Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*भाजपा का सवाल: मंत्रियों के बीच मुठभेड़ के हालात कहीं नूराकुश्ती तो नही?*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने धान खरीदी की समय-सीमा को लेकर प्रदेश सरकार के ही मंत्रियों के अलग-अलग सुरों पर कटाक्ष किया है। भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समय-सीमा बढ़ाने की बात कहने के बावजूद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा समय-सीमा नहीं बढ़ाने के एलान और अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा समय-सीमा बढ़ाने की मांग से साफ है कि प्रदेश सरकार अनियोजित नीति-कार्यक्रमों और राजनीतिक नेतृत्व की दिशाहीनता के अभिशाप से ग्रस्त हो चली है और सरकार की कुनीतियों व दिशाहीनता ने प्रदेश के लाखों किसानों को जलील कर रखा है।
प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारी यह आशंका हर मौके पर पुष्ट हुई है कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ छल-कपट करने पर आमादा है। एक माह की देर से धान खरीदी शुरू करके ही प्रदेश सरकार ने यह मंशा जाहिर कर दी थी कि वह प्रदेश के सभी किसानों का पूरा धान नहीं खरीदेगी। इसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपनी बदनीयती का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ने की सियासी नौटंकी भी रची और फिर 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदने के अपने वादे से ही प्रदेश सरकार मुकर गई। धान खरीदी से बचने के लिए खेती के लाखों एकड़ रकबे को घटाने तक का कृत्य इस सरकार ने किया। किसानों को रोज-रोज नए नियमों में उलझाया और फिर धान की लिमिट तय करके खरीदी की रफ्तार को प्रभावित किया। खरीदी केन्द्रों से धान के उठाव के इंतजाम नहीं होने के कारण भी किसान अपना धान बेचने के लिए मोहताज रहे।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि अब जब प्रदेश सरकार का यह जिम्मा है कि अपने वादे के मुताबिक हर किसान का धान खरीदे तो वह किसानों की अनदेखी कर समय-सीमा बढ़ाने पर भी सियासी नौटंकियों को बढ़ावा दे रही है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल बजाय इधर-उधर की बातों में वक्त जाया करने के, प्रदेश के किसानों की दिक्कतों पर संजीदा हों। पंचायत चुनाव के दौरान किसानों को मियाद बढ़ाने के दिए गए भरोसे को तो वे कायम रखें और यह साफ करें कि मुख्यमंत्री का दिया भरोसा कायम रहेगा या खाद्य मंत्री का मियाद नहीं बढ़ाने का एलान? प्रदेश सरकार अपनी दिशाहीनता से उबरे और किसानों के हित में निर्णय लेकर धान खरीदी की मियाद 15 मार्च तक बढ़ाए और मंत्रियों के बयानों की फिजूल की सियासी नौटंकियां खेलने से बाज आए। श्री कौशिक ने कहा कि मंत्रिमंडल सामूहिक जिम्मेदारी के आधार पर चलता है। कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के बीच मुठभेड़ की स्थिति से लोग पसोपेश में है और यह आशंका बढ़ रही है कि इस तरह की नूराकुश्ती कर वास्तविक विषयों से लोगों का ध्यान भटकाने की साजिश भी रची जा रही हो गी। उन्होंने ऐसे तमाम नाटक छोड़कर वादे के मुताबिक किसानों का धान खरीदने की चेतावनी दी है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को मिली बड़ी राहत, जिस मामले में जाना पड़ा था जेल अब उसी मामले में कोर्ट ने किया दोषमुक्त

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  डिप्टी सीएम विजय को एक बड़े मामले में जीत मिली है. 2021 में तत्कालीन खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम ने विजय शर्मा और कैलाश चंद्रवंशी गरीबों का राशन कार्ड बनवाने गए थे. उसी दौरान खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम ने जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाकर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. विजय शर्मा और कैलाश चंद्रवंशी पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस ठोका गया था. जिसमें विजय शर्मा जेल भी गए थे. गुरुवार को जिला न्यायालय में फैसला सुनाया. जिसमें दोनों को दोषमुक्त किया गया है.

जिला न्यायालय में अंतरिम सुनवाई के दौरान जिला सत्र न्यायाधीश सत्यभामा अजय दुबे ने फैसला सुनाते हुए विजय शर्मा को दोषमुक्त करार दिया. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि तत्कालीन मंत्री मोहम्मद अकबर की शह पर हम पर फर्जी एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. आज सच सबके सामने आ गया है. उस दौरान मोहम्मद अकबर लोगों की आवाज दबाने के लिए फर्जी एक्ट लगवाकर कारवाई कराने का काम करते थे.

विजय शर्मा ने कहा कि हमने किसानों और गरीबों की आवाज उठाई थी. जिसके बदले एक अधिकारी के मार्फत फर्जी एट्रोसिटी एक्ट लगवाया गया. जबकि उस अधिकारी के पास राशन कार्ड की समस्याएं लेकर हम पहुंचे थे. जिसकी वीडियो भी हमारे पास उपलब्ध है. लेकिन आज हम इस मामले में दोषमुक्त हुए हैं. जिसके लिए सम्माननीय न्यायालय को धन्यवाद देता हूं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

भाजपा प्रकोष्ठों के बैठक में शामिल हुए विधायक राजेश मूणत

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर/ग्रामीण सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की महत्वपूर्ण बैठक में सम्मिलित हुआ। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने का समय बाकी है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने अपने बड़े नेताओ को मैदान में उतारने की योजना पर काम शुरू कर चुकी है अलग अलग लोकसभा के समीकरण के हिसाब से कार्ययोजना बनाई जा रही है इसके लिए पार्टी लोकसभा को क्लस्टर में बांट कर बड़े नेताओ को क्लस्टर की जिम्मेदारी देकर क्रियान्वयन कर रही है छत्तीसगढ़ के दृष्टिकोण से 3 क्लस्टर बनाए गए हैं।

जिसमे रायपुर क्षेत्र की आवश्यक बैठक आज लोकसभा चुनाव कार्यालय में क्लस्टर प्रभारी राजेश मूणत के नेतृत्व में संपन्न हुई क्लस्टर प्रभारी विधायक राजेश मूणत ने आज बैठक में कहा हमे लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा छत्तीसगढ़ भाजपा को जो भी निर्देश और कार्य योजनाएं मिलेंगी उसका पालन प्रदेश भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अक्षरसह करेगा हम सभी को एकजुट होकर पार्टी की सबसे सूक्ष्म इकाई बूथ तक ऐसा समायोजन स्थापित करना है।

बूथ से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सभी संवाद पारदर्शी बने रहे और क्लस्टर प्रभारियों का मुख्य कार्य यही पारदर्शी संवाद स्थापित करना है हमे जितनी भी जिम्मेदारियां शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त होंगी उन्हे बूथ तक पहुंचाना और उन पर क्रियान्वयन करवाना उदाहरणतः नव-मतदाता सम्मेलन, गांव चलो घर घर चलो अभियान, मीडिया, सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग हमे पार्टी ज्वाइनिंग का अभियान चलाना है महिला समूहों और गैर राजनीतिक संस्थाओं का भी एक अभियान चलाना है, गांव चलो घर घर चलो अभियान जिसका शुभारंभ हो चुका है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

आचार संहिता में बड़ी करवाई, 25 करोड़ नकद किया जब्त

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के परिपालन में राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दलों द्वारा सघन जांच की कार्यवाही लगातार जारी है। राज्य में लोकसभा आम निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से अब तक 25 करोड़ 8 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान 28 मार्च तक 5 करोड़ 28 लाख रुपए की नगद धन राशि जब्त की गई हैं। इस दौरान 17311 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 41 लाख रुपए है। सघन जाँच अभियान के दौरान एक करोड़ 48 लाख रुपए कीमत के 784 किलोग्राम मादक पदार्थ तथा 94 लाख रुपए कीमत के 23 किलोग्राम कीमती आभूषण भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त 16 लाख 96 हजार रुपए कीमत की अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending