने वाले अनुपमा की टीआरपी में पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई है। एक तरफ जहां यह शो लेटेस्ट स्टोरीलाइन को लेकर चर्चा में है। लेकिन, अब पिछले कुछ महीनों से ये शो कुछ विवादों को लेकर भी सुर्खियों में आ गया है। पिछले दिनों शो के कई कलाकारों ने शो को टाटा-बाय-बाय कह दिया और दूसरी तरफ रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ को लेकर भी पिछले दिनों खूब चर्चे रहे। अब शो के सेट पर एक बड़े हादसे की भी खबर आई है, जिसमें अनुपमा की टीम के एक सदस्य की जान चली गई है।
अनुपमा के सेट पर हादसा
सेलिब्रिटी पैपराजी अकाउंट विरय भयानी ने भी इस हादसे को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में बताया है कि शो के सेट पर बिजली का झटका लगने से एक क्रू मेंबर की मौत हो गई है। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। ये घटना उस वक्त हुई जब, क्रू मेंबर कुछ टेक्निकल चीजों को संभाल रहा था। इसी दौरान उसने गलती से बिजली की तार छू ली।
क्रू मेंबर की करंट लगने से मौत
इस घटना को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की है और अनुपमा के मेकर्स पर लापरवाही और मामले को दबाने की कोशिश का आरोप लगया है। उन्होंने SCREEN से बात करते हुए कहा- ’14 नवंबर को अनुपमा के सेट पर हुए एक हादसे में एक वर्कर की जान चली गई, जिसका नाम विनीत कुमार मंडल था। वह कैमरा अंटेडेंट के तौर पर काम करता था, जिसे शूटिंग के दौरान करंट लगा और उसकी जान चली गई। वह 32 साल का था।’
विवादों के चलते चर्चा में शो
इस घटना के बाद ऐसा लग रहा है कि, विवाद और घटनाएं लोकप्रिय शो अनुपमा का डीएनए बन रहे हैं। जहां तक विवाद की बात है, तो अनुपमा की प्रमुख महिला- रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया था और बाद के बारे में कई आरोप लगाए थे। इसके बाद रूपाली गांगुली के वकील ने उनकी बेटी पर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया। चल रहे तमाम तनाव के बीच अब अनुपमा के सेट पर काम करने वाले एक कैमरा असिस्टेंट की बिजली के झटके से मौत की खबर ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है। दुर्भाग्यपूर्ण घटना के समय कैमरा असिस्टेंट मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में ड्यूटी पर था।
बड़ी खबर
थाना पहुंचे दिशा पाटनी के पिता, 25 लाख की ठगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर जगदीश पाटनी बड़ी ठगी का शिकार हो गए हैं. दिशा के पिता को सरकारी आयोग में उच्च पद दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है.
ठगी को लेकर दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने शुक्रवार शाम को बरेली कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस पूरे मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी डी.के शर्मा ने बताया- शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश, प्रीति गर्ग और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की पूरी कोशिश कर रही है और मामले की सख्त कार्रवाई कर रही है.
दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी बरेली के सिविल लाइंस में परिवार सहित रहते हैं. शिकायत के अनुसार, उनका कहना है कि वो आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह को पर्सनली जानते थे. शिवेंद्र ने ही उन्हें दिवाकर गर्ग और आचार्य जयप्रकाश से मिलवाया था. लेकिन, जब तीन महीने तक कोई प्रोसेस आगे नहीं हुआ, तो आरोपियों ने ब्याज सहित पैसे लौटाने का वादा किया था. हालांकि, पुलिस ने बताया कि जब जगदीश ने अपना पैसा वापस मांगा तो वो लोग उन्हें धमकियां देने लगे और उनके साथ एग्रेसिवली बर्ताव करने लगे.
जगदीश पाटनी ने ये भी आरोप लगाया है कि ठगों ने उन्हें गुमराह किया और अपने एक साथी हिमांशु नाम के शख्स को ‘विशेष कार्य अधिकारी के रूप में पेश किया, ताकि उनके राजनीतिक संबंधों के झूठे दावों को पुख्ता किया जा सके. बता दें कि जगदीश पाटनी यूपी पुलिस से सीओ पद से रिटायर्ड हुए हैं. बड़ी धोखाधड़ी का संदेह होने पर जगदीश पाटनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
देश-विदेश
मंदिर में आतिशबाजी के दौरान जोरदार धमाका, 154 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर
केरल के एक मंदिर में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब वहां एक उत्सव के दौरान हजारों की भीड़ जमा थी और मंदिर के पास पटाखों के स्टोरेज में अचानक आग लग गई। ये बड़ा हादसा केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में हुआ है जहां दिवाली से पहले उत्सव मनाया जा रहा है। पटाखों में आग लगने और फिर उसमें धमाका होने से उत्सव में शामिल 154 लोग घायल हो गए जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंदिर के पास ही पटाखों का गोदाम था जिसमें आग लगने से ये हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आतिशाबाजी के गोदाम में आग कैसे लगी इसका तो पता नहीं चल सका है। चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंदिर उत्सव के 2 आयोजक को हिरासत में
वहीं, केरल पुलिस ने FIR दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मंदिर उत्सव के दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है। कासरगोड जिला कलेक्टर ने पुष्टि की है कि आतिशबाजी के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी।
पटाखों में लगी भयंकर आग, 2 की मौत
वहीं, हैदराबाद के यकतपुरा रेलवे स्टेशन के पास पूर्वी चंद्र नगर में एक दो मंजिला इमारत में कल रात करीब 11 बजे आग लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई और एक अन्य लड़की घायल हो गई। इमारत की पहली मंजिल, जहां पेस्ट्री पकाई जा रही थी, में आग लग गई। इसके बाद आग पास में बिक्री के लिए रखे पटाखों और कपास के डिब्बों तक फैल गई। हादसे में उषारानी (50) और उनके पति मोहन लाल (58) की मौत हो गई और 18 वर्षीय श्रुति घायल हो गई। श्रुति को उस्मानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़8 hours ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल