देश-विदेश
परफेक्ट कपल बनने के स्मार्ट ट्रिक्स…जानिए आप भी
जब दो दिल एक जान बन जाते हैं, तभी बनता है सच्चा रिश्ता और ऐसे लोगों को ही हम कहते हैं परफेक्ट कपल. यह परफेक्शन (Smart tricks for perfect couple) आप भी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में ला सकते हैं, बस ज़रूरत है ज़रा-सी सलाह व समझदारी की. सलाह हम देंगे, जिसे समझदारी से आपको अपने जीवन में लागू करना होगा और आप भी बन जाएंगे परफेक्ट कपल.
स्मार्ट ट्रिक्स (Smart tricks for perfect couple)
आप जैसे हैं वैसे ही रहें, साथ ही अपने पार्टनर को भी उसके उसी रूप में स्वीकारें: एक अच्छी रिलेशनशिप की शुरुआत ही एक्सेपटेंस यानी स्वीकारने के भाव से होती है. कपल्स को कभी भी एक-दूसरे को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और न ही एक-दूसरे से परफेक्शन की उम्मीद करनी चाहिए.
शेयररिंग ज़रूरी है: जब आप एक रिश्ते में बंधे होते हैं, तो मन में यह बात नहीं आनी चाहिए कि यह मेरा है और यह तेरा. जो भी कुछ है आप दोनों का है. आप पर आपके पार्टनर का भी हक़ है, इसलिए शेयरिंग बेहद ज़रूरी है, फिर चाहे वो बातें शेयर करना हो या कोई छोटी से छोटी चीज़. इससे आपकी बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग होगी.
बहुत ज़्यादा रोक-टोक न करें: जो चीज़ आपके पार्टनर को ख़ुशी देती हो, उसे करने दें. हर बात पर एक-दूसरे को रोकना-टोकना ठीक नहीं. अगर आपके पति को दोस्तों के साथ पार्टी करने का मन है, तो करने दें. इसी तरह यदि पत्नी को भी शॉपिंग करनी हो, तो उसे उत्साहित करें, न कि ताना दें.
तुम्हें जिससे प्यार है, मुझे भी उससे प्यार है: एक-दूसरे को यह एहसास दिलाते रहें कि आप दोनों को ही एक-दूसरे की पसंद से प्यार है. अक्सर ज़्यादातर कपल्स एक-दूसरे के रिश्तेदारों को पसंद नहीं करते और यही बातें झगड़े की वजहें भी बनती हैं. आप यही सोचें कि शादी के बाद आपको एक-दूसरे के परिवारों को स्वीकारना ही होगा, आख़िर वो आपका भी परिवार है अब.
एक-दूसरे के स्वभाव के अंतर को सकारात्मक रूप से लें: दो अलग चीज़ें भी मिलकर लाजवाब हो सकती हैं, इसी थ्योरी को ध्यान में रखें और एक-दूसरे के अलग व्यक्तित्व को सराहें और इस अंतर को एंजॉय करें. कभी भी एक जैसा बनने की कोशिश करने की ग़लती न करें.
जलन की भावना को बहुत ज़्यादा हावी न होने दें: यह इंसानी फ़ितरत है कि कभी न कभी हमें किसी न किसी बात से ईर्ष्या या द्वेष होता ही है. लेकिन इन कमज़ोरियों को इतना हावी न होने दें कि आपके रिश्ते को ये प्रभावित करने लगें. मन में बेवजह के शक व शंकाएं न पालें. भरोसा करना सीखें
समस्या से बचें या भागें नहीं: आपके दिन की शुरुआत आपके पार्टनर से होती है, तो झगड़ा या विवाद होने की स्थिति में आपकी शाम भी एक-दूसरे से बिना बात किए नहीं ढलनी चाहिए. रात को मुंह फेरकर मन में ग़ुस्सा रखने से समस्या अगले दिन तक खिंच जाती है. बेहतर होगा उसे उसी दिन बात करके सुलझा लिया जाए.
सरल बनें, ख़ुश रहें: रिश्तों में हम जितना ज़्यादा सरल बनेंगे और छल-कपट से दूर रहेंगे, रिश्ते उतने ही मज़बूत बनेंगे. आप दोनों साथ इसीलिए हो कि एक-दूसरे को अपनी उपस्थिति से ख़ुश रख सकें, जीने का हौसला व उमंग दे सकें. हमेशा इस बात को ध्यान में रखेंगे, तो कोई भी नकारात्मक विचार हावी नहीं होगा.
जो तुम्हारी पसंद, वही मेरी पसंद: अगर आप दोनों की पसंद और रुचियां अलग भी हैं, तो भी एक-दूसरे की हॉबीज़ में दिलचस्पी लेना सीखें. पति को क्रिकेट मैच पसंद है और पत्नी को कुकरी शो, ऐसे में क्रिकेट के वक़्त पत्नी कोसे और कुकरी शो के वक़्त पति, तो छोटी-सी बात का बतंगड बनते देर नहीं लगेगी. और अगर पत्नी भी थोड़ा क्रिकेट में रुचि दिखाए व पति कुकिंग में तो बात बन जाए.
देश-विदेश
मणिपुर में विधायकों के घरों में हुई थी तोड़फोड़ और आगजनी, मामले में 7 और गिरफ्तार
मणिपुर की इंफाल घाटी में 16 नवंबर को विधायकों के आवासों पर हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में 7 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने कुल 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। काकचिंग जिले से शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और अब तक इस मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या 41 तक हो गई है।
“सीसीटीवी के जरिए संदिग्धों की पहचान”
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि 16 नवंबर को प्रदर्शन के दौरान मंत्रियों और विधायकों की संपत्तियों को लूटने में शामिल संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के जरिए संदिग्धों की पहचान की गई और कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “लोकतांत्रिक आंदोलन के नाम पर कुछ गिरोहों ने मंत्रियों और विधायकों के घरों में लूटपाट और आगजनी की। मुझे यह कहते हुए शर्म आती है कि मणिपुर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं।”
मंत्री ने घर की बढ़ाई सुरक्षा
बीते दिनों एक खबर आई थी कि मणिपुर के एक मंत्री ने भीड़ के हमले से बचने के लिए इंफाल पूर्वी जिले में स्थित अपने पैतृक घर के चारों ओर कांटेदार तार की बाड़ और लोहे का जाल तैयार करवाया है। साथ ही सुरक्षाबलों के लिए अस्थायी बकंर की भी व्यवस्था की है। मणिपुर के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एल. सुसिंद्रो मेइती के खुरई स्थित पैतृक घर पर 16 नवंबर को भीड़ ने हमला कर दिया था। मंत्री ने बताया कि पिछले साल 3 मई को हुए हमले के बाद से तीसरी बार 16 नवंबर को उनकी संपत्तियों पर हमला किया गया।
गुस्साई भीड़ ने 16 नवंबर को कई विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की थी। इस घटना का जिक्र करते हुए सुसिंद्रो ने बताया, “मैं उस दिन घर में मौजूद नहीं था। दोपहर के वक्त बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष आए और मेरे परिवार के सदस्यों ने उनसे बात की जिसके बाद वे चले गए।” मंत्री ने बताया, ‘‘शाम को करीब 6:30 बजे करीब 3,000 लोगों ने मेरे घर में घुसने की कोशिश की और गोलियां चलाईं। बीएसएफ के जवानों सहित सुरक्षा बलों ने मुझसे पूछा कि इस स्थिति में क्या किया जाना चाहिए, मैंने उनसे कहा कि भीड़ को कोई नुकसान न पहुंचाएं। हालांकि उन्हें तितर-बितर करने के लिए उन्होंने हवा में गोलियां चलाईं।”
देश-विदेश
कुंदरकी में हार के बाद लखनऊ जा रहे थे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने 35 लोगों को हिरासत में लिया,अखिलेश यादव ने साधा निशाना
सीतापुर: उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के दौरान मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच लखनऊ जा रहे 35 सपा समर्थकों को सीतापुर पुलिस ने संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया है। ये सभी चुनाव में धांधली और वोट डालने से रोकने का दर्द बताने लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने जा रहे थे। वहीं पुलिस ने पांच कारों में सवार इन सभी सपा समर्थकों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया रूटीन चेकिंग का मामला
पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके का है। यहां पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने पुलिस मीडिया सेल पर बयान जारी कर बताया है कि अपराधियों के रोकथाम के लिए प्रत्येक रात सघन अभियान चेकिंग चलाया जाता है। इसी कड़ी में देर रात बैरियर लगाकर करीब पांच गाड़ियों समेत 35 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। एसपी का कहना है कि व्यक्तियों द्वारा गाड़ियों के दस्तावेज और आरसी न दिखा पाने पर सभी को कोतवाली लाकर चालान सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
वहीं कार्यकर्ताओं के रोके जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक्स पर एक पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिये वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसीलिए बीच रास्ते में उनको सीतापुर में उप्र पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया है। हम महामना राष्ट्रपति महोदय, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, माननीय राज्यपाल व देश के सभी समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों से आग्रह करते हैं कि इस मामले का तुंरत संज्ञान लें और ये सुनिश्चित करें कि अपने वोट के अधिकार के लिए जो आवाज़ उठाना चाहते हैं, उनके साथ उप्र की भाजपा सरकार कोई अन्याय या अत्याचार न कर सके।
अधिकारियों ने मिलने से रोका
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिले के कई सपाई शहर कोतवाली पहुंचे। हालांकि उन्हें अधिकारियों ने पकड़े गए कार्यकर्ताओं से मिलने से रोक दिया। सूचना पर कोतवाली पहुंचे राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने पुलिस पर मुलाकात ना कराने के साथ ही उन्हें चाय पानी और नित्यकर्म पर भी रोक लगाने का आरोप लगाया।
खेल
IPL नीलामी के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए अब कितने बजे से खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल मेगा ऑक्शन पर हर क्रिकेट फैंस की नजर है। वह जानना चाहते हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी को कौन सी टीम खरीदती है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध हैं। आईपीएल के ऑक्शन में बदलाव किया गया है, जिसको जानना जरूरी है। हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि डेट, समय व कहां आप इस ऑक्शन को देख सकते हैं।
शेड्यूल में बदलाव का कारण –
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को 3 बजे सऊदी अरब के जेद्दाह में होना था, लेकिन आखिरी समय में इसमें बदलाव किया गया है। अब यह 3 बजकर 30 मिनट शुरू होगा। इस बदलाव का कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रहा टेस्ट मैच है। 22 नवंबर को टेस्ट मैच का पहला दिन ज्यादा लंबा खिच गया था। ऐसे में नीलामी के समय में बदलाव करना पड़ा।
यहां देखें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण –
फैंस आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का प्रसारण देखना चाहते हैं। ऐसे में टीवी पर आप यह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप इसको जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इसमें कुल 577 खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध रहेंगे। इनमें कई बड़े खिलाड़ी हैं। 24 और 25 नवंबर को हर दिन दोपहर 3 बजकर 30 बजे से रात 10 बजकर 30 मिनट तक ऑक्शन चलेगा।
आईपीएल 2025 सीजन की तारीख –
आईपीएल 2025 के सीजन की तारीख को तय कर दिया गया है। 14 मार्च को इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी, जिसका समापन 25 मई 2025 को होगा। इसके बाद आईपीएल 2026 और 2027 की तारीखों की भी घोषणा अभी से ही कर दी गई है। 2026 में आईपीएल की 15 मार्च से शुरूआत होगी, जिसका समापन 31 मई को हो जाएगा। 2027 का आईपीएल 14 मार्च से शुरू होकर 30 मई तक चलेगा।
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ज़िले के 75 आधार ओरेटर्स ने तीन दिवसीय हड़ताल हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- देश-विदेश6 days ago
खतरनाक लेवल पर प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, पूछा- GRAP लागू करने में देरी क्यों?