Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत चिन्हांकित हितग्राहियों को आज से वितरित किया जा रहा सूखा खाद्य पदार्थ ,नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर

Published

on

SHARE THIS

ललित साहू धमतरी, 03 अप्रैल 2020/ शासन के निर्देश अनुसार मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत चिन्हांकित हितग्राहियों को अगले 21 दिन के लिए पौष्टिक आहार के रूप में सूखा खाद्य पदार्थ का पैकेट वितरण करने का कार्य आज से जिले में शुरू हो गया है। जिले के चिन्हांकित हितग्राहियों के घर सूखा खाद्य पदार्थ का वितरण मीनू अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन के मद्देनजर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर सूखा खाद्य पदार्थ वितरण के समय स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का पालन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग एम.डी. नायक ने बताया कि शिशुवती माताओं के लिए चावल 120 ग्राम, गेहूं (आटा) 50 ग्राम, दाल 25 ग्राम, सोयाबीन बड़ी 40 ग्राम और गूड 25 ग्राम़, मुंगफल्ली, फूटा चना, रागी एवं सोंठ से बना लड्डू 25 ग्राम प्रतिदिन के मान से 21 दिन के लिए वितरित किया जा रहा है। इसी तरह 06 माह से 03 साल तक के हितग्राही बच्चों के लिए चावल 30 ग्राम, गेहूं (आटा) 25 ग्राम, दाल 20 ग्राम, सोयाबीन बड़ी 25 ग्राम और गूड़, मूंगफल्ली, फूटा चना युक्त लड्डू 25 ग्राम प्रतिदिन के मान से 21 दिनों के लिए वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा 03 से 06 साल के बच्चों एवं गर्भवती माताओं के लिए सोयाबीन बड़ी 60 ग्राम प्रतिदिन के मान से 21 दिन के लिए वितरित किया जा रहा है। आज धमतरी शहर के विभिन्न वार्डों, धमतरी ग्रामीण सहित नगरी, कुरूद एवं मगरलोड के चिन्हांकित हितग्राहियों को सूखा खाद्य पदार्थ वितरित किया गया। इस कार्य में विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटे साहू समाज के पदाधिकारीगण

Published

on

SHARE THIS

संवाददाता अमनपथ,राजूनाथ जोगी नगरी : तहसील साहू समाज नगरी सिहावा का वार्षिक महा अधिवेशन परसापानी परिक्षेत्र के ग्राम डोंगरडुला में 31 मार्च दिन रविवार को संपन्न होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय इस महासभा में शामिल होंगे और
वार्षिक महासभा के इस कार्यक्रम में तहसील साहू समाज नगरी सिहावा से नौ परिक्षेत्र के सभी समाजिक बंधु उपस्थित होंगे। जिसके रूपरेखा और कार्यभार सभी पदाधिकारी को अपने अपने कार्य को सोपा गया है कार्यक्रम के शुभारंभ में कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात कार्यक्रम को शुभारंभ किया जाएगा,आयोजन की तैयारी में तहसील साहू समाज नगरी कार्यकारिणी और फरसपानी के पदाधिकारीगण मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटे हुए हैं जिसमें मुख्य रूप से के अध्यक्ष पुनीत राम साहू, सचिव सुभाषचंद्र साहू, उपाध्यक्ष अनराज साहू, कौशल देवी साहू कोषाध्यक्ष सखाराम साहू, सहसचिव पेमन साहू, लवकुमार साहू, संरक्षक सहदेव राम साहू, अंकेक्षक टिकेश्वर साहू काजू राम साहू बलदेव राम साहू पेमन साहू जयकृष्ण साहू, रघुवीर साहू, मिडिया प्रभारी नारद साहू, मनी राम साहू,सुरेश साहू, प्रदीप साहू,लालसिंह साहू,मनहरण साहू, जन्मजय साहू वीर कुमार साहू लेखराम साहू संचालक मंडल अध्यक्ष बृजलाल सार्वा, सचिव भरत लाल साहू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश्वरी साहू उपाध्यक्ष सुलोचना साहू सचिव कमलाबाई साहू वरुण किरण साहू चुम्मन लाल साहू नेम सिंह साहू सहित समाजिक युवक जूटे हुए हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

हमने 3 दिवाली मनाई और 2 होली भी मनाएंगे : राजू कुरैशी

Published

on

SHARE THIS

 

अम्बागढ़ चौकी :  छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा की सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. पहला चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को और दूसरा चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी और तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होंगी भारतीय जनता पार्टी ने सांसद संतोष पांडे को दूसरी बार चुनावी रण में उतारे है. राजनादगाव लोकसभा सीट से संतोष पांडे का मुकाबल कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व CM भूपेश बघेल से हैं.

बीजेपी छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर बड़े अंतर से जीत का दावा कर रही राजनादगाव लोकसभा से संतोष पांडे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस नामांकन को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक बनाए जाने का संकल्प लिया है.

छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर जीत का संकल्प

ज़िला मोहला, मानपुर, अम्बागढ़ चौकी, भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा जिलाध्यक्ष रियाजुद्दीन (राजू) कुरैशी होली सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान प्रेस वार्ता से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवार भाव से रहने वाली पार्टी है. हम परिवार के सदस्यों ने मिलकर आज होली का स्नेह मिलन का नमो रंग उत्सव मनाया है. राजू कुरैशी ने कहा कि इस मौके पर बीजेपी के परिवार जनों ने मिलकर संकल्प लिया है कि छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और हम भी राजनादगाव लोकसभा से जीत हासिल करेंगे.

‘इस साल हम दो होली मनाएंगे…’
जिलाध्यक्ष राजू कुरैशी ने कहा कि पिछला साल और यह साल हमारे लिए बहुत खास है. उन्होंने कहा, “हमने तीन दिवाली मनाई थी. पहली दिवाली जब पूरी दुनिया में दीपावली का त्योहार मनाया गया. दूसरी दीपावली जब राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनी थी और तीसरी दीपावली 22 जनवरी को जब भगवान श्री रामलाल अपने घर मे बिराजे थे.

लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए राजू कुरैशी ने कहा कि अबकी बार हम सौभाग्यशाली हैं, हमें दो होली मनाने का भी मौका मिलेगा. एक होली हमने अभी मनाई है और दूसरी होली हम 4 जून को मनाएंगे, जब पूरा देश भगवा मय और केसरिया मय हो जाएगा. उस दिन हम उत्साह के साथ एक बार फिर होली मनाएंगे.

‘ऐतिहासिक नामांकन रैली से हो जाएगी जीत’तय
होली समय मिलन के आयोजन मे राजू कुरैशी ने कहा नामांकन की ऐसी रैली होगी, जिसे देखकर कांग्रेस के लोगों को नींद नहीं आएगी. इस ऐतिहासिक रैली के साथ ही हमारी जीत हो जाएगी.

राजू कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की शब्दावली में खीज नजर आ रही है. साल 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब 2023 में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हर विधानसभा में 76 बैठकें की थीं और 128 से ज्यादा बैठकें अपने घर में की, लेकिन जनता ने उनको स्वीकार नहीं किया.और वो विधानसभा बुरी तरह हारे और राजनादगाव लोकसभा की जनता सब जानती है कोन लायक है कोन नहीं भाजपा के संतोष पांडे यहां के जनता के दिलो मे राज करते है जनता की पहली और आखरी पसंद संतोष पांडे है राजनादगाव लोकसभा की मतदाता बाहरी प्रत्याशी और जो महादेव सत्ता ऐप से जुडा वैसे प्रत्याशी को सबक सिखाएगी और जैसे विधानसभा मे हार का मुँह दिखाई थी वैसे ही लोकसभा मे भूपेश बघेल को हार का मुँह दिखाएगी

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कांग्रेस के जनपद सदस्य, सरपंच और पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन

Published

on

SHARE THIS

बालोद :  लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। सभी पार्टियां 2024 चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं, जैसै-जैसे मतदान के दिन दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दल-बदल का सिलसला और भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है, कि कांकेर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले जिला बालोद के डौंडीलोहारा से लगभग 1500 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया है।

जानकारी मिली है, कि संजय बैस, जनपद सदस्य, डौंडी समेत कई और जनपद सदस्य, सरपंच, पार्षदों ने भाजपा प्रवेश किया है। बता दें कि आज से लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है, जिसकी आखिरी तिथि 4 अप्रैल है। बता दें कि कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं, बीजेपी ने भोजराज नाग को मैदान पर उतारा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending