Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*महापौर एजाज ने दलदल सिवनी डबरी पारा का किया भ्रमण , शुध्द पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिये निर्देश*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर । नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने जोन 2 जलविभाग के अधिकारियों को जोन के तहत आने वाले कुशाभाउ ठाकरे वार्ड के दलदल सिवनी क्षेत्र के डबरी पारा में पीलिया की शिकायतें आने के बाद वहां की वयवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन सघन भ्रमण करते हुए सभी पाईप लाईनों का सर्वे करवाकर नाली के भीतर के पाईपों का तत्काल ऊपर उठाने एवं नागरिकों को शत प्रतिशत रुप से सुरक्षित एवं शुध्द पेयजल प्रदाय सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये महापौर श्री ढेबर ने नागरिकों द्वारा डबरी पारा में पानी का कम प्रेशर आने की शिकायत स्थल पर करने पर जोन 2 कमिश्नर नेतराम चंद्राकर, जोन कार्यपालन अभियंता हरेन्द्र साहू जोन जल विभाग प्रभारी अभियंता इंद्र कुमार चंद्राकर को तत्काल पर्याप्त मात्रा में प्रेशर के साथ शुध्द पेयजल आपूर्ति करने 6 इंची पाईप लाईन बिछाना अविलंब स्वीकृति लेकर पहली प्राथमिकता बनाकर जनहित में सुनिश्चित करने के स्थल पर निर्देश दिये ।महापौर श्री ढेबर ने पार्षद श्रीमती सुशीला धीवर ,रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि पंकज शर्मा ,पूर्व पार्षद माधो साहू , सहित नागरिकों की उपस्थिति में दलदल सिवनी के डबरी पारा एवं आसपास के क्षेत्र का सघन भ्रमण कर जनशिकायतों का प्रत्यक्ष देखा एवं नागरिकों से चर्चा करते हुए तत्काल आवश्यक व्यवस्था सुधार के लिये जनहित मेंजोन कमिश्नर व जोन कार्यालय अभियंता को स्थल पर निर्देशित किया । महापौर के निर्देश पर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग से 20 सफाई कामगारों ने दलदल सिवनी डबरी पारा की सभी नालियों की तले तक पूर्ण सघन सफाई जोन 2 स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की उपस्थिति में करवायी । इस दौरान लगभग 3 डम्पर गंदगी व कचरा डबरी पारा की गलियों की नालियों से बाहर निकला । जिसका तत्काल परिवहन करवाया गया इस दौरान वहां एक घर में संचालित निजी डेयरी के संचालक से लगभग 3 डम्पर गोबर खाद जप्त कर परिवहन करवायी गई एवं उन्हें स्वच्छता कायम कर निरंतरता बनाये रखने कड़ी हिदायत दी गई । अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जोन 2
अधिकारियों ने उन्हें दी । महापौर श्री ढेबर के निर्देश पर जोन 2 स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड में चलने वाले घर घर कचरा कलेक्षन करने वाले सफाई वाहनों का सदुपयोग कर आज से दल दल सिवनी डबरी पारा में प्रारंभ एवं आगनबाड़ी केन्द्र में जारी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की जानकारी सार्वजनिक मुनादी करके नागरिकों को दी गई नागरिकों ने आंगनबाड़ी केन्द्र एवं डबरी पारा में बड़ी संख्या में पहुंचकर शासकीय चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं चिकित्सकीय परामर्श व आवश्यक दवाएं प्राप्त की महापौर श्री ढेबर ने जोन कमिश्नर को निर्देषित किया कि कोई भी घर व नागरिक स्वास्थ्य परीक्षण की जन सुविधा से वंचित न रहने पाये एवं जनजागरुकता व मॉनिटरिंग सहित सजगता से पूरी तरह स्वास्थ्य युक्त वातावरण कायम हो ऐसा मॉनिटरिंग कर जोन 2 अमले सहित सुनिश्चित किया जाये ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

कोरबा में निश्चित ही कमल खिलेगा : ओपी चौधरी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  मंत्री ओपी चौधरी ने कोरबा में चुनाव प्रचार किया। x पोस्ट में चुनावी दौरे की जानकारी देते मंत्री चौधरी ने बताया कि कोरबा प्रवास के दौरान भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सरोज दीदी व कार्यकर्ताओं से मिलना हुआ और चुनावी तैयारियों को लेकर संवाद हुआ। कोरबा क्षेत्र में जनता के अपार समर्थन और पीएम मोदी के नेतृत्व पर अड़िग विश्वास को देखकर मैं आश्वस्त हूँ कि इस बार कोरबा में निश्चित ही कमल खिलेगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

पुलिस खबरी के शक में मर्डर, नक्सलियों ने सड़क पर फेंकी लाश

Published

on

SHARE THIS

राजनांदगांव :  महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक आदिवासी युवक की मुखबिरी के शक में हत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार तडक़े युवक का शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिला। नक्सलियों ने युवक की गला दबाकर हत्या की है। मिली जानकारी के मुताबिक भामरागढ़-आलापल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग में ताडग़ांव से लगभग 7 किमी दूर अशोक तलांडे नामक आदिवासी युवक का शव मिला। मौके पर नक्सल पर्चा भी फेंका गया है। बताया गया है कि अशोक दामरंचा का रहने वाला था।

वह पिछले कुछ दिनों से ताडग़ांव में रह रहा था। पुलिस खबरी के आरोप में नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी। पेरमिली एरिया कमेटी द्वारा फेंके गए पर्चे में ग्रामीणों को पुलिस से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। मुखबिरी करने वालों का हश्र को लेकर भी नक्सलियों ने चेताया है। इस संबंध में नक्सल डीआईजी अंकित गोयल ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि नक्सलियों द्वारा हत्या की गई है। घटना की जांच की जा रही है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

देवेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कांग्रेस नेता ने तोड़ा अनशन

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर :  बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट की मांग करते हुए दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक ने शुक्रवार को अपना अनशन खत्म कर दिया. पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र यादव के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक बीते दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे. कांग्रेस पार्टी ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने आज कौशिक को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.

इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि अपनी मांगों का सम्मान है. शीर्ष नेतृत्व के बीच उनकी मांग को रखा जाएगा. बता दें कि कांग्रेस ने बिलासपुर लोकसभा सीट से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है। जिससे नाराज बोदरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक 2 दिन पहले कांग्रेस भवन के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending