Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे अमरकंटक, नर्मदा मंदिर में की पूजा-अर्चना*

Published

on

SHARE THIS

पेण्ड्रा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अमरकंटक प्रवास के दौरान नर्मदा मंदिर में पूजा-अर्चना की, वहीं नए जिले में टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ावा देने की बात कही । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अल्प प्रवास में हेलीकाप्टर से पेण्ड्रा पहुंचे. अमरकंटक रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ का बजट के लिए बढ़ाया गया है. छत्तीसगढ़ की सीमा में आने वाले अमरकंटक पर्यटन क्षेत्र का विकास किया जाएगा. मुख्यमंत्री के अल्प दौरे पर उनके साथ उनके सलाहकार विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग और प्रदीप शर्मा साथ हैं.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

ED ने अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को लिया हिरासत में

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा गुरुवार को ईडी की टीम ने हिरासत में ले लिया है। दोनों को ईडी की टीम ने ACB-EOW के ऑफिस के पास से हिरासत में लिया है। बता दें कि आबकारी मामले में हुई फ्रेश FIR में अनिल और यश टुटेजा का नाम शामिल है।

दरअसल, IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा गुरुवार को आबकारी मामले में अपना बयान दर्ज करवाने ACB-EOW के ऑफिस पहुंचे थे। ईडी की टीम भी यहां पहुंची हुई थी। बाहर आते ही दोनों को ईडी की टीम ने पकड़ लिया। बता दें कि EOW की टीम कड़ी दर कड़ी शराब घोटाले की जांच कर रही है। वही आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी और अरुणपति त्रिपाठी को 25 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रखा गया है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का प्रशिक्षण संपन्न

Published

on

SHARE THIS

 

मनेंद्रगढ़ :  आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का प्रशिक्षण जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर शैलेन्द्र कुमार मिश्रा एवं मीनहाज अंसारी के द्वारा समिति के कार्य एवं उत्तरदायित्व को विस्तार से बताया गया। यह समिति प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, पैड न्यूज का बारीकी से निगरानी करेगी, जिसका उल्लंघन होने पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से अभ्यर्थी को नोटिस दिलवायेगी। इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में आने वाले राजनीतिक विज्ञापन के लिए अभ्यर्थी को एमसीएमसी कमेटी से अनुमति प्राप्त करनी होगी। अनुमति मिलने के बाद ही ये राजनीतिक विज्ञापन इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में प्रकाशित किये जायेंगे। मतदान दिवस के 1 दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में आने वाले राजनीतिक विज्ञापन के लिए इस समिति से पूर्व प्रमाणन किया जाना आवश्यक होगा। यह समिति टेलीविजन चैनल, केबल नेटवर्क, सिनेमाघर, ई-समाचार पत्र, रेडियो, निजी एफएम सहित, सोशल प्लेटफार्म पर किये जाने वाले विज्ञापन, फेसबुक, व्हाट्सएप,एसएमएस, यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन का बारीकी से मॉनिटरिंग करेगी। पैड न्यूज और फेक न्यूज पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। मतदान के 48 घंटे पूर्व बल्क एसएमएस प्रतिबंधित रहेगा। उक्त प्रशिक्षण में जिला स्तरीय एमसीएमसी टीम के सभी प्रभारी अधिकारी, सहायक कर्मचारी सदस्य उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

एसईसीएल झगराखांड कालरी में प्रथम पाली में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान की दिलाई गई शपथ

Published

on

SHARE THIS

स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रलोभन से दूर मतदान करने को तैयार है मजदूर

मनेन्द्रगढ़  : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिकारी नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिले के समीपवर्ती कोयलांचल क्षेत्र एसईसीएल हसहदेव क्षेत्र के झगराखांड उपक्षेत्र के खोंगापानी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तरूण कुमार एक्का नगर पंचायत खोंगापानी के द्वारा नजदीकी कोयलांचल क्षेत्र की कोयला खदान परिसर में पहुंच कर प्रथम पाली में कार्यरत कालरी कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत कोयलांचल क्षेत्र खोंगापानी में कालरी श्रमिकों के कार्य स्थल पर ही मतदान करने की शपथ दिलाई गई और मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और स्लोगन-नारे के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मतदाताओं को जागरूकता अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरक सन्देश दिया गया। देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पूर्ण आस्था रखते हुए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र एवं भाषा से भेदभाव किये बगैर तथा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गयी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending