Connect with us

देश-विदेश

प्राइवेट कंपनियों में ITI और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 500 पदों पर भर्ती

Published

on

SHARE THIS

सरकार के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग (Dept of Tech Edu, Skill Dvlpmt & Employment) ने आईटीआई पास युवाओं के लिए 200 पद और 12वीं पास युवाओं के लिए 300 पद रिक्त होने की सूचना साझा की है। ये रिक्तियों प्राइवेट कंपनियां में हैं जिनके लिए बेरोजगार युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर जारी सरकारी सूचना के अनुसार, ऑटोमोबाइल कंपनी, पीथमपुर में कुल रिक्तियां 200 हैँ। इनके लिए 10वीं के बाद आईटीआई (फिटर, डीजल मोटर मैकेनिक, टर्नर एवं मशीनिस्ट ड्रेड से) पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

वहीं इंटरनेशनल कस्टमर केयर प्रोफेशल (बीपीओ) वाली कंपनियों में 300 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए योग्यता 12वीं पास है।

SHARE THIS

देश-विदेश

मणिपुर में विधायकों के घरों में हुई थी तोड़फोड़ और आगजनी, मामले में 7 और गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

मणिपुर की इंफाल घाटी में 16 नवंबर को विधायकों के आवासों पर हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में 7 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने कुल 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। काकचिंग जिले से शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और अब तक इस मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या 41 तक हो गई है।

“सीसीटीवी के जरिए संदिग्धों की पहचान”

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि 16 नवंबर को प्रदर्शन के दौरान मंत्रियों और विधायकों की संपत्तियों को लूटने में शामिल संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के जरिए संदिग्धों की पहचान की गई और कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “लोकतांत्रिक आंदोलन के नाम पर कुछ गिरोहों ने मंत्रियों और विधायकों के घरों में लूटपाट और आगजनी की। मुझे यह कहते हुए शर्म आती है कि मणिपुर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं।”

मंत्री ने घर की बढ़ाई सुरक्षा

बीते दिनों एक खबर आई थी कि मणिपुर के एक मंत्री ने भीड़ के हमले से बचने के लिए इंफाल पूर्वी जिले में स्थित अपने पैतृक घर के चारों ओर कांटेदार तार की बाड़ और लोहे का जाल तैयार करवाया है। साथ ही सुरक्षाबलों के लिए अस्थायी बकंर की भी व्यवस्था की है। मणिपुर के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एल. सुसिंद्रो मेइती के खुरई स्थित पैतृक घर पर 16 नवंबर को भीड़ ने हमला कर दिया था। मंत्री ने बताया कि पिछले साल 3 मई को हुए हमले के बाद से तीसरी बार 16 नवंबर को उनकी संपत्तियों पर हमला किया गया।

गुस्साई भीड़ ने 16 नवंबर को कई विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की थी। इस घटना का जिक्र करते हुए सुसिंद्रो ने बताया, “मैं उस दिन घर में मौजूद नहीं था। दोपहर के वक्त बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष आए और मेरे परिवार के सदस्यों ने उनसे बात की जिसके बाद वे चले गए।” मंत्री ने बताया, ‘‘शाम को करीब 6:30 बजे करीब 3,000 लोगों ने मेरे घर में घुसने की कोशिश की और गोलियां चलाईं। बीएसएफ के जवानों सहित सुरक्षा बलों ने मुझसे पूछा कि इस स्थिति में क्या किया जाना चाहिए, मैंने उनसे कहा कि भीड़ को कोई नुकसान न पहुंचाएं। हालांकि उन्हें तितर-बितर करने के लिए उन्होंने हवा में गोलियां चलाईं।”

SHARE THIS
Continue Reading

देश-विदेश

कुंदरकी में हार के बाद लखनऊ जा रहे थे सपा कार्यकर्ता, पुलिस ने 35 लोगों को हिरासत में लिया,अखिलेश यादव ने साधा निशाना

Published

on

SHARE THIS

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव के दौरान मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच लखनऊ जा रहे 35 सपा समर्थकों को सीतापुर पुलिस ने संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया है। ये सभी चुनाव में धांधली और वोट डालने से रोकने का दर्द बताने लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने जा रहे थे। वहीं पुलिस ने पांच कारों में सवार इन सभी सपा समर्थकों को हिरासत में लिया।

पुलिस ने बताया रूटीन चेकिंग का मामला

पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके का है। यहां पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने पुलिस मीडिया सेल पर बयान जारी कर बताया है कि अपराधियों के रोकथाम के लिए प्रत्येक रात सघन अभियान चेकिंग चलाया जाता है। इसी कड़ी में देर रात बैरियर लगाकर करीब पांच गाड़ियों समेत 35 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। एसपी का कहना है कि व्यक्तियों द्वारा गाड़ियों के दस्तावेज और आरसी न दिखा पाने पर सभी को कोतवाली लाकर चालान सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

वहीं कार्यकर्ताओं के रोके जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक्स पर एक पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिये वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहां स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसीलिए बीच रास्ते में उनको सीतापुर में उप्र पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया है। हम महामना राष्ट्रपति महोदय, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव आयोग, मानवाधिकार आयोग, माननीय राज्यपाल व देश के सभी समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों से आग्रह करते हैं कि इस मामले का तुंरत संज्ञान लें और ये सुनिश्चित करें कि अपने वोट के अधिकार के लिए जो आवाज़ उठाना चाहते हैं, उनके साथ उप्र की भाजपा सरकार कोई अन्याय या अत्याचार न कर सके।

अधिकारियों ने मिलने से रोका

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिले के कई सपाई शहर कोतवाली पहुंचे। हालांकि उन्हें अधिकारियों ने पकड़े गए कार्यकर्ताओं से मिलने से रोक दिया। सूचना पर कोतवाली पहुंचे राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने पुलिस पर मुलाकात ना कराने के साथ ही उन्हें चाय पानी और नित्यकर्म पर भी रोक लगाने का आरोप लगाया।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

IPL नीलामी के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए अब कितने बजे से खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Published

on

SHARE THIS

 आईपीएल मेगा ऑक्शन पर हर क्रिकेट फैंस की नजर है। वह जानना चाहते हैं कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी को कौन सी टीम खरीदती है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध हैं। आईपीएल के ऑक्शन में बदलाव किया गया है, जिसको जानना जरूरी है। हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि डेट, समय व कहां आप इस ऑक्शन को देख सकते हैं।

शेड्यूल में बदलाव का कारण – 

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को 3 बजे सऊदी अरब के जेद्दाह में होना था, लेकिन आखिरी समय में इसमें बदलाव किया गया है। अब यह 3 बजकर 30 मिनट शुरू होगा। इस बदलाव का कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रहा टेस्ट मैच है। 22 नवंबर को टेस्ट मैच का पहला दिन ज्यादा लंबा खिच गया था। ऐसे में नीलामी के समय में बदलाव करना पड़ा।

यहां देखें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण –

फैंस आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का प्रसारण देखना चाहते हैं। ऐसे में टीवी पर आप यह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप इसको जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। इसमें कुल 577 खिलाड़ी नीलामी के उपलब्ध रहेंगे। इनमें कई बड़े खिलाड़ी हैं। 24 और 25 नवंबर को हर दिन दोपहर 3 बजकर 30 बजे से रात 10 बजकर 30 मिनट तक ऑक्शन चलेगा।

आईपीएल 2025 सीजन की तारीख – 

आईपीएल 2025 के सीजन की तारीख को तय कर दिया गया है। 14 मार्च को इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी, जिसका समापन 25 मई 2025 को होगा। इसके बाद आईपीएल 2026 और 2027 की तारीखों की भी घोषणा अभी से ही कर दी गई है। 2026 में आईपीएल की 15 मार्च से शुरूआत होगी, जिसका समापन 31 मई को हो जाएगा। 2027 का आईपीएल 14 मार्च से शुरू होकर 30 मई तक चलेगा।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending